Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »उत्तर भारत की गर्मी से हैं परेशान, तो चले आइये गोड्स ऑन कंट्री की गोद में

उत्तर भारत की गर्मी से हैं परेशान, तो चले आइये गोड्स ऑन कंट्री की गोद में

गोड्स ओन कंट्री के नाम से विख्यात केरल दक्षिण भारत का मशहूर पर्यटन स्थल है,

By Goldi

उत्तर भारत चिलचिलाती गर्मी से तपने लगा है, और हर कोई इस गर्मी से निजात पाने के लिए ठंडी खास जगहों की प्लानिंग करने में लगा हुआ है। तो आपने कहां की छुट्टियां प्लान कि, अगर नहीं की हैं, तो इस बार दक्षिणभारत स्थित केरल की सैर करने का प्लान बना डालिए।

गोड्स ओन कंट्री के नाम से विख्यात केरल दक्षिण भारत का मशहूर पर्यटन स्थल है, यह भरपूर ट्रॉपिकल यानि ऊष्‍णकटिबंधीय हरियाली, नारियल के पेड़, तटों पर दूर तक फैले पाम, गदगद कर देने वाली पानी पर तैरती हाउसबोट, कई मंदिर, आयुर्वेद की सुंगध, दुर्बल झीलें या समुद्री झीलें, नहर, द्वीप आदि, केरल के बारे में न इंकार की जा सकने वाली छाप छोड़ते हैं जिसे सिर्फ केरल में ही देखा जा सकता है। जो लोग दुनिया भर की सैर के प्‍यासे यानि चहेते हों, उनके लिए केरल का सफर बेहद यादगार होगा। तो आइये जानते हैं कि, आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों के दौरान केरल में क्या क्या देख सकते हैं-

मुन्नार

मुन्नार

मुन्नार मुन्नार

इद्दुकी

इद्दुकी

यदि आराम और कायाकल्प आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, तो इद्दुकी आपके लिए उत्तम जगह है। यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यह स्थान सुगंधित चाय और मसालों के बागानों से घिरा हुआ है और निश्चित रूप से यह जगह ट्रेकिंग, प्रकृति को निहारने और पक्षियों को देखने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक है।Pc:Drbijith

कुमाराकोम

कुमाराकोम

कुमाराकोम छोटे और सुंदर द्वीपों के झुँड के रूप में केरल के सबसे अधिक लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। केरल की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील, वेम्बानाड झील के तट पर बसा कुमारकोम अपने प्राचीन और मोहक सुंदरता से दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है। कोट्टयम जिले से लगभग 16 किमी दूर स्थित यह जगह अपने जलाशयी पर्यटन के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है। हरियाली और नदियों से घिरा कुमारकोम का प्रायद्वीप पर्यटकों को आराम करने और फिर से स्फूर्ति होने के लिये आमंत्रित करता है।Pc:Rison Thumboor

कोवलम

कोवलम

केरल में समुद्री तटकेरल में समुद्री तट

वायनाड

वायनाड

वायानाड केरल के सबसे ज्यादा हरे भरे वाले स्थानों में से एक है।पश्चिमी घाट के हरे भरे पर्वतों के बीच स्थित वायनाड का प्राकृतिक सौन्दर्य आज भी अपने प्राचीन रूप में है। इस स्थान की प्रभावित करने वाली सुंदरता आपकी भूखी आँखों के लिए भोजन के समान है। अत: कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है कि पर्यटक दूर दूर से प्रति वर्ष वायनाड आते हैं। इस स्थान पर कॉर्पोरेट जगत के लोग भी सप्ताहांत में आराम करने और तरोताजा होने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं।Pc:Yjenith

मुनरो आइलैंड

मुनरो आइलैंड

मुनरो आइलैंड में आप महज 20 हजार में एक आइलैंड को कुछ दिनों कर लिए किराये पर ले सकते हैं, और फिर आप यहां बिना किसी रुकावट प्रकृति के बीच छुट्टियों का मजा ले सकते हैं। मुनरो द्वीप, उस बिंदु पर स्थित है जहां ऐशतामुडी बैकवॉटर, कल्‍लादा नदी के साथ मिल जाती है। यह छुट्टियां बिताने के लिए आर्दश स्‍थल है और पर्यटक यहां आकर कई प्रकार की गतिविधियों में लिप्‍त रह सकते हैं जैसे - दर्शनीय स्‍थलों के नजारे देखना, चिडि़यों को निहारना और मछली पकड़ना आदि। यह जगह नारियल के रेशों के उद्योग के लिए प्रसिद्ध है और पर्यटक यहां आकर कॉयर बनाने और उससे सामान बनाने की प्रक्रिया को देख सकते है।

वर्कला

वर्कला

वर्कला सिर्फ अपने खूबसूरत समुद्री तट के लिए ही नहीं बल्कि यहां स्थित जनराधना स्वामी मंदिर के लिए विख्यात है। क तरफ चट्टानों के साथ मोहक समुद्र तट और दूसरी ओर पर समृद्ध हरियाली पर्यटकों की एक बड़ी संख्या को आकर्षित करती है। पर्यटक यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे सर्फिंग, पैरासेलिंग, घुड़सवारी आदि के मजे भी ले सकते हैं..साथ ही यहां सूर्योदय के नजारे भी देखे जा सकते हैं।Pc: Shishirdasika

<strong></strong>मरने से पहले एकबार केरला जरुर घूमे....मरने से पहले एकबार केरला जरुर घूमे....

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X