
उदयपुर, भारत का सबसे खूबसूरत शहर है, जोकि राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित है। सिसोदिया वंश के महाराजा उदय सिंह ने 1553 में इस अद्भुत शहर की स्थापना की, और सिसोदिया राजवंश द्वारा शासित मेवाड़ की राजधानी रहा है।
'झीलों का शहर' के रूप में विख्यात उदयपुर अपने शानदार किलों, मंदिरों, खूबसूरत झीलों, महलों, संग्रहालयों, और वन्यजीव अभयारण्यों के लिए प्रसिद्ध है। यह जगह भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा के लिए विख्यात है।
अगर आप उदयपुर में किसी काम से है और आपके पास यह खूबसूरत जगह घूमने के लिए सिर्फ दो दिन हैं, तो हम आपको बताते हैं कि, आखिर दो दिन में ये खूबसूरत नगर कैसे घूमा जाये। यूं तो उदयपुर में घूमने की ढेरों जगह है, लेकिन इन्हें आप आसानी से दो दिन में घूम सकते हैं- जिसमे सिटी पैलेस, फतेह सागर में बोटिंग का मजा, शॉपिंग आदि शामिल है-

सिटी पैलेस
अगर आप इतिहास प्रेमी है, तो यकीनन आपको यह जगह बेहद पसंद आयेगी, इस महल का खास हिस्सा है शीश महल। जिसका निर्माण महाराणा प्रताप ने अपनी पत्नी के लिए कराया था। यह खूबसूरत पैलेस पर्यटकों के लिए हफ्ते के सभी दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है। इस खूबसूरत से महल को देखने के लिए आपको 30 रूपये चुकाने होंगे, अगर आप कैमरा भी ले जा रहे हैं, तो आप अलग से शुल्क देना होगा। Pc:Dennis Jarvis

फ़तेहसागर में बोटिंग का मजा
उदयपुर में रहते हुए अगर अपने फतेहसागर झील बोटिंग मिस कर दी तो जनाब आपने काफी कुछ मिस कर दिया। अगर आप बोटिंग के शौक़ीन है, तो इस झील में शाम के समय बोटिंग का मजा लेते हुए डूबते हुए सूरज को देखना एक अलग ही बात होती है। साथ ही आप इस झील के किनारे बैठकर भी इस झील की खूबसूरत का आनन्द उठा सकते हैं। Pc: flicker

फतेह प्रकाश पैलेस
अगर आपके पास समय है तो आप फतेह प्रकाश पैलेस भी देख सकते हैं, जोकि पिछोला झील के पास स्थित है, और एक हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है। यह एक मेवाड़ के राजा, महाराणा फतेह सिंह के नाम पर नामित किया गया था। Pc:Arian Zwegers

जग मंदिर
यह एक खूबसूरत सा महल है, जोकि पिछोला झील के आइलैंड पर बना हुआ है।यह एक बेहद ही खूबसूरत महल है, जिसे देखने या घूमने के लिए आपको स्पेशल इजाजत की जरूरत पड़ती है। आप इस खूबसूरत से पैलेस तक एक नौका द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। Pc: flicker

शॉपिंग
राजस्थान के इन लोकप्रिय बाज़ारों में करिये जम कर खरीददारी!

उदयपुर को घूमने के आसान से टिप्स
अगर आप उदयपुर को अच्छे से घूमना चाहते हैं, तो एक गाड़ी या कैब किराये पर ले, जिससे आप आसानी से उदयपुर के खास पर्यटन आकर्षणों को निहार सकेंगे। Pc:Geri

उदयपुर को घूमने के आसान से टिप्स
अगर आप वीकेंड्स पर उदयपुर की ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो बना बता दें, यहां रविवार को मार्केट बंद रहता है। Pc: Vivek Shrivastava

उदयपुर को घूमने के आसान से टिप्स
Pc: flicker
इतिहास के पन्नों में खो चुके भारत के ऐतिहासिक किले, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए!