Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »नये साल में गोवा में नहीं,मैंगलोर के समुद्री तटों पर करें पार्टी

नये साल में गोवा में नहीं,मैंगलोर के समुद्री तटों पर करें पार्टी

जब भी बात समुद्री तट देखने की आती हैं, तो हम भारतीयों के दिमाग में सबसे पहले नाम गोवा का आता है,लेकिन भारत में गोवा के अलावा भी कई खूबसूरत समुद्री तट हैं, जैसे गोकर्णा, मैंगलोर,वर्कला आदि।

By Goldi

जब भी बात समुद्री तट देखने की आती हैं, तो हम भारतीयों के दिमाग में सबसे पहले नाम गोवा का आता है,लेकिन भारत में गोवा के अलावा भी कई खूबसूरत समुद्री तट हैं, जैसे गोकर्णा, मैंगलोर,वर्कला आदि।

क्या आप जॉब बदल रहे हैं... क्या आप जॉब बदल रहे हैं...

गोकर्णा और वर्कला के बारे में तो हम आपको अपने लेखों के जरिये पहले ही बता चुके हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं मैंगलोर के खूबसूरत समुद्री तटों के बारे में।

पानमबूर बीच

पानमबूर बीच

पानमबूर बीच न्यू मैंगलोर पोर्ट से 2 किमी की दूरी पर स्थित है। यह मंगलौर के प्रसिद्ध समुद्र तटों में से एक है। नया मैंगलोर पोर्ट कर्नाटक का प्रमुख बंदरगाह है और एक मुख्य पर्यटन स्थल भी। पर्यटक समुद्र तट के पास टहलते हुए सनसेट का नजारा देख सकते हैं।

हर साल जनवरी में, पानमबूर बीच में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव होता है। खूबसूरत समुद्र पर रंगीन पतंग देखना एक रोमांचक अनुभव होता है।

Pc: Karunakar Rayker

तन्निरभावी बीच

तन्निरभावी बीच

अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह से शांति के बीच कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो तन्निरभावी बीच जरुर जायें, यह मंगलौर में साफ और कम भीड़ भरे समुद्र तटों में से एक है। तन्निरभावी बीच मंगलौर में एक शांत और एकांत में छुट्टियां बिताने के लिए एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे है। बीच तक पहुँचने के लिए आप अपने वाहन के जरिये ही पहुंच सकते हैं, और गुरुपुर नदी के माध्यम से सुल्तान बैटरी नौका ले सकते हैं।Pc:Giridhar1729

सोमेश्रवरा बीच

सोमेश्रवरा बीच

सोमेश्रवरा बीच उल्ला में स्थित है; यह बीच सूर्यास्त देखने के लिए प्रसिद्ध है और इसकी चट्टानों 'रुद्रा शिलास' नामक नाम से जानी जाती हैं। समुद्र तट के अंत में, एक पुराने सोमेश्वर मंदिर है, जहां कई पर्यटक श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं।Pc:Hari Prasad Nadig

उल्लाल समुद्र तट

उल्लाल समुद्र तट

उल्लाल बीच, सोमेश्वर समुद्र तट के नजदीक स्थित है, इस खंड को अक्सर उल्लाल - सोमेश्वर समुद्र तट के रूप में जाना जाता है। उल्लाल में स्थित यह समुद्र तट मंगलौर शहर से 17 किमी दूर है। पर्यटक इस बीच के किनारे रानी अक्कक्का के किले के अवशेष, रानी अक्कक्का के जैन मंदिर, सय्यद मदनी दरगाह और सोमेश्वर मंदिर आदि देख सकते हैं।

सूरतकल बीच

सूरतकल बीच

मैंगलूर में सूरतकल अपनी तकनीकी संस्थानों के लिए जाना जाता है। अरब समुद्र के किनारे पर स्थित शहर मंगलौर से लगभग 15 किमी दूरी पर स्थित है। यहां सुरतकाल बीच और लाइट हाउस पर्यटकों के घूमने के लिए मुख्य आकर्षण है। यह सुन्दर समुद्र तट सदाशिव मंदिर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पास है।Pc:Pranavjee

ससिहिथ्लू बीच

ससिहिथ्लू बीच

ससिहिथ्लू बीच मैंगलोर से 25 किमी की दूरी पर ससिहिथलु गांव में है। गांव में होने के कारण यह बीच पर्यटकों के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं। शहर के कोलाहल से दूर इस बीच पर वीकेंड के दौरान घूमा जा सकता है। यह एक बेहद ही साफ समुद्री तट है, जो पर्यटकों को शांति और सुकून के पल प्रदान करता है।Pc:Hari Prasad Nadig

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X