मसूरी, उत्तराखंड का एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां दुनिया के सभी लोग जाना चाहते हैं, हो भी क्यूं न.. इसे पहाड़ों की रानी जो कहा जाता है। ऐसे में अगर इस सुंदर स्थान का दीदार करने का मौका मिले तो भला कौन नहीं जाना चाहेगा? ऐसे में आईआरसीटीसी की ओर से एक पैकेज लाया गया है। इसके अलावा यात्रियों को हरिद्वार व ऋषिकेश भी घुमाया जाएगा, यानी कि इस पैकेज में एक छोटे से उत्तराखंड की ट्रिप कर सकते हैं।
इस पैकेज का नाम है - क्वीन ऑफ हिल्स- मसूरी विथ हरिद्वार व ऋषिकेश टूर पैकेज (Queen Of Hills-Mussorie With Haridwar and Rishikesh Tour Package)...। आईआरसीटीसी (IRCTC) का यह पैकेज 5 दिन का होगा, जिसमें सभी पर्यटकों को इन तीनों जगहों के प्रमुख स्थलों की सैर कराई जाएगी। इस पैकेज को लखनऊ से शुरू किया जाएगा, जो 18 दिसम्बर को शुरु होगा और यह 22 दिसम्बर तक चलेगी।

'क्वीन ऑफ हिल्स- मसूरी विथ हरिद्वार व ऋषिकेश' पैकेज का रूट मैप
पहला दिन (18-12-2022) - इस यात्रा की शुरुआत लखनऊ एयरपोर्ट से दोपहर 02:05 बजे शुरु होगी, जो दोपहर 03:15 बजे तक देहरादून एयरपोर्ट (विमान संख्या - 6E 6311) पर छोड़ देगी। फिर होटल में ले जाते समय रास्ते में ही टपकेश्वर मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे और फिर होटल में चेक-इन कराया जाएगा, जहां आप डिनर कर आराम कर सकेंगे।
दूसरा दिन (19-12-2022) - सुबह के नाश्ते के बाद मसूरी ले जाएगा और यात्रियों को वहां के आसपास के सीन दिखाए जाएंगे, जिसमें केम्प्टी फॉल्स, गिन हिल्स (केबल कार के माध्यम से), वैक्स म्यूजियम और माल रोड से शॉपिंग (शाम के समय) शामिल होगा।
तीसरा दिन (20-12-2022) - सुबह के नाश्ते के बाद ऋषिकेश ले जाया जाएगा, जहां यात्रियों को राम झूला, लक्ष्मण झूला व सहस्त्रधारा घुमाया जाएगा। फिर शाम को हरिद्वार के लिए वापसी कराई जाएगी, जहां आप रात में डिनर कर होटल में आराम कर सकेंगे।

चौथा दिन (21-12-2022) - सुबह के नाश्ते के बाद मनसा देवी मंदिर व चंडी देवी मंदिर (रोपवे के जरिए) के दर्शन कराए जाएंगे। शाम को हरकी पौड़ी भी ले जाया जाएगा, जहां आप आरती का भी लुत्फ उठा सकते हैं। फिर शाम को होटल के लिए वापसी कराई जाएगी, जहां आप डिनर कर आराम कर सकेंगे।
पांचवां दिन (22-12-2022) - सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकऑउट कराया जाएगा औऱ देहरादून एयरपोर्ट के लिए ले जाया जाएगा, जहां यात्रियों की फ्लाइट (विमान संख्या - 6E 518) दोपहर 03:50 बजे की होगी, जो सभी को शाम 04:45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर छोड़ देगी।
यहां आपकी सुंदर और मंगलमय यात्रा का अंत हो जाएगा और आप एक सुनहरे यादों के साथ अपने घर को लौट जाएंगे।
'क्वीन ऑफ हिल्स- मसूरी विथ हरिद्वार व ऋषिकेश' पैकेज का टिकट मूल्य
IRCTC की ओर शुरू किए जा रहे इस 'क्वीन ऑफ हिल्स- मसूरी विथ हरिद्वार व ऋषिकेश' पैकेज के लिए पर्यटकों के सुविधानुसार टिकट मूल्य रखा गया है, जो इस प्रकार है -
एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 34000 रुपये
दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 26800 रुपये
तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 25500 रुपये
बेड के साथ बच्चों के लिए (5-11 Years) - 22200 रुपये
बेड के बगैर बच्चों के लिए (5-11 Years) - 20600 रुपये
नोट - इस पैकेज में सभी पर्यटकों के लिए यात्रा इश्योरेंस शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...