Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Rann Utsav Tour Package: 7 दिवसीय रण यात्रा, अहमदाबाद से लेकर धोरदो तक सब कुछ

Rann Utsav Tour Package: 7 दिवसीय रण यात्रा, अहमदाबाद से लेकर धोरदो तक सब कुछ

रण उत्सव भारत के सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाया जाता है। सर्दियों के मौसम में मनाया जाने वाला ये खास पर्व गुजरात की शान को बढ़ाता है। ऐसे में जहां एक ओर इस मौसम में लोग कहीं जाना पसंद नहीं करते, वहीं दूसरी ओर कच्छ के रण में इस त्योहार की काफी धूम देखी जाती है। इस दौरान रण में काफी पर्यटक आते हैं और इस त्योहार का आनंद उठाते हैं। इस त्योहार के दौरान आपको गुजरात की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।

रण उत्सव टूर पैकेज

रण उत्सव टूर पैकेज

गुजरात के इस खास पर्व का आनंद उठाने के लिए काफी पर्यटक यहां जाते हैं। ऐसे में काफी पर्यटक ऐसे भी होते हैं, जिनका मन तो होता है लेकिन जा नहीं पाते कि आखिर कितना पैसा लगेगा... कितना नहीं लगेगा? ऐसे में जो आर्थिक कारणों के चलते रण का बेहतरीन फेस्टिवल देखने नहीं जा पाते, उनके लिए IRCTC एक शानदार पैकेज लेकर आया है, जिससे वे बजट में इस खास फेस्टिवल का लुत्फ उठा सकते हैं। ये पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। इसके लिए बोर्डिंग प्वॉइंट कोलकाता एयरपोर्ट रखा गया है। ऐसे में कोलकातावासियों के लिए कच्छ का रण देखने का ये सुनहरा मौका है।

रण उत्सव टूर पैकेज का रूट मैप

रण उत्सव टूर पैकेज का रूट मैप

पहला दिन (15-11-2022) - सुबह 05:40 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से फ्लाइट, जो 08:20 बजे तक अहमदाबाद पहुंच जाएगी। इसके बाद पर्यटकों को भुज ले जाया जाएगा, जहां आपके ठहरने के साथ खाने की व्यवस्था की जाएगी।

दूसरा दिन (16-11-2022) - सुबह के नाश्ते के बाद आपको भुज घुमाने के लिए ले जाया जाएगा, इस दौरान आइना महल, प्राग महल, सारद बाग पैलेस, कच्छ संग्रहालय और स्वामीनारायण मंदिर दिखाया जाएगा। इसके बाद होटल वापसी कर आप रात का खाना खाकर आराम कर सकेंगे।

तीसरा दिन (17-11-2022) - फिर सुबह के नाश्ते के साथ आपको धोरदो के लिए ले जाया जाएगा। जहां आप रण उत्सव का आनंद ले सकेंगे। इस दौरान आपको दोपहर का खाना भी खिलाया जाएगा। इसके बाद शाम की चाय के बाद आपको यहां से सूर्यास्त का शानदार नजारा दिखाया जाएगा, जो काफी मनोरम होता है। इसके बाद आपको इसी रण में ही एक शानदार रेस्तरां में खाना खिलाया जाएगा।

चौथा दिन (18-11-2022) - सुबह-सुबह सूर्योदय का आनंद लें। फिर वहां से लौटने के बाद सुबह का नाश्ता करें और कच्छ के रण उत्सव का आनंद लें। फिर दोपहर में लंच के बाद आपको काला डूंगर (ब्लैक हिल) ले जाया जाएगा, जो कच्छ का सबसे ऊंचा स्थान है। इसी रास्ते में आने वाले हस्तशिल्प गांव "गांधी नु गाम" का दौरा भी आपको कराया जाएगा। फिर रात के खाने के बाद रण उत्सव का आनंद लें।

पांचवां दिन (19-11-2022) - सुबह के नाश्ते के बाद आपको अहमदाबाद के लिए ले जाया जाएगा। जहां आप रात का खाना खाकर आराम से होटल में रुकेंगे।

छठा दिन (20-11-2022) - सुबह के नाश्ते के बाद आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दिखाने के लिए ले जाया जाएगा। जहां आप खुद के पैसे से लंच कर सकते हैं। इसके बाद शाम को आपके होटल लाया जाएगा, जहां आप रात का खाना खाकर आराम कर सकेंगे।

सातवां दिन (21-11-2022) - सुबह नाश्ता कराने के बाद आपको साबरमती आश्रम और अक्षरधाम मंदिर ले जाया जाएगा। इसके बाद आपको 18:00 बजे के आसपास अहमदाबाद एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। जहां से आपको 19:25 बजे कोलकाता के लिए फ्लाइट मिलेगी और आप 21:50 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे।

यहां आपकी मंगलमय यात्रा का अंत हो जाएगा और आप एक सुनहरे यादों के साथ अपने घर को लौट जाएंगे।

रण उत्सव टूर पैकेज का टिकट मूल्य

रण उत्सव टूर पैकेज का टिकट मूल्य

IRCTC की ओर शुरू किए जा रहे इस 'रण उत्सव' यात्रा के लिए पर्यटकों के सुविधानुसार टिकट मूल्य रखा गया है, जो इस प्रकार है -

एक पर्यटक के लिए (Single Share) - 61500 रुपये
दो पर्यटकों के लिए (Double Share) - 42900 रुपये
तीन पर्यटकों के लिए (Triple Share) - 39950 रुपये
बिस्तर के साथ बच्चे के लिए (Child with Bed 5-11 Years) - 32860 रुपये
बिस्तर के बिना बच्चे के लिए (Child without Bed 5-11 Years) - 29860 रुपये

नोट - इस पैकेज में सभी पर्यटकों के लिए यात्रा इश्योरेंस शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read more about: rann festival tour travel trip
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X