Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सर्दियों में लें मनाली का लुफ्त और करें ये सारी चीज़ें

सर्दियों में लें मनाली का लुफ्त और करें ये सारी चीज़ें

By Rupam

मनाली एक बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है। यह एडवेंचर से भरी हुई जगह हैं जैसे- ट्रैकिंग, स्कीइंग, पैरा ग्लाइडिंग आदि कराई जाती है। हिमाचल प्रदेश में बसा एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस जो बरसों से अपनी खूबसूरती और हरियाली से लोगों को अपनी ओर खींचती लाई है।

मनाली जो दिल्ली से साढ़े पांच सौ किलोमीटर की दूरी पर है उसे "रंगबिरंगे फूलों की घाटी" भी कहा जाता है। आप भी कहीं जाने की बात सोच रहे हैं तो आपके लिए हिमाचल प्रदेश का मनाली एक अच्छी जगह साबित हो सकती है। यहां पर करने के लिए भी बहुत सी चीज़ें हैं। तो आइए जानते हैं उनके बारे में

जस्ट चील

जस्ट चील

लोगों के लिए घूमने का मतलब है शरीर और मन को आराम देना। मनाली एक ऐसी जगह है जहां आप आराम से अपना समय बीता सकते हैं और साथ ही साथ बहुत सारी मस्ती भी कर सकते हैं।

Photo Courtesy: Kprateek88

क्रेज़ी एडवेंचर- स्किंग

क्रेज़ी एडवेंचर- स्किंग

मनाली के पहाड़ो पर स्किंग होती है और लोग इसका बहुत ही आनंद उठाते है। दूर-दूर से लोग इसका मज़ा उठाने आते हैं। इधर कुछ सालों में मनाली बहुत ही फेमस एडवेंचर स्पोर्टस की जगह बन गई है। स्किंग करने का बेस्ट टाइम दिसंबर से मार्च का होता है।

Photo Courtesy: Saurc zlunag at English Wikipedia

केबल कार राइड की एक सफर

केबल कार राइड की एक सफर

सोलंग वैली, मनाली से लगभग 14 किलोमीटर दूर है। यहां बहुत सारी चीज़ें कराई जाती है और केबल कार राइड उनमें से एक है। केबल कार राइड मनाली के बहुत ही यूनिक चीज़ में से एक है।

Photo Courtesy: Joginder Pathak

सोलंग वैली- पॅाराग्लाइडिंग

सोलंग वैली- पॅाराग्लाइडिंग

मनाली का सोलंग वैली एडवेंचर के लिए फेमस है। गर्मियों के मौसम में पॅाराग्लाइडिंग बहुत ही फेमस होती है। पॅाराग्लाइडिंग एक बहुत ही खूबसूरत ऐचवेंचर है जिससे आप नेचर की खूबसूरती देख सकते हैं।

Photo Courtesy: Raman Virdi

ब्यास रीवर की एक सैर

ब्यास रीवर की एक सैर

इस रिवर में पॅापुलर स्पोर्ट रिवर राफ्टिंग कराई जाती है। यह एक बहुत ही मज़ेदार स्पोर्ट है जिसे आप ज़रूर करें। मनाली इन सारी चीज़ों के लिए बहुत ही फेमस है।

Photo Courtesy: B Balaji

Read more about: मनाली manali travel
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X