Search
  • Follow NativePlanet
Share
» » अगर विकेंड पर चिकमगलुर जा रहे हैं, तो इन जगहों पर ज़रूर जाए

अगर विकेंड पर चिकमगलुर जा रहे हैं, तो इन जगहों पर ज़रूर जाए

By Rupam

चिकमगलुर "लैंड आँफ कॅाफी" के नाम से भी जाता है। यह जगह माउंटेन रेन्ज, नदी, हील्स और फौरेस्ट से भरा हुआ है। नेचर लवर्स और टूरिस्ट के लिए यह एक स्वर्ग है। बाबा बुदान गिरी, मुल्लायानगिरी और वाटरफॅाल्स यहां के फेसम अटरैक्शन है।

बैंगलार में रहने वाले बहुत से लोग चिकमगलुर अपना विकेंड बितान् जाते हैं। ट्रैकिंग करने वाले लोगों के लिए भी यह एक स्वर्ग है। तो आइए जानते हैं चिकमगलुर के इन जगहों के बारे में

केम्मानुगुंडी

केम्मानुगुंडी

चिकमगलुर से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर है। केम्मानुगुंडी को कन्नड़ में "लैंड आँफ रेड स्वायेल" के नाम से भी जानते हैं। रोज़ गार्डन, हेब्बे फाँल्स और कल्टहल्ली यहां के कुछ फेमस अटरैक्शन हैं।

Photo Courtesy: Yathin S Krishnappa

अमुथेस्वरा टेम्पल

अमुथेस्वरा टेम्पल

अमुथेस्वरा टेम्पल, अमरूथापूरा विलेज के पास है और चिकमगलुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर है। यह एक एन्सिएंट टेम्पल है जिसे होयसाला रूलर्स ने बनवाया था। इसके साइड वाल्स आपको रामायण और महाभारत की कहानी की याद दिलाएगी।

Photo Courtesy: Dineshkannambadi

बाबा बुदनगिरी

बाबा बुदनगिरी

बाबा बुदनगिरी चिकमगलुर से 35 किलोमीटर की दूरी पर है। बाबा बुदनगिरी हिंदू और मुस्लिम दोनों के लिए होली प्लेस है। यह जगह बहुत ही फेमस जगह है।

Photo Courtesy: S N Barid

कोदनदरामा टेम्पल

कोदनदरामा टेम्पल

यह टेम्पल चिकमगलुर से 3 किलोमीटर की दूरी पर है। यह टेम्पल राम और लक्ष्मण की याद में बनवाया गया है। इस टेम्पल को तीन बार में बनवैया गया है, इसलिए इसकी बनावट बहुत ही अलग लगती हे।

Photo Courtesy: Kashyap Kondamudi

हलेबिदु

हलेबिदु

चिकमगलुर से इसकी दूरी 50 किलोमीटर है। यह टेम्पल को 12-13 सेन्चुरी में बनवाया गया था। यह बहुत ही फेमस जगह है और एक बार आप ज़रूर जाए।

Photo Courtesy: Prathyush Thomas

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X