Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »SAFE: आपको अकेले घूमना पसंद हो, तो इन सारी बातों का ध्यान ज़रूर रखे

SAFE: आपको अकेले घूमना पसंद हो, तो इन सारी बातों का ध्यान ज़रूर रखे

By Rupam

ग्रुप में या दोस्तों के सात घूमना हमेशा से ही मज़ेदार रहा है। लेकिन अकेले घूमना खुद में ही एक अलग अनुभव कराता है और साथ ही जीवन जीने का मज़ा भी देता है।

सोलो ट्रीप पर जाने से पहले रखें इन बातों

Photo Courtesy: David Bacon

अकेले घूमना उन लोगों के लिए अच्छा है जो एडवेंचर प्रेमी हैं और जिन्हें आजादी बहुत पसंद हो। ये उनलोगों के लिए है जिन्हें अपने साथ ट्रेवल करने वालों से ज़यादा मतलब न हो, खुद में ही मस्त रहे।

तो इसलिए अकेले घूमने जाने के लिए ट्रीप बहुत ही प्लान्ड होना चाहिए। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टीप्स जो अकेले जाने से पहले रखने जाहिए ध्यान

जगह के बारे में अच्छा ज्ञान

कहीं भी जाने से पहले आपको उस जगह के बारे में सबकुछ अच्छे से पता होना चाहिए जैसे वहां के भाषा के बारे में, खाने के बारे में, कहां रूके या फिर वहां के फेमस लोकेशन के बारे में। अगर आप बिना कुछ पता किए हुए कहीं निकल पड़े तो बाद में सबसे ज़्यादा परेशानी आपको ही होगी।

अगर ऐसी छोटी-छोटी परेशानी से आप बचना चाहते हैं तो हैं तो कहीं जाने से पहले वहां के बारे में एक छोटी सी लिस्ट बना लिजीए ताकि उस जगह पर पहुचने के बाद आपको ज़्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़ें। अपने साथ आप एक मैप भी ज़रूर साथ रखे।

अपने पसंद के बारे में जानिए
ना सिर्फ आप बल्कि और भी बहुत से ऐसे ट्रेवलर हैं जो हर कुछ देखना नहीं पसंद करते हैं। कुछ लोगों को एडवेंचर करना पसंद होता है तो कुछ लोगों को शांति में रहकर माहौल का आनंद उठाना पसंद होता है। अकेले घूमना आपके बजट के अंदर भी आता है क्योंकि तब सिर्फ आप तय कर सकते हैं कि कहां जाना है या कहां नहीं, अपने बजट को ध्यान में रखते हुए।

सोलो ट्रीप पर जाने से पहले रखें इन बातों

Photo Courtesy: Steve Hicks

कुछ बातों का रखें ध्यान
हर जगह पर आपको कुछ अच्छे और कुछ बुरे लोग मिलेंगे। इसलिए आपको लोगों को बहुत ही ध्यान में रखकर कुछ भी जानना होगा। आपको अपने आस-पास के लोगों को ये नहीं जानने देना होगा की आप इस जगह के लिए बिल्कुल नए हो क्योंकि आपको बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे जो शायद इस बात का फायदा उठाए और आपको बेवकूफ बनाने की कोशिश करें।

ध्यान से बनाए दोस्त
नए-नए जगह पर धूमना खुद में ही बहुत बड़ी बात है और इस बीच आपको बहुत सारे लोगों से भी मिलने और बात करने का मौका मिलेगा। अच्छे दोस्त बनाने से अच्छी चीज़ और कुछ नहीं हो सकती है। लेकिन अनजान जगह पर दोस्त बनाने समय आपको साथ में यह भी ध्यान रखना होगा कि कहीं आपके लिए कोई खतरा तो नहीं हो जाएगा। लेकिन अगर अच्छे दोस्त बन गए तो आपका अगला ट्रीप बहुत सी मज़ेदार और आरामदायक हो जाएगा।

रखें खुद को सुरक्षित

ऐडवेंचर गतिविधि बहुत ही मज़ेदार होती है, लेकिन कभी-कभी यह आपके लाइफ के लिए खतरनाक भी हो सकती है, इसलिए किसी भी एडवेंचर को करने से पहले अपना कौमन सेन्स ज़रूर इस्तेमाल करें और किसी भी दुर्घटना को होने से बचाए। किसी पब में अकेले शराब कभी ना पीए, रात को अकेले समुंद्र के किनारे ना बैठे और कोई भी खतरनाक चीज़ ना करें। इन सारी बातों का ध्यान रखें और अपने सोलो ट्रीप को बनाए मज़ेदार।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X