Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दिवाली उत्सव 2017: इस दिवाली मुंबई के इन बाज़ारों में शॉपिंग कर बनाइये अपनी दिवाली को और चमकदार!

दिवाली उत्सव 2017: इस दिवाली मुंबई के इन बाज़ारों में शॉपिंग कर बनाइये अपनी दिवाली को और चमकदार!

जाने मुंबई के ऐसे मार्केट्स के बारे में जहां आप दिल खोलकर अपने बजट में दिवाली की शॉपिंग कर सकते हैं...

By Goldi

भारत के और शहरों की तरह मुंबई में भी दिवाली काफी जोर शोर से मनायी जाती हैं..दिवाली के मौके पर यहां एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है। चारो और रौशनी से जगमगाता मुंबई रात में और भी हसीन और खूबसूरत नजर आता है।

भारत के टॉप 6 दिवाली डेस्टिनेशंस जहां आप कर सकते हैं अपने फेस्टिवल को एन्जॉयभारत के टॉप 6 दिवाली डेस्टिनेशंस जहां आप कर सकते हैं अपने फेस्टिवल को एन्जॉय

यूं तो आप अपनी दिवाली को कई सारे तरीकों से यादगार बना सकते हैं। पर कभी-कभी दिवाली को यादगार बनाने में आपका दिवाला भी निकल जाता है। ऐसे में मुंबई में लोगों के पॉकेट को भी मद्देनज़र रखते हुए कई ऐसे बाज़ार लगते हैं, जहाँ आप दिवाली की दिल खोलकर शॉपिंग कर सकते हैं वो भी अपने बजट के अनुसार। इस मार्केट्स से आप अपने प्रियजनों के लिए मिठाई से लेकर नये कपड़े, पटाखों आदि की खरीददारी कर सकते हैं..तो आइये जानते हैं

भूलेश्वर मार्केट

भूलेश्वर मार्केट

भोलेश्वर मार्केट दक्षिण मुंबई में स्थित है..जोकि उत्तर क्षेत्र की ओर है। बता दें, यह वहीं जगह है जहां 1960 के दशक में अंबानी रहा करते थे। इस मार्केट से आप फलों और सब्जियों के अलावा, आप सजावटी रोशनी, , रंगोली के लिए स्टैंसिल और बहुत कुछ पा सकते हैं, जिससे आप अपनी दिवाली रंगीन और जीवंत बना सकते हैं, चाहे वह आपके कार्यस्थल में हो या घर।PC:Ramnath Bhat

क्रॉफर्ड मार्केट

क्रॉफर्ड मार्केट

क्रॉफर्ड मार्केट के नाम से से मशहूर मार्केट को पहले महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी के नाम से जाना जाता था, यह दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के उत्तर की ओर स्थित हैं। यह जगह सब्जियां, फलों, मिठाई और सूखे फल की बिक्री के लिए प्रसिद्ध है, साथ ही इस मार्केट से आप फलों की टोकरी और सूखे मेवों के गिफ्ट पैकेट भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा, बाजार में बच्चों के खिलौने, महिलाओं के कपड़े आदि भी हैं।PC:David Brossard

इरला मार्केट

इरला मार्केट

इरला मार्केट विले पार्ले, मुंबई के उपनगरीय भाग में स्थित है। इर्ला मार्केट मुंबई का ऐसा मार्केट है, जहां से आप हर चीज की शॉपिंग कर सकते हैं।अगर आप बार्गेनिंग में महारथी है, तो यह जगह आपके एकदम परफेक्ट है।PC:Satish Krishnamurthy

हिंदमाता मार्केट

हिंदमाता मार्केट

मुंबई स्थित हिन्दमाता मार्केट से आप एकदम परफेक्ट वाले पारंपरिक परिधानों की खरीददारी कर सकते हैं। इस बाजार की स्थापना 60 साल पहले कच्छ स्थित व्यापारियों द्वारा स्थापित की गयी थी। यह बाजार दिवाली की शॉपिंग के लिए एकदम बेस्ट प्लेस है..इस बाजार से आप लहंगा, साड़ी,सूट,और हर तरीके के कपड़े की खरीददारी कर सकते हैं। इस मार्केट की खास बात यह है कि, यह बेहद सस्ता है..
PC:Daran Kandasamy

लोहर चोल

लोहर चोल

दिवाली का ओरव जगमग रौशनी और दीपों के लिए जाना जाता है, इसी क्रम में खूबसूरत लाइट्स और लैम्प की खरीददारी के लिए आप लोहर चोल की ओर रुख कर सकते हैं। इस मार्केट की खास बात यह है कि, यह बेहद सस्ता है, जो आपको क्म्किम्त पर अच्छी चीजें उपलब्ध कराता है।PC:kenkrevarun

मतुंगा मार्केट

मतुंगा मार्केट

दिवाली की भारी भरकम खरीददारी के बाद पेट में चूहे तो गुलाटी मारते ही है..तो अपने पेट ले चूहों की भूख को शांत करने के लिए आप मातुंगा बाजार जा सकते हैं। यहां आप मुंबई के चटपटे लजीज व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं..वह भी दिवाली की शॉपिंग करते हुए।
PC:Marco Zanferrari

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X