Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ट्रेवल के दौरान इन चीजों को घर पर छोड़ना किसी गुनाह से कम नहीं है

ट्रेवल के दौरान इन चीजों को घर पर छोड़ना किसी गुनाह से कम नहीं है

By Belal Jafri

आज इंटरनेट पर ट्रेवल से जुड़े सुझावों कि भरमार है। आज हमारे बीच ऐसी कई सारी वेबसाइटें मौजूद हैं जिनमें आप यात्रा से जुड़े कई आर्टिकल पढ़ सकते हैं इन आर्टिकलों में आपको ये बताया जाता है कि ट्रेवल के दौरान आप अपने साथ क्या क्या ले जाएं, क्या क्या रखें। मजे कि बात ये है कि आप जितनी वेबसाइटें खंगालेंगे आपका कंफ्यूजन उतना ही बढ़ेगा। जहां एक तरफ कोई वेबसाइट कहेगी आप ये सामान अवश्य ले जाएं तो वहीँ दूसरी वेबसाइट उस बात का खंडन करते हुए आपको ये बताएगी की उस सामान की आपको अपनी यात्रा में कोई ज़रूरत नहीं है।

मेडिकल किट - यात्रा के दौरान हल्का खांसी जुखाम होना एक आम बात है लेकिन कभी कभी लापरवाही के चलते व्यक्ति की तबियत ज्यादा खराब हो जाती है। प्रायः ये देखा जाता है कि नयी जगह और मौसम के बदलाव के चलते ही व्यक्ति के स्वास्थय पर बुरा असर पड़ता है और वो बीमार पड़ जाता है। तो अब आप अपनी यात्रा पर एक मेडिकल किट अवश्य साथ रखें। ये मेडिकल किट ज्यादा महंगी नहीं होती हैं और आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर बड़ी ही आसानी से प्राप्त हो जाएंगी।

छोटा बैग - ज्यादा सामान हमेशा ही परेशानी का कारण बनता है जहां एक तरफ इसे ढोने में व्यक्ति थकता है तो वहीं दूसरी तरफ बार बार पैकिंग भी एक बेहद मुश्किल काम है अतः यात्रा के वक़्त अपने साथ कैनवस का एक छोटा बैग अवश्य रखें। इन बैगों में आप अपनी रोज़ मर्रा की चीजों को रख सकते हैं।

मच्छर से बचाने वाली क्रीम - आप अपनी यात्रा के दौरान अपने साथ लगेज में मच्छरों से बचने की क्रीम अवश्य रखें। कई बार ये देखा जाता है कि आप ओपन एयर हैंगआउट करते हैं या फिर अपने ट्रेवल को रोमांचक बनाने के लिए बॉन फायर का पालन करते हैं और वहां अत्याधिक मच्छर आपकी ट्रिप और आपके हैंग आउट का मज़ा किरकिरा कर देते हैं। तो अगली बार जब भी आप कहीं जा रहे हों तो मच्छरों को भगाने का इंतेजाम पहले ही कर लें।

रुई - ट्रेवलिंग सिर्फ नए स्थानों को देखना और नए लोगों से मिलना भर नहीं है और यात्रा अपने आप के लिए करते हैं तो अगली बार जब भी आप यात्रा में जाएं तो अपने साथ रुई अवश्य ले जाएं और इसे कान में डालकर अपने आप में खो जाइये।

टिशू - कई बार आप उन स्थानों कि यात्रा करने का सोचते हैं जहां पानी नहीं होता तो ऐसे में आप टिशू अपने साथ जरूर रखें।

हेड टॉर्च - एक साधारण टॉर्च कि अपेक्षा एक हेड टॉर्च ज्यादा फायदेमंद होती है खासतौर से जब आप भारत की यात्रा में हों तो आपको जो चीज सबसे ज्यादा चाहिए होती है वो है टॉर्च क्योंकि लाइट यहां कभी भी आपको धोखा दे सकती है।

अन्य ट्रेवल टिप्स के लिए यहां क्लिक करें

छोटा ताला - आप चाहे यातायात के किसी भी माध्यम जैसे रेल वायु और सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हों सामान की चिंता सदैव सताती है तो ऐसे में आप अपने साथ एक छोटा ताला अवश्य रखें।

रस्सी - जब भी कभी आप यात्रा पर जा रहे हों आप अपने साथ कुछ मीटर की रस्सी अवश्य रखें। इन रस्सियों पर आप अपने धुले हुए कपडे टांग सकते हैं।

चम्मच और कांटे - यात्रा के दौरान जिस चीज की सबसे ज्यादा जरुरत होती है वो है चम्मच और कांटे अकसर ही यात्रा पर हमें इन सामानों की कमी महसूस होती है तो अब अगली बार आप जब कभी भी यात्रा पर जाएं तो अपनी साथ चम्मच और कांटे अवश्य ले जाएं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X