Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »परिवार के साथ यात्रा करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव!

परिवार के साथ यात्रा करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव!

चलिए हम थोड़े आशावादी होते हैं और मानते हैं कि पारिवारिक यात्रा मज़ेदार होती हैं। जी हां अब समय है अपने परिवार को भी थोड़ा समय देने का। बहुत बार ऐसा होता है कि परिवार के साथ की गयी यात्रा अंत में एक भयानक मतलब बुरी यात्रा बन जाती है। ज़ाहिर सी बात है ग़लती किसी की नहीं होती, क्युंकि अलग अलग लोगों के अलग अलग विचार और दिलचस्पी होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ ज़रूरी सुझाव लाए हैं अपने परिवार के साथ मज़ेदार यात्रा करने के लिए।

कुछ परिवार दिमाग़ से काम लेते हुए अपनी ज़रूरी चीज़ों को पहले प्राथमिकता देते हैं। वैसे सारे परिवार ऐसे नहीं होते, सबकी अलग अलग उम्मीदें होती हैं यात्रा को लेकर। और सबसे ज़रूरी चीज़ें हैं, एज ग्रूप, प्राथमिकताएँ और योजनाएँ जो एक सफल पारिवारिक यात्रा तय करती हैं।

अपनी पारिवारिक यात्रा को सफल बनाने के लिए, निम्नलिखित सुझावों का प्रयोग करें।

Family Travel

Image Courtesy: Suddhasatwa Bhaumik

बेकार की बहसबाज़ी से बचें

परिवार के किसी भी सदस्य के साथ बहस कहीं पर भी और किसी भी वक़्त हो सकती है, तो ज़रूरी है कि आप याद रखें, आप एक सफल यात्रा के लिए आए हैं और बेकार की बहसबाजियों से बचें और सारी बेकार बातों को नज़रअंदाज़ करें।

घूमने की जगह चुन लें

सबकी प्राथमिकताओं का ध्यान रखें। यह तो पता ही है, जब आप कमाते नहीं हैं तब आपके लिए बहुत मुश्किल होता है कि आप अपनी प्राथमिकताएँ पहले रख सकें। तो कोशिश करिए की आप बाकियों को अपने मनपसंद जगहों के बारे में समझा सकें और मना सकें, जिससे कि वे आपके विचारों को दरकिनार ना करें।

पहले से सारी योजना बना लें

परिवारिक यात्रा की योजना बनाना थोड़ा मुश्किल कार्य है। सबके लिए रहने की आरामदायक जगह का इंतज़ाम करना वो भी बजट में। तो इसके लिए आप पहले से ही सारी छानबीन कर लें और पहले से ही सब चीज़ बुक कर दें। यह आपकी सारी चिंताओं को आसान कर देगा।

बजट के अनुसार

अगर आप शादीशुदा नहीं हैं और कमाते भी नहीं हैं तो पारिवारिक यात्रा आपके लिए फायदेमंद होगी। ऐसे में आपके माता पिता आपके खर्चों का ख्याल रख सकते हैं। कभी कभी यात्रा और आसान हो जाती है जब परिवार के दो तीन लोग कमाने वाले होते हैं, जिससे की सारा खर्चा शेयर करके निकल जाता है और सबकुछ बजट के अनुकूल होता है।

Family Travel

Image Courtesy: ritesh3

पति या पत्नी के नखरे

अपने जीवनसाथी और अपने माता पिता दोनों के शौक का ध्यान रखें और उसके अनुसार ही योजना बनाएँ। कोशिश करें की दोनो ही लोग खुश रहें और अगर ऐसा नहीं होता है तो किसी एक को समझाएँ परिस्थति के अनुकूल रहने के लिए।

बच्चों का ख्याल रखें

बच्चों के साथ यात्रा करने पर वे आपकी कई मदद भी कर देते हैं जिससे कि आपको किसी बात की चिंता नहीं रहती।

कम समान ले जाएँ

बहुत सारे लोग मतलब बहुत सारे समान, तो कोशिश हमेशा करिए हल्के समान बाँधने की। ज़्यादा समान को ढोना बहुत ही मुश्किल है और ख़ासकर की तब जब आप अपनी निजी गाड़ी से यात्रा ना कर रहे हों।

हर यात्रा के कई फायदे और नुकसान होते हैं। इसी तरह अगर आप यात्रा की योजना पहले से ही बना लें तो वह यात्रा आपकी सबसे अच्छी यात्रा होगी। परिवार ही हमारा सबसे बड़ा सुख होता है तो क्यूँ ना इस वीकेंड इन सारी बातों को ध्यान में रख कर पारिवारिक यात्रा के लिए जाया जाए?

"आपकी यात्रा मंगलमय हो!!"

Read more about: india travel tips travel
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X