Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »IRCTC की कमाई देख दंग रह जाएंगे आप, यहां है पूरी जानकारी...

IRCTC की कमाई देख दंग रह जाएंगे आप, यहां है पूरी जानकारी...

यात्रा करना तो सभी को पसंद है। देश की 80 फीसदी आबादी यात्रा करने के लिए रेलवे का ही इस्तेमाल करती है। ऐसे में सफर लम्बा हो तो ट्रेन में ही खाना पीना सब हो जाता है। इन सब से परे क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश की कि आईआरसीटीसी का इनकम कितना है? एक साल में आईआरसीटीसी कितनी कमाई करता है?

इन सभी सवालों के जवाब हम आपके लिए इस लेख में लेकर आए हैं। दरअसल, इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) को हर साल होने वाली आमदनी का ब्‍योरा लोकसभा में प्रस्‍तुत किया गया है। शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान रेल मंत्री अश्विनि वैष्‍णव ने लोकसभा में साल 2019 से लेकर 2022 तक का पूरा ब्यौरा सामने रखा।

irctc

साल 2019 से लेकर 2022 तक IRCTC के आमदनी का ब्‍योरा

वित्तीय वर्ष आमदनी (करोड़ में)
2019-20 2342.41
2020-21 861.64
2021-22 1952.30

शायद आपको जानकार हैरानी हो कि आईआरसीटीसी की आमदनी अयोध्‍या में बन रहे श्रीराम मंदिर की कुल लागत से भी अधिक है, जो देश के लिए काफी अच्छी और गौरव की बात है। रेलवे मंत्रालय को हो रहे इस मुनाफे से भारतीय रेलवे का भी काफी विकास हो रहा है और यात्रा करने वाले पर्यटको को भी काफी फायदा मिलने वाला है।

हर साल कितने लोग आईआरसीटीसी के माध्‍यम से बुक करते हैं टिकट

वर्ष संख्या (लाख में)
2019-20 5229.63
2020-21 3052.67
2021-22 7343.26
2022-23 4607.63 (31 अक्टूबर तक)

IRCTC की बाजार पूंजी

अगर विश्व स्तर पर देखा जाए तो आईआरसीटीसी की कुल बाजार पूंजी रवांडा, तजिकिस्तान, गांबिया, यूगांडा जैसे देशों की जीडीपी से भी अधिक है, जो भारत के लिए काफी सम्मान और गौरव की बात है। वहीं, अगर आईआरसीटीसी के बारे में बात की जाए तो यह टिकट बुकिंग के अलावा रेल केटरिंग, यात्रा एवं पर्यटन और रेलनीर के क्षेत्र में भी कार्यरत है।

14 अक्टूबर 2019 11,644 करोड़ रुपए
31 मार्च 2022 61,976 करोड़ रुपए

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X