Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत में एक ही स्थान पर हैं दो रेलवे स्टेशन, दोनों के नाम भी अलग-अलग

भारत में एक ही स्थान पर हैं दो रेलवे स्टेशन, दोनों के नाम भी अलग-अलग

जब देश भारत हो और आश्चर्य की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। यहां पर आश्चर्य वाली चीजें बिल्कुल आम बात है लेकिन जब भारतीय रेलवे को लेकर बात की जाए तो ऐसा कुछ नहीं सुनने को मिलता है। लेकिन आज भारतीय रेलवे के बारे में जो बात बताने जा रहे हैं वो एकदम आश्चर्यजनक और निराली है। दरअसल, भारत में दो ऐसे रेलवे स्टेशन है, जो बिल्कुल पास में ही है। मतलब दोनों स्टेशन अगल-बगल ही है और तो और दोनों का नाम भी अलग-अलग है।

कहां स्थित है ये रेलवे स्टेशन

ये दोनों रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित है, जिसका नाम श्रीरामपुर और बेलापुर स्टेशन (Srirampur And Belapur Stations) है। ये दोनों रेलवे स्टेशन एक ही स्थान पर है लेकिन ट्रैक के विपरीत दिशा में स्थित हैं। यहां आने वाले लगभग सभी यात्री आश्चर्यचकित हो चुके हैं। दरअसल, आप अगर किसी भी रेलवे स्टेशन पर जाएंगे तो सभी प्लेटफॉर्म के नाम एक ही होते हैं लेकिन यहां पर ऐसा नहीं है। यही कारण है जो इन दोनों स्टेशनों को खास बनाती है।

Shrirampur and Belapur stations

यहां आने वाले यात्री भी हो जाते हैं कन्फ्यूज

इन दोनों रेलवे स्टेशनों पर परेशानी तब ज्यादा हो जाती है जब टिकट लेना होता है। दरअसल, किस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने वाली है, पहले उसका पता लगाया जाता है। फिर उसके अनुसार उस रेलवे स्टेशन की टिकट करवाई जाती है। ऐसे में कई बार ऐसा भी हुआ है कि यात्री दूसरे स्टेशन के लिए ट्रेन ले लेते हैं और ट्रेन मिस हो जाती है। खास बात ये कि दोनों स्टेशन बिल्कुल आमने-सामने है। बस प्लेटफॉर्म बदलने की देरी है और आ गया दूसरा स्टेशन।

दो राज्यों के बॉर्डर पर बना एक रेलवे स्टेशन

कुछ ऐसा ही है भारतीय रेलवे का नवापुर रेलवे स्टेशन (Navapur Railway Station), जो गुजरात और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर स्थित है। ये रेलवे स्टेशन दोनों राज्यों में आधा-आधा बंटा हुआ है। इस रेलवे स्टेशन की एक और खास बात है कि यहां पर चार अलग-अलग भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी) में यात्रियों को सूचनाएं दी जाती है। इसी कहते हैं ये भारत है यहां पर अजूबों की कोई कमी नहीं है।

Read more about: railway रेलवे
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X