Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दुनिया के इन अनोखे त्योहारों को शामिल करें अपनी 2023 की बकेट लिस्ट में

दुनिया के इन अनोखे त्योहारों को शामिल करें अपनी 2023 की बकेट लिस्ट में

इस साल का बड़े ही बेसब्री के साथ लोग इंतजार कर रहे थे और बिल्कुल उसी तरह से स्वागत भी हुआ। अब ऐसे में एक बार फिर जनवरी का महीना आ गया है और लोगों को आनंद उठाने का एक और मौका मिल गया है। ऐसे में हम आपको दुनिया के ऐसे अनोखे फेस्टिवल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें शामिल होकर आप अपनी जिंदगी फुल ऑन मजे ले सकते हैं।

2023 के लिए अनोखे त्योहारों की बकेट लिस्

टिमकट फेस्टिवल, इथियेपिया

भारत में गंगा डुबकी लगाना काफी पवित्र माना जाता है। यहां के लोग अधिकतर त्योहारों पर गंगा में डुबकी लगाते हैं और अपने पर्व को काफी हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट करते हैं। कुछ ऐसा ही है इथियेपिया का टिमकट फेस्टिवल..। फेस्टिवल के दौरान यहां के लोग जॉर्डन नदी में डुबकी लगाकर इसे मनाते हैं। यहां का यह काफी पुराना धार्मिक त्योहार माना जाता है, जो जनवरी के महीने में मनाया जाता है।

त्योहार के आरंभ के साथ पुजारी रंगीन कपड़े पहनकर सड़कों शोभा यात्रा निकालते हैं और पारम्परिक ढोल के साथ इस पर्व को सेलिब्रेट करते हैं और मंत्रों का जाप करते हैं और नदी में डुबकी लगाते हैं। अगर आप भी इस देश के अनोखे फेस्टिवल का हिस्सा बनने की सोच रहे हैं तो आप यहां के अदीस अबाबा, गोंदर व लालिबेला शहर जा सकते हैं। इन शहरों में इस त्योहार की भव्यता को देखा जा सकता है।

मार्डी ग्रास फेस्टिवल, न्यू ऑरलियन्स

मार्डी ग्रास फेस्टिवल, न्यू ऑरलियन्स का सबसे फेमस त्योहार माना जाता है। इस पर्व में शोभा यात्रा, संगीत व नृत्य का समायोजन देखने को मिलता है। यह फेस्टिवल आठ हफ्तों तक चलता है। ऐसे में इसमें शामिल होना और इसका आनंद लेना दोनों ही आपके हाथ में है। जिस प्रकार से भारत के गणतंत्र दिवस पर विभिन्न संस्कृतियों व परम्पराओं की झाकियां दिखाई जाती है। बिल्कुल वैसे ही इस फेस्टिवल में भी देखने को मिलता है।

इस फेस्टिवल के दौरान यहां आने वाले पर्यटक अतरंगी कपड़ों और कलरफुल मास्क का प्रयोग करते हैं, जो इस पर्व का मुख्य आकर्षण माना जाता है। इसके अलावा, इस दौरान प्लास्टिक के मोती, कैंडी या सिक्के, सजावट की गई विभिन्न आइटम इस पर्व की शोभा बढ़ाती है। यह पर्व 6 जनवरी 2023 से शुरू से होगा और अगले महीने यानी फरवरी की 21 तारीख तक चलेगा।

2023 के लिए अनोखे त्योहारों की बकेट लिस्

होली का पर्व, भारत

होली, रंगों का त्योहार है, जो भारत में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस पर्व की शुरुआत होलिका दहन से होती है और दूसरे दिन होली मनाया जाता है। इस दिन एक-दूसरे के साथ गुलाल खेलना और उन्हें गुलाल लगाना सम्मान के रूप में देखा जाता है। देश के कई ऐसे शहर हैं, जहां बड़े ही धूमधाम से होली सेलिब्रेट की जाती है। अगर आप भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बनना चाह रहे हैं तो आप मथुरा (वृंदावन), जोधपुर, उदयपुर, पुष्कर व वाराणसी जैसी जगहों पर जा सकते हैं।

इन सभी स्थानों में सबसे अधिक मथुरा और वाराणसी की होली होती है। मथुरा में लट्ठ मार होली खेली जाती है, जिसमें पत्नी अपने पति पर लाठी से हमला करती है और पति इससे बचाव करता है। वहीं, काशी की होली की बात ही निराली है, ऐसी होली आपने न कभी देखा होगा और न हीं कभी इसकी कल्पना की होगी। काशी में श्मशान होली खेली जाती है। इस दौरान श्मशान के राख से अघोरी होली खेलता हैं और इसका गवाह पूरा काशी बनता है। इस दौरान घाटों पर पैर रखने की भी जगह नहीं होती।

कोचेला फेस्टिवल, कैलिफोर्निया

कोचेला फेस्टिवल, कैलिफोर्निया के इंडियो में मनाया जाता है, जिसका पूरा नाम है - कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल..। यह दुनिया के सबसे बडे़ म्यूजिक फेस्टिवल के रूप में जाना जाता है। 10 दिनों तक मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल में दुनिया के कई सितारें पहुंचते हैं और इसका हिस्सा बनकर अपनी परफॉर्मेंस देते हैं। इस दौरान आने वाले पर्यटक स्टेज शो व रॉक, पॉप, हिप-हॉप डांस का लुत्फ उठाते हैं। इस बार यह फेस्टिवल 14 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक मनाया जाएगा।

बर्निंग मैन फेस्टिवल, नेवादा (अमेरिका)

बर्निंग मैन फेस्टिवल, अमेरिका के नेवादा स्थित ब्लैक रॉक डिजर्ट में मनाया जाता है। करीब चार हफ्ते तक चलने वाले इस फेस्टिवल के दौरान लोग रात के अंधेरे में बर्नर से आग निकालकर अपने समुदाय का यह उत्सव मनाते हैं। इस दौरान यहां डांस, गाने और कई प्रकार की आतिशबाजियां भी की जाती है। इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए हर साल हजारों लोग यहां पहुंचते हैं। इस बार यह पर्व 27 अगस्त से लेकर 24 सितंबर तक मनाया जाएगा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X