Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Confirm Tatkal App: रेलवे ने जारी किया ऐप, अब मिनटों में बुक कर सकेंगे तत्काल टिकट

Confirm Tatkal App: रेलवे ने जारी किया ऐप, अब मिनटों में बुक कर सकेंगे तत्काल टिकट

इन दिनों रेलवे यात्रियों पर ज्यादा मेहरबान दिख रहा है। यात्रियों को परेशान ना होना पड़े, ऐसे में रेलवे एक के बाद एक सुविधाएं यात्रियों को दे रहा है। दरअसल, त्योहार का सीजन चल रहा है, ऐसे में यात्रियों को टिकट बुक करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे IRCTC की ओर से एक ऐप निकाला गया है। इस ऐप्लीकेशन की सहायता से अब यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा।

कंफर्म तत्काल ऐप (Confirm Tatkal App)

कंफर्म तत्काल ऐप (Confirm Tatkal App)

दरअसल, IRCTC की ओर से Confirm Tatkal नाम का एक App निकाला गया है, जिस चंद मिनटों में अब कोई भी यात्री अपने और अपनों के लिए तत्काल टिकट बुक कर सकता है। इससे ना सिर्फ उसकी सिरदर्दी दूर होगी बल्कि उसका समय भी बचेगा। हालांकि, पहले ऐसा किसी प्रकार का कोई सीन नहीं था। तत्काल टिकट के लिए यात्रियों को रेलवे के टिकट काउंटर पर जाना पड़ता था और काफी मुश्किल से घंटों तक लाइन में लगकर तत्काल टिकट मिल पाता था।

Confirm Tatkal App का इस्तेमाल

Confirm Tatkal App का इस्तेमाल

इस ऐप्लीकेशन के जरिए आप किसी भी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में आज, कल या परसों (Today, Tomorrow या Day After Tomorrow) के लिए तत्काल कोटा के तहत आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप में आपको ट्रेन नंबर (Train Number) डालकर चेक करने की जरूरत नहीं होगी। यहां पर आपको आसानी से उस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में उपलब्ध टिकट का ब्योरा मिल जाएगा, जिसके बाद आप बिना समय गवाएं जरूरत के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं।

टिकट बुकिंग करने की प्रक्रिया

टिकट बुकिंग करने की प्रक्रिया

AC कोच के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से और स्लीपर यानी Non-AC कोच के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरू हो जाती है। टिकट बुक करते समय यात्रियों को अपनी डिटेल्स भरने में समय लग जाता है, जिससे कई बार टिकट वेटिंग लिस्ट वाला मिल जाता है। यात्रियों के समय बर्बाद ना हो, ऐसे में IRCTC की ओर से ऐप या वेबसाइट पर यात्री अपनी डिटेल्स सेव कर सकते हैं, जिससे टिकट बुकिंग के दौरान काफी कम समय लगता है। ऐसे में आप जब भी अपना या अपने परिवार का टिकट बुक करना चाहें तो पहले से ही उन सारी डिटेल्स को सेव कर लें, जिससे आपका काफी समय बच जाएगा और तत्काल में बुक किए गए टिकट के कंफर्म होने के चांस भी बढ़ जाएंगे। डिटेल्स सेव करने के बाद आपको सिर्फ 'add existing' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

पेमेंट के लिए IRCTC के e-Wallet का करें इस्तेमाल

पेमेंट के लिए IRCTC के e-Wallet का करें इस्तेमाल

भुगतान करने के लिए IRCTC आपको Credit Card, Debit Card, e-Wallet या UPI की मदद से पेमेंट करने का ऑप्शन देता है। ऐसे में अगर आप टिकट का पेमेंट करने के लिए Credit Card या Debit Card का उपयोग करते हैं तो उसके सारे डिटेल्स आपको भरने पड़ेंगे। इससे बचने के लिए आप IRCTC के e-Wallet में पहले से पैसा डाल कर रखें, इससे टिकट बुक करते समय आपका काफी टाइम बचेगा और आपको जल्द से जल्द कंफर्म तत्काल टिकट मिल जाएगा।

डाउनलोड कैसे करें - Google Play Store या IRCTC App

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X