Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बैंगलूर के शोर से राहत पहुंचती जक्कुर झील

बैंगलूर के शोर से राहत पहुंचती जक्कुर झील

By Goldi

अब तक हमने आपको अपने लेखों से बेंगलुरु की कई झीलों से रूबरू कराया, इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसी झील के बारे में जिसका निर्माण करीबन 2 सदी पहले किया गया था। इस झील का नाम है जक्कुर झील, जोकि बैंगलोर के उत्तर पूर्वी के बाहरी इलाके में करीबन 160 एकड़ में फैली हुई है।

शहर के कोलाहल और हेब्बाल राजमार्ग से दूर, देवनाहल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर, व्यस्त शहर के बीच एक प्राचीन और शांत स्थान में स्थित है जक्कुर झील। उत्तरी बैंगलोर के जैककुर झील जक्कुर में स्थित है, जिसे जैककुरु गांव भी कहा जाता है।

यह खूबसूरत सी झील कई पर्यावरण पक्षियों और समुद्री जीवन की कई प्रजातियों का घर है। अक्सर इस झील में कई पक्षियों के समूहों को तैरते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, जक्कुर- जक्कुर ऐरोड्रोम के लिए जाना जाता है, जोकि बेंगलूर का एकमात्र समर्पित सामान्य विमानन क्षेत्र है। यह जगह एडवेंचर लवर्स के बीच खासा लोकप्रिय है, यहां आने वाले पर्यटक यहां पैरासेलिंग, हॉट-एयर बुलून सवारी, माइक्रोलाइट फ्लाइंग और अन्य एयरोस्पार्ट्स को अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे जक्कुर झील

कैसे पहुंचे जक्कुर झील

Pc:Yogini
जक्कुर झील नेशनल हाइवे 44 के पूर्वी तरफ, हेब्बल और येलहंका के बीच स्थित है और बाहरी रिंग रोड से हेब्बल की ओर गाड़ी चलाकर आसानी से पहुंचा जा सकता है। यदि आप सार्वजनिक बस से यात्रा कर रहे हैं, तो तो आप बाहरी रिंग रोड,हेब्बल या फिर जक्कुर और हवाई अड्डे की बस लेकर यहां पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप ऑटो और कैब के जरिये भी आसानी से इस झील पर पहुंच सकते हैं। बता दें, यह झील हेब्बल से करीबन 10 किमी और जक्कुर एयरड्रोम से 3 किमी और जक्कुर पोस्ट ऑफिस से 1 किमी से कम दूरी पर स्थित है।

कैसे घूमें बैंगलोर जब आपको पास हो सिर्फ एक दिनकैसे घूमें बैंगलोर जब आपको पास हो सिर्फ एक दिन

क्या करें जक्कुर झील के किनारे

क्या करें जक्कुर झील के किनारे

Pc: Yogini

बर्ड वाचिंगबर्ड वाचिंग

इस झील के किनारे दोस्तों या फिर परिवार के साथ पिकनिक आदि मनायी जा सकती है, इसके अलावा पर्यटक जक्कुर एयरड्रोम भी जा सकते हैं।

पक्षियों को निहारे

पक्षियों को निहारे

Pc:CLPramod

वन्यजीवन प्रेमीवन्यजीवन प्रेमी

फोटोग्राफी के शौक को करें पूरा

फोटोग्राफी के शौक को करें पूरा

Pc:T. R. Shankar Raman

 प्रकृति फोटोग्राफी प्रकृति फोटोग्राफी

सूर्योदय-सूर्यास्त के नजारों को एन्जॉय करें

सूर्योदय-सूर्यास्त के नजारों को एन्जॉय करें

Pc:Swaminathan

डूबते हुए सूरजडूबते हुए सूरज

अन्य झीलों को घूमे

अन्य झीलों को घूमे

Pc:T. R. Shankar Raman

जक्कुर झील के आसपास और भी कई झीलें, जैसे हेब्बल झील, नागावरा झील, राचेनाहल्ली झील और पुट्टेंहल्ली येलहंका झील आदि, आप चाहें , तो इन झीलों को भी घूम सकते हैं। प्रजनन के मौसम के दौरान पुट्टेंहल्ली येलहंका झील में 7000 पक्षियों को देखा जाता है और यह उत्तरी हिमालय और साइबेरिया से पक्षियों की कुछ दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों का भी घर है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X