Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस बार गोवा में ले केंकड़े को पकड़ने का मजा लेकिन ..

इस बार गोवा में ले केंकड़े को पकड़ने का मजा लेकिन ..

इस बार गोवा की ट्रिप पर कुछ लग करें जैसे बीच पर जाकर केंकड़े को पकड़े ,मांडवी नदी पर क्रूज का मजा ले, तितली पार्क को घूमे.

बीच कैपिटल के नाम से विख्यात गोवा पर्यटकों की पहली पसंद है, जहां पूरे साल पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। रेतीले समुद्री तट, सी फ़ूड, बीयर,फैनी इस जगह को पर्यटकों के बीच इसे पसंदीदा बनाती है। लेकिन इसके उल्ट एक और गोवा है,जिसे शायद ही अपने देखा हो या फिर सुना हो।

आज हम आपको अपने लेख के जरिये एक ऐसे गोवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा। यूं तो पर्यटक गोवा के समुद्री तटों पर कई रोमांचक गतिविधियों का मजा ले सकते हैं, लेकिन इसके विपरीत आप यहां कुछ ऑफ बीट एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं, जिनके बारे शायद आपको ना पता हो, तो अगली गोवा ट्रिप पर स्पोर्ट्स एडवेंचर के बाद इन ऑफबीट गतिविधियों का भी आनन्द लें।

बिच्छू को पकड़ें

बिच्छू को पकड़ें

गोवा गोवा

हाथी के साथ खेलें

हाथी के साथ खेलें

अगर आप गोवा में हाथियों के साथ मस्ती करना चाहते हैं, तो किसी भी स्थानीय एजेन्सी से टूर पैकेज ले, और हाथी की सवारी का मजा लें।Pc:Jon Hurd

तितली कंजर्वेटरी

तितली कंजर्वेटरी

पोंडा स्थित उष्णकटिबंधीय स्पाइस बागान से 3 किमी की दूरी पर स्थित तितली कंजर्वेटरी गोवा में प्रमुख ऑफबीट स्थानों में से एक है। इस खूबसूरत पार्क की यात्रा आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी। लगभग 130 प्रकार की जाति की तितलियाँ यहाँ आपको मिलेंगी।
Pc:officialy page

क्रूज का मजा लें

क्रूज का मजा लें

क्रूज का मजा समुंद्र में नहीं बल्कि मांडवी नदी में ले, आप इस नदी के पास से क्रूज या फिर एक नाव किराए पर लेकर डूबते हुए सूरज की मद्द्मता को एन्जॉय कर सकते हैं, साथ ही क्रूज में डिनर का मजा ले।Pc:Abhishek Kumar

पांडव गुफा

पांडव गुफा

पांडव गुफा उत्तरी गोवा के संकाई गांव में स्थित हैं जो पणजी से करीब 31 किमी दूर है। गुफाएं लाल लाइटैइट पहाड़ी से निर्मित है। पौराणिक कथायों के मुताबिक महाभारत के युग की गुफाएं स्थित ,पांडव अपने अज्ञातवास के दौरान इन्ही गुफायों में ठहरे थे।Pc:ZeePack

<strong></strong>सावधान: गोवा में शराब का नशा आपको पहुंचा सकता है जेल सावधान: गोवा में शराब का नशा आपको पहुंचा सकता है जेल

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X