
किसी भी देश के विकास और शांति के लिए गांव की अहम भूमिका होती है। गांव किसी भी देश के लंबे समय तक टिके रहने और संतुलन का मुख्य आधार होते हैं। शायद इसलिए भारतीय गांव के विषय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि 'भारत की आत्मा यहां के गांव में बसती है।
अपने इस कथन से महात्मा गांधी जी ने साफ कर दिया था, कि भारत में गांवों का योगदान और महत्व बहुत ज्यादा है। हालांकि, आज गांवों को पिछड़ा हुआ समझा जाता है, जिस कारण इन्हें विकास मॉडल में जगह नहीं मिल पाती है।