देश के कई ऐसे पर्यटक होते हैं जिन्हें जंगलों की सफारी, ट्रेकिंग या पहाड़ों की सैर करने का बड़ा मन होता है, ऐसे में आप एक साथ कई सारे जगहों को कवर नहीं कर सकते हैं, ऐसे में आईआरसीटीसी की ओर से एक शानदार और बजट वाला पैकेज निकाला गया है, जिसके तहत सभी यात्रियों को गोरुमारा, झालोंग व बिंदू, कलिम्पोंग, लतागुड़ी, समसिंग, सुन्तालेखोला घुमाया जाएगा।
इस पैकेज में पहाड़ी सैर, जंगली भ्रमण व सफारी का लुत्फ उठाया जा सकता है। ऐसे में अगर देखा जाए तो ये पैकेज एडवेंचर प्रेमियों के लिए काफी अच्छा पैकेज है। इसके लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। यह पैकेज 4 रात व 5 दिन का होगा, जो 23 जनवरी 2023 से शुरू होगा, जो 27 जनवरी तक चलेगा। वहीं, इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी, जिसका नाम है - माउंटेन टू जंगल रिट्रीट पैकेज (Mountain To Jungle Retreat Package)...।

'माउंटेन टू जंगल रिट्रीट' पैकेज का रूट मैप
पहला दिन (23-01-2023) - सुबह 10:05 बजे सभी यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट (CCU) से फ्लाइट (विमान संख्या - 6E-205) की सहायता से बागडोगरा एयरपोर्ट (IXB) के लिए ले जाया जाएगा, जो आपको सुबह 11:15 बजे तक वहां उतार देगी। इसके बाद आप सभी को कलिम्पोंग के एक होटल ले जाया जाएगा, जहां सभी आराम कर सकेंगे।
दूसरा दिन (24-01-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद सभी को डेलो पार्क, पाइन व्यू नर्सरी, डॉ ग्राहम का घर दिखाने के लिए ले जाया जाएगा, जिसके बाद सभी को लतागुड़ी के लिए ले जाया जाएगा। जहां होटल में चेक इन कर डिनर के बाद रात में आराम कर सकेंगे।
तीसरा दिन (25-01-2023) - सुबह जल्दी ही गोरुमारा जंगल में सफारी के लिए ले जाया जाएगा। वापसी के बाद होटल पर नाश्ता करें और फिर झलोंग और बिंदू के लिए ले जाया जाएगा। फिर मूर्ति नदी द्वारा लतागुड़ी के लिए वापसी कराई जाएगी। जहां शाम को सभी यात्रियों को कुछ समय भी मिलेगा, फिर रात में डिनर कर होटल में आराम करें।
चौथा दिन (26-01-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद सभी को समसिंग और सनटेलखोला के लिए जाया जाएगा। फिर होटल के लिए वापसी कराई जाएगी, जहां आप लंच कर सकेंगे। फिर शाम में सभी के पास फ्री टाइम बचेगा, जिसमें आप सब शॉपिंग या आसपास के जगहों पर जा सकते हैं। फिर डिनर कर होटल में आराम करें।
पांचवां दिन (27-01-2023) - सुबह के नाश्ते के बाद लतागुड़ी के होटल से चेकऑउट कराकर सभी को बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए ले जाया जाएगा। जहां आपको दोपहर 02:15 बजे कोलकाता के लिए फ्लाइट (विमान संख्या - 6E-6444) मिलेगी, जो आपको दोपहर 03:15 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट पर छोड़ देगी।
यहां आपकी सुंदर और मंगलमय यात्रा का अंत हो जाएगा और आप एक सुनहरे यादों के साथ अपने घर को लौट जाएंगे।

'माउंटेन टू जंगल रिट्रीट' पैकेज का टिकट मूल्य
IRCTC की ओर शुरू किए जा रहे इस ''माउंटेन टू जंगल रिट्रीट' पैकेज के लिए पर्यटकों के सुविधानुसार टिकट मूल्य रखा गया है, जो इस प्रकार है -
एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 37760 रुपये
दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 29400 रुपये
तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 28270 रुपये
बेड के साथ बच्चों के लिए (05-11 Years) - 26030 रुपये
बेड के बिना बच्चों के लिए (02-04 Years) - 23320 रुपये
नोट - इस पैकेज में सभी पर्यटकों के लिए यात्रा इश्योरेंस शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...