Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जून-जुलाई के लिए खास है महाराष्ट्र का यह खूबसूरत हिल स्टेशन

जून-जुलाई के लिए खास है महाराष्ट्र का यह खूबसूरत हिल स्टेशन

लवासा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल । things to do in lavasa in maharashtra

पुणे के नजदीक स्थित लवासा महाराष्ट्र का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपने हरे-भरे परिदृश्य के साथ हर तरह के सैलानियों का स्वागत करता है। मुंबई-पुणे के नजदीक होने के कारण यहां सैलानियों का आवागमन लगा रहता है। खासकर गर्मियों के दौरान यहां पर्यटकों को आराम और मौज-मस्ती करते ज्यादा देखा जा सकता है। पश्चिमी घाट में स्थित होने के कारण आप यहां पहाड़ी सौंदर्यता का आनंद जी भरकर उठा सकते हैं।

लवासा एक सुनियोजित शहर है कि अपने आगंतुकों की हर आवश्यकता और विलासिता को पूरा करता है। इसके अलावा यहां का मौसम साल भर खुशनुमा बना रहता है, इसलिए आप यहां किसी भी महीने आ सकते हैं। मानसून के दौरान आप यहां मौसम का जायजा लेकर आएं। इस लेख के माध्यम से जानिए पर्यटन के लिहाज से यह हिल स्टेशन आपको लिए कितना खास है, जानिए यहां के नजदीकी दर्शनीय स्थलों के बारे में।

एडवेंचर गतिविधियों का आनंद

एडवेंचर गतिविधियों का आनंद

चूंकि लवासा एक हिल स्टेशन है तो आप यहां प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठाने के साथ-साथ विभिन्न रोमांचक गतिविधियों का आनंद भी उठा सकते हैं। यहां आपको कई एडवेंचर क्लब और अकादमी मिल जाएंगी जिनके सहयोग से आप कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी का अनुभव ले सकते हैं।

आप यहां बर्मा ब्रिज, ज़िपलाइन, रैपलिंग और तीरंदाजी जैसी रोमांचक साहसिक गतिविधियों में शामिल हों सकते हैं। इसके अलावा यहां की झील का भी आनंद ले सकते हैं। आप यहां ट्रेकिंग और कैंपेनिंग का भी आनंद ले सकते हैं।

टेमघर बांध

टेमघर बांध

PC - Rushil

एडवेंचर गतिविधियों के अलावा आप यहां के नजदीकी स्थानों का भी भ्रमण कर सकते हैं। टेमघर बांध मुथा नदी पर स्थित है जो पुणे शहर से होकर गुजरती है। लवासा से यहां की दूरी मात्र 40 किमी की है। बांध के आसपास का दृश्य काफी खूबसूरत है। डैम से गिरता पानी सैलानियों का कोफी ज्यादा रोमांचित करने का काम करता है।

चूंकि ये पुणे से नजदीक है इसलिए यहां वीकेंड पर पर्यटको को मौज-मस्ती करते देखा जा सकता है। आसपास खाने-पीने की कई स्टॉल भी बने हैं। यहां आने का सही समय सुबह का वक्त है, इस दौरान मौसम काफी सुवाहना रहता है और भीड़-भाड़ भी कम होती है।

लेकशोर वाटर स्पोर्ट्स

लेकशोर वाटर स्पोर्ट्स

गर्मियों के दौरान लवासा का आनंद लेना है तो यहां की शानदार जगहों का भ्रमण जरूर करें। लेकशोर वाटर स्पोर्ट्स शहर के चुनिंदा सबसे खास गंतव्यों में गिना जाता है, जहां आप शानदार वाटर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं। आप यहां वीकेंड पर अपने परिवार या दोस्तों के साथ आ सकते हैं।

लेकशोर वरसगाव झील झील के तट पर स्थित और पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में गिनी जाती है। यहां साहसिक गतिविधियों में रूची रखने वाले सैलानी भी आ सकते हैं। आप यहां पैडल बोट, क्रूज के सफर का भी आनंद ले सकते हैं।

प्रोमेनेड लवासा

प्रोमेनेड लवासा

लवासा हर तरह के सैलानियों का स्वागत करता है, यहां प्रकृति प्रेमी से लेकर एडवेंचर और खाने-पीने शौकीन भी यहां का शानदार अनुभव कर सकते हैं। लवासा फूड लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं। यहां शानदार होटल और रेस्तरां लग्जरी सेवा देने के लिए मौजूद हैं।

अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

PC- Cryongen

लवासा पुणे के नजदीक एक शानदार पर्यटन स्थल है, जहां आप तीनों मार्गों से आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां का नजदीकी हवाईअड्डा पुणे/मुंबई एयरपोर्ट है।

रेल मार्ग के लिए आर लोनावला रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो यहां सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं। बेहतर सड़क मार्गों से लवासा राज्य के बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X