Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ये हैं भारत की जुड़वां जगहें..देखें जरुर

ये हैं भारत की जुड़वां जगहें..देखें जरुर

आपने यहां के जुड़वाँ भाई या जुड़वां बच्चो के किस्से सुने होंगे लेकिन आज मै आपको बताने जा रही हूं भारत की जुड़वाँ जगहों के बारे में।

By Goldi

भारत की खूबसूरत और प्रसिद्ध जगह</a></strong> सिर्फ देश में ही नहीं पूरी दुनिया में विख्यात है।और इसी <strong><a href=खूबसूरती" title="भारत की खूबसूरत और प्रसिद्ध जगह सिर्फ देश में ही नहीं पूरी दुनिया में विख्यात है।और इसी खूबसूरती" loading="lazy" width="100" height="56" />भारत की खूबसूरत और प्रसिद्ध जगह सिर्फ देश में ही नहीं पूरी दुनिया में विख्यात है।और इसी खूबसूरती

कम बजट में घूमना है तो जरुर जायें हाब्बन घाटीकम बजट में घूमना है तो जरुर जायें हाब्बन घाटी

जी हां, सुनकर थोड़ा सा अटपटा जरुर लग सकता है, लेकिन भारत में कई ऐसी जगहें मौजूद है, जैसे आगरा का किला और दिल्ली का लाल किला ही देख लीजिये.. दोनों हुबहू एक जैसे हैं। सिर्फ ये दो ऐसी जगहें नहीं है, बल्कि कई और भी खूबसूरत जगहें है..तो बिना देरी किये स्लाइड्स पर डालिए एक नजर..

 दूधसागर फाल्स /जोग फॉल्स

दूधसागर फाल्स /जोग फॉल्स

गोवा के दूधसागर जलप्रपात और कर्नाटक के जोग फॉल्स दोनों को देखकर ऐसा लगता है जैसे यहाँ से पानी नहीं बल्कि दूध की धारा बह रही हो । इन दोनों ही जगहें की खूबसूरती बस देखते ही बनती है ।

ताजमहल/बीबी का मकबरा

ताजमहल/बीबी का मकबरा

सभी जानते हैं कि, ताजमहल आगरा में हैं, लेकिन जब बीबी का मकबरा देखेंगे तो जरुर हैरत में पड़ जायेंगे कि, आगरा का ताजमहल यहां कैसे आ गया?

 पेन्सी ला झील/गुरुडोंगमार झील

पेन्सी ला झील/गुरुडोंगमार झील

लद्दाख की पेन्सी ला और सिक्किम की गुरुडोंगमार झील दोनों दोनों जगहें दिखने में भी एक जैसी लगती हैं ।

 क्लिफ टॉप/खजियार

क्लिफ टॉप/खजियार

हिमाचल प्रदेश स्थित औली का क्लिफ टॉप और खजियार का की प्राकृतिक खूबसूरती बिल्कुल एक जैसी है..यकीन ना हो आप तस्वीर में साफ़ देख सकते हैं।

दिल्ली का लाल किला/आगरा कला किला

दिल्ली का लाल किला/आगरा कला किला

दिल्ली का लाल किला और आगरा कला किला एक दूसरे की बिल्कुल हुबहू कॉपी है..और दोनों की ही खूबसूरती बेमिसाल है ।

मेहरानगढ़ का किला/जैसलमेर का किला

मेहरानगढ़ का किला/जैसलमेर का किला

मेहरानगढ़ का किला और जैसलमेर का किला देखकर आप हैरत में पड़ जायेंगे क्योंकि यह दोनों ही किले हुबहू एक जैसे बने हैं ।

चंद्रताल/पांगोंग लेक

चंद्रताल/पांगोंग लेक

उत्तर भारत के स्वर्ग यानी हिमाचल प्रदेश में स्थित चंद्रताल और लद्दाख में स्थित पांगोंग लेक दोनों ही देखने में बिल्कुल एक जैसे है। दोनों ही जगहें की खूबसूरती देख मनो ऐसा लगता है कि, प्रकृति में भी हमशक्ल पाए जाते हैं।

फूलों की घाटी/ कास घाटी

फूलों की घाटी/ कास घाटी

आप इस तस्वीर में साफ देख सकते हैं उत्तराखंड में स्थित फूलों की घाटी और महाराष्ट्र में स्थित फूलों की कास घाटी का नजारा बिल्कुल एक जैसा है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X