Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस वीकेंड जानिये.. बैंगलोर के 10 बेस्ट कैम्पिंग स्थान

इस वीकेंड जानिये.. बैंगलोर के 10 बेस्ट कैम्पिंग स्थान

बैंगलोर के आसपास कैम्पिंग करने की ढेर सारी जगह मौजूद है। इसी क्रम में आज हम आपको बतायेंगे बैंगलौर के आसपास की उन जगहों के बारे मे जहां आप कैम्पिंग कर अपने वीकेन्ड को बना सकते हैं और भी मजेदार

By Goldi

आज के युवायों को घूमना और एडवेंचरस चीजे करना बेहद पसंद है। खासकर कि, कैम्पिंग जहां अक्सर लोग तारों की छांव आसमान से बातें किया करते हैं।अगर आप भी इस वीकेंड कुछ ऐसा ही मजेदार करना चाहते हैं। तो हमारे लेख से
जानिये बैंगलौर के आसपास की उन जगहों के बारे में जहां आप कैम्पिंग कर अपने वीकेन्ड को बना सकते हैं बेहद मजेदार

सावनदुर्ग
सावनदुर्ग बैंगलोर से 33 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम की ओर स्थित है। सावनदुर्ग दो पहाड़ियों से मिलकर बना है जिन्हें स्थानीय रूप से कारीगुड्डा (काली पहाड़ी) और बिलिगुद्डा (सफ़ेद पहाड़ी) के नाम से जाना जाता है।

Best Camping Places near Bangalore

इस पहाड़ी के नाम होयसल बल्लाल तृतीय के मदबलू से मिलता है, जहां इसे सावंदी कहा गया है। यह जगह कैम्पिंग के साथ-साथ ट्रेकिंग के लिए भी जानी जाती है।

मनचिंनबेल
मनचिंनबेल बैंगलौर से 40 कीलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां टूरिस्ट मनचिंनबेल लेक,राफ्टिंग ,कायाकिंग, राफ्टिंग और वाटरस्पोर्टस का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं।

Camping Places near Bangalore

भीमेश्वरी
भीमेश्वरी बैंगलोर से 100 किलोमीटर की दूरी पर कावेरी नदी के किनारे स्थित है। यहां टूरिस्ट फिशिंग एंडवेचर के साथ- साथ कायाकिंग, राफ्टिंग और रोप वॅाक का भी जमकर लुत्फ उठा सकते हैं।

डोड्डामकाली
डोड्डामकाली बैंगलौर से तीन घंटे की दूरी पर स्थित है। यह जगह एडवेंचर लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट जगह है।यहां आने टूरिस्ट फिशिंग,राफ्टिंग साथ ही ढेर सारी पशु-पक्षियों की प्रजातियों को भी देख सकते हैं।

Camping Places near Bangalore

नागरहोले
यह एक प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ पार्क के नाम से भी जाना जाता है। नागरहोले का नाम नागर और होले के नाम से बना है। जिसका मतलब है नागरा यानि सांप और होल का मतलब है सांप। यानि कि आप इस जगह पर नदी के अंदर सांप रेंगते हुए देख सकते हैं। जो लोग जंगल देखने का शौक रखते हें वे इस जगह जा सकते हैं।

हेबरी
हेबरी उडुपी जिले मे आता हैँ। यह जगह टूरिस्ट के बीच सोमेशवर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के रुप में जानी जाती है। इस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी मे टूरिस्ट ढेर सारी पशु-पक्षियों की प्रजातियों के अलावाआप रॉक क्लाइम्बिंग आसानी से कर सकते हैं।

अंतरगंगे
अंतरगंगे कर्नाटक में कोलार जिले के पूर्व में स्थित है। अंतरगंगे चारो ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है। जो लोग साहस की भावना रखते हैं, यहां टूरिस्टस के लिए, रॉक और पहाड़ी ट्रैकिंग पर चढ़ना एक महान अनुभव हो सकता है।

Camping Places near Bangalore

यहाँ की गुफाएं खोज करने लायक हैं। यात्रा में कम से कम एक या दो घंटे लगते हैं, जबकि नीचे आना तेज और आसान होगा। रोपेल्लिंग और उच्च रस्सी चढ़ाई भी साहसिक लोगों के लिए अन्य विकल्प हैं।

नाचीकुपम्म
नाचीकुपम्म बैंगलोर से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जगह दोस्तों और फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के लिए एकदम परफेक्ट है।यह जगह घने जगंलो और पहाड़ियों से घिरी हुई है।

मकालीदुर्गा
मकालीदुर्गा नेचर लवर्स के लिए एकदम पीफ्र्क्ट प्लेस है। यहां टूरिस्ट्स के देखने के लिए छोटे छोटे मंदिर और किले है जो इस पहाड़ी की शोभा को बढ़ाते हैं। यहां टूरिस्ट फिशिंग के अलावा विभिन्न जातियों के पक्षियों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

Camping Places near Bangalore

चिकमंगलूर
चिकमंगलूर पश्चिम कर्नाटक मे स्थित है। यह जगह बेहद शांत स्थान है और इसे एक आरामगाह की संज्ञा दी जा सकती है।

Camping Places near Bangalore

इसके आस-पास का वातावरण विविध दृश्यों-नीची समतल भूमि से मलनाड जैसी पर्वतीय भूमि से युक्त है। चिकमंगलूर ट्रेकर्स के लिए बेस्ट प्लेस है। यहां टूरिस्ट ट्रेकिंग के अलावा रिवर राफ्टिंग का भी मजा ले सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X