Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जानिए किस देश में बनने जा रहा दुनिया का पहला Floating City

जानिए किस देश में बनने जा रहा दुनिया का पहला Floating City

जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो जगह सेलेक्ट करते समय सबसे पहले हम उन जगहों को चूज करते हैं, जहां का मौसम बहुत अच्छा हो और खुशनुमा हो। इस बीच अगर बात फ्लोटिंग हाउस के आनंद उठाने की हो तब तो मजा ही आ जाएगा। अब जरा सोचिए अगर आपको हमेशा के लिए इन फ्लोटिंग हाउस पर रहना पड़े, जो आपका खुद अपना हो, तब क्या होगा?

इस शानदार जगह पर बसेगी फ्लोटिंग नगरी

इस शानदार जगह पर बसेगी फ्लोटिंग नगरी

दरअसल, अब आपको पानी में तैरता हुआ सिर्फ एक घर ही नहीं बल्कि पूरी की पूरी कॉलोनी देखने को मिलने वाली है। ये दुनिया की पहली फ्लोटिंग सिटी होगी। अब सवाल ये भी उठता है कि आखिर ये विकसित कहां पर हो रहा है? ये जानकर आप बेहद खुश हो जाएंगे और शायद अपना बैग भी पैक कर लें। ये तैरता हुआ शहर पर्यटकों की पहली पसंद मालदीव में बनने वाला है। इसको लेकर काम शुरू कर दिया गया है और अगस्त महीने के अंत तक पहले ब्लॉक को तैयार भी कर दिया जाएगा।

मिलने वाली सुविधाएं

मिलने वाली सुविधाएं

मालदीव में जिस स्थान पर ये फ्लोटिंग सिटी बनाई जा रही है, वह करीब 500 एकड़ में फैला है। पानी पर बसने वाले इस शहर में आधुनिकता (Modernity) की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा इस शहर प्राकृतिक जीवनशैली भी देखने को मिलेगी। मालदीव में बनने जा रहे इस शहर में 5000 मकान बनाए जाएंगे। इन सभी मकानों को लो राइज और सी फेसिंग बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां पर होटल, शॉप्स और रेस्टोरेंट भी बनाया जाएगा। इस शहर को नीदरलैंड में बने फ्लोटिंग हाउस की तकनीक (Technology) से प्रभावित होकर बनाया जा रहा है।

राजधानी के करीब होगा ये फ्लोटिंग हाउस

राजधानी के करीब होगा ये फ्लोटिंग हाउस

राजधानी माले से इस फ्लोटिंग सिटी तक आसानी से पहुंचा जा सकता है, जहां आपको नाव के जरिए पहुंचना होगा और यहां तक पहुंचने में करीब 15 मिनट लगेंगे। इस प्रोजेक्ट पर जनवरी 2023 से काम शुरू कर दिया जाएगा, जिसमें चार से पांच साल का समय लगेगा।

2027 तक पूरा हो जाएगा ये प्रोजेक्ट

2027 तक पूरा हो जाएगा ये प्रोजेक्ट

कहा जा रहा है कि इस फ्लोटिंग सिटी का कार्य साल 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। मालदीव सरकार की ओर से इस फ्लोटिंग सिटी प्रोजेक्ट को मान्यता दे दी गई है। इस शहर की सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि यहां दूसरे देश के लोग भी घर खरीद सकेंगे और रेसिडेंट परमिट ले सकेंगे। यहां आसपास कोई दूसरी कॉलोनी ना होने के वजह से यहां प्रदूषण भी नहीं रहेगा, जो यहां बसने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छा रहेगा।

फ्लोटिंग सिटी का ट्रांसपोर्ट

फ्लोटिंग सिटी का ट्रांसपोर्ट

इस फ्लोटिंग सिटी में ट्रांसपोर्ट का माध्यम केवल बोटिंग होगी, जो यहां पर बनी नहरों के माध्यम से की जाएगी। इस शहर में बसने वाले लोग नावों से सफर का आनंद ले सकेंगे और यहां पर सफेद बालू से बनाए गए सड़कों पर पैदल यात्रा भी कर सकेंगे। इसके अलावा यहां पर नागरिकों को साइकिल, इलेक्ट्रिक बग्घी या स्कूटर्स चलाने की इजाजत मिलेगी।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X