Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »रूह को ठंडक तो वहीं युवाओं की डेटिंग के लिए भी परफेक्ट है मुंबई का मॉनसून

रूह को ठंडक तो वहीं युवाओं की डेटिंग के लिए भी परफेक्ट है मुंबई का मॉनसून

By Syedbelal

बारिश और बूंदें किसे नहीं पसंद होंगी। बारिश में भीगने का अपना एक अलग ही मज़ा है जिसकी कल्पना शब्दों में नहीं की जा सकती। बात बारिश और मॉनसून पर हो और ऐसे में हम भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई का ज़िक्र का करें तो फिर कुछ हद तक बात अधूरी रह जाती है। आज बारिश की पहली बूँद मुंबई के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

<span style= चाहे हनीमून हो या फिर बॉस के साथ मीटिंग, परफेक्ट हैं नैनीताल के ये बेस्ट होटल" title=" चाहे हनीमून हो या फिर बॉस के साथ मीटिंग, परफेक्ट हैं नैनीताल के ये बेस्ट होटल" loading="lazy" width="100" height="56" /> चाहे हनीमून हो या फिर बॉस के साथ मीटिंग, परफेक्ट हैं नैनीताल के ये बेस्ट होटल

एक बेहद व्यस्त शहर होने के बावजूद यहां लोग बरसिश को एन्जॉय करना जानते हैं। ज्ञात हो कि बारिश के दिनों में आपको मुंबई में अच्छी खासी चहल पहल देखने को मिलेगी। यहां जहां आपको एक तरफ बारिश का आनंद लेते हुए और भुट्टा और पॉपकॉर्न खाते हुए बुज़ुर्ग़ महिलाऐं और नौकरीपेशा लोग दिखेंगे तो वहीँ दूसरी तरफ बिना किसी फ़िक्र के एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले घूमते हुए कपल्स भी दिखेंगे। Read : लव मेकिंग सिखाती हैं इरोटिका से लिप्त खजुराहो की ये मूर्तियां

मुंबई ख्वाबों का शहर है और जब इस ख्वाबों के शहर पर बारिश की बूंदें गिरती हैं तो इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है। तो अब देर किस बात की आइये आपको बताते हैं कि मुंबई में बारिश और मॉनसून का मज़ा लेने के लिए आप कहां कहां जा सकते हैं।

बैंडस्टैंड

बैंडस्टैंड

समुद्र के सामने का एक अन्य पर्यटन स्थल बैंडस्टैंड है जहाँ कुछ कॉफीशॉप, पूर्ण रूप से प्रकाशित घूमने का स्थान, मुंबई की पारंपरिक कटिंग चाय आदि उपलब्ध हैं। बैंड स्टैंड से कुछ ही दूरी पर कुछ प्रसिद्द बॉलीवुड हस्तियों के घर हैं जैसे शाहरुख खान का मन्नत और गैलेक्सी टावर में सलमान खान का घर। बैंड स्टैंड को मुंबई का लवर्स पॉइंट भी कहा जाता है क्योंकि कॉलेज और स्कूल जाने वाले विद्यार्थी अपनी क्लास छोड़कर बड़ी संख्या में यहाँ आते हैं और मुंबई का सही रूप प्रदर्शित करते हैं।

गेटवे ऑफ इंडिया

गेटवे ऑफ इंडिया

मुंबई के कोलाबा में स्थित गेटवे ऑफ इंडिया वास्तुशिल्प का चमत्कार है और इसकी ऊँचाई लगभग आठ मंजिल के बराबर है। वास्तुकला के हिंदू और मुस्लिम दोनों प्रकारों को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण सन 1911 में राजा की यात्रा के स्मरण निमित्त किया गया। पृष्ठभूमि में गेटवे ऑफ इंडिया के साथ आपकी एक फोटो खिंचवाएँ बिना मुंबई की यात्रा अधूरी है। गेटवे ऑफ इंडिया खरीददारों के स्वर्ग कॉज़वे और दक्षिण मुंबई के कुछ प्रसिद्द रेस्टारेंट जैसे बड़े मियाँ, कैफ़े मोंदेगर और प्रसिद्द कैफ़े लियोपोल्ड के निकट है।

हाजी अली मस्ज़िद

हाजी अली मस्ज़िद

मुंबई के वर्ली सी फ़ेस में स्थित हाजी अली मस्जिद का एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है। यह मस्ज़िद समुद्र के बीच एक चट्टान पर स्थित है और यह एक लंबे कृत्रिम घाट के माध्यमसे तट से जुड़ी हुई है जिस पर से तीर्थ यात्रियों की भीड़ दरगाह की ओर जाती आती है।हमारा सुझाव है कि किसी भी धर्म, जाति या मूल का व्यक्ति अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार हाजी अली दरगाह का अनुभव अवश्य है।

जुहू बीच

जुहू बीच

सभी समुद्र तट प्रेमियों के लिये जुहू बीच सुलभ है और पूरे समय जीवन से भरा हुआ होता है। बांद्रा से लगभग 30 मिनिट की दूरी पर स्थित यह बीच मुंबई के प्रसिद्द व्यंजनों जैसे भेलपुरी, पानीपुरी, तथा सैंडविच का मज़ा लेने के लिये उपयुक्त स्थल है। आईस पॉप्सिकल्स जिन्हें गोला भी कहा जाता है, पर्यटकों के लिये एक प्रमुख आकर्षण है। चौबीसों घंटे जीवन रक्षकों और पुलिस की उपस्थिति के कारण जुहू बीच सुरक्षित है। शाम को यहाँ अनेक पर्यटक और निवासी सूर्यास्त देखने के लिये आते हैं।

मरीन ड्राईव

मरीन ड्राईव

मरीन ड्राईव पर टहलते हुए आप विश्व प्रसिद्द चौपाटी तक जा सकते हैं जहाँ आप मुंबई के स्ट्रीट फ़ूड ( सड़क के किनारे लगे हुए खाने के स्टॉल) जैसे भेलपुरी, पानीपुरी, सैंडविच और फालूदा का आनंद उठा सकते हैं। मरीन ड्राईव में कुछ महँगे ब्रांड की दुकानें और अद्वितीय हथकरघा दुकानें हैं। यहाँ शाम के समय आईये जब रोशनी समुद्र की प्राकृतिक सुंदरता को ढँक देती है। रात के समय मरीन ड्राईव से मुंबई के क्षितिज को देखना अविस्मरणीय है।

वरली सी फेस

वरली सी फेस

जैसे मुंबई दक्षिण में मरीन ड्राईव है वैसे सेंट्रल मुंबई में वरली सी फेस एक बेहद आकर्षक जगह है। बारिश के दिनों में इस स्थान की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां एक तरफ जहां आप चहल कदमी करते हुए आराम से टहल सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ पॉपकॉर्न खाते हुए कहीं बैठकर शोर मचाती हुई लहरों का आनंद भी ले सकते हैं ।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X