Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »महाराष्ट्र के 11 सबसे खूबसूरत बीच!

महाराष्ट्र के 11 सबसे खूबसूरत बीच!

हम जब भी महाराष्ट्र का नाम सुनते हैं हमारे ज़ेहन में सबसे पहले एक ही नाम याद आता है, 'बॉलीवुड', मुम्बई का नाम। पर क्या आपको पता है कि यहाँ 700 किलोमीटर से भी लंबा समुद्री तट है जिसके किनारे स्थित खूबसूरत बीच हर साल यहाँ आने वाले पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं? कई ऐसे खूबसूरत समुद्री बीच जहाँ कई तरह की रोमांचक क्रियाएं भी पर्यटकों के लिए उपलब्ध हैं,आपके लिए महाराष्ट्र में समुद्री मज़े दिलाने के लिए बेस्ट जगह हैं।

घुड़सवारी से लेकर ऊंट की सवारी तक, स्कूबा डाइविंग से लेकर सर्फिंग और स्विमिंग जैसे कई मज़ेदार क्रियाओं के मज़े आप यहाँ भरपूर उठा सकते हैं। और बस इतना ही नहीं, अगर आप ऑथेंटिक सी फ़ूड खाने के लिए बहुत उत्सुक और लालायित हैं तो यही वे जगह हैं जहाँ आपको सी फ़ूड खाने के भरपूर मज़े मिलेंगे और आपके बेहतरीन सी फ़ूड खाने के सपने को पूरा करेंगे। अगर आप शाकाहारी हैं, तो भी कोई बात नहीं! यहाँ आपको सबसे बेस्ट चौपाटी के अलग-अलग लज़ीज़ चाट भी मिलेंगे।

इन सबके अलावा आप यहाँ सूर्यास्त के समय समुद्री तट पर बैठकर अपनी ज़िन्दगी के सबसे सुन्दर और शांत पल को अनुभव करेंगे। समुद्र की लहरें, लहरों की मधुर आवाज़ और सूर्यास्त का खूबसूरत नज़ारा, अहा! सुन कर ही बड़ा अच्छा लगता है। तो चलिए चलते हैं महाराष्ट्र के ऐसे ही कुछ खूबसूरत बीचों की सैर पर जहाँ के नज़ारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।

गणपतिपुले बीच

गणपतिपुले बीच

मुबई से लगभग 375 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गणपतिपुले के समुद्र तट पर सफेद, चांदी सी रेत है। महाराष्ट्र के अन्य बीचों से अलग इस बीच में ज़्यादा भीड़ नहीं होती इसलिए आप यहाँ आकर अपने मनःशांति का भरपूर मज़ा ले सकते हैं। इस बीच को मुख्यतः कायाकिंग खेल के लिए जाना जाता है।

Image Courtesy:Vaibhav Dautkhani

वेलनेश्वर बीच

वेलनेश्वर बीच

महाराष्ट्र के रत्नागिरी शहर से लगभग 170 किलोमीटर और मुम्बई से लगभग 370 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वेलनेश्वर बीच स्विमिंग(तैराकी) और सनबाथिंग के लिए बिलुकल परफेक्ट जगह है। बीच के पास ही शिव मंदिर होने की वजह से यह बीच हिन्दू धर्म के लोगों में ज़्यादा प्रसिद्द है।

Image Courtesy:Ankur P

बसेन बीच

बसेन बीच

मुम्बई से लगभग 77 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बसेन बीच सबसे हॉट एंड हप्पेनिंग बीचों में से एक है। नीला समुद्र, लंबे लंबे खजूर के लहलहाते पेड़, तट पर चमकते रेत, बीच के किनारे पुर्तगाली किले इस जगह को एक परफेक्ट परिदृश्य देते हैं।

वेंगुर्ला मालवण बीच

वेंगुर्ला मालवण बीच

मुम्बई से लगभग 514 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घने हरे-भरे काजू के पेड़, आम के पेड़, नारियल के पेड़ और खजूर के पेड़ों से घिरा सफ़ेद चमकता रेत का लंबा वेंगुर्ला मालवण बीच पर्यटकों के लिए एक आदर्श स्थान है।

Image Courtesy:Ankur P

तारकर्ली बीच

तारकर्ली बीच

तारकर्ली गांव कोल्हापुर से लगभग 160 किलोमीटर दूर बसा एक छोटा सा गांव है। कर्ली नदी और अरब सागर के तट पर बसा तारकर्ली बीच प्रकृति के निर्मल दृश्य में मज़े लेने के लिए सबसे परफेक्ट जगह है।

Image Courtesy:Rohit Keluskar

किहिम और मंडवा बीच

किहिम और मंडवा बीच

मुम्बई से लगभग 120 किलोमीटर दूर और अलीबाग के समीप ही स्थित नारियल और चीड़ के पेड़ों से घिरा, किहिम और मंडवा बीच एक सुरम्य समुद्री तट है। आप यहाँ सर्फिंग और कैंपिंग के भी मज़े ले सकते हैं।

Image Courtesy:Tomas Belcik

काशिद बीच

काशिद बीच

अरब सागर के किनारे स्थित काशिद बीच, क्रिस्टल की तरह साफ़ नीले समुद्र के पानी और सफ़ेद चमकीले रेत के साथ एक सुरम्य दृश्य बनाता है। अलीबाग से केवल 30 किलोमीटर दूर स्थित यह बीच चहल पहल वाली दुनिया से दूर राहत के कुछ पल बिताने के लिए सबसे बेस्ट जगह है। आप यहाँ घुड़सवारी के भी भरपूर मज़े ले सकते हैं।

Image Courtesy:Ashish Sharma

दहानू बोरडी बीच

दहानू बोरडी बीच

मुम्बई से लगभग 145 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दहानू से बोरडी तक 17 किलोमीटर लंबा समुद्री तट अपने अद्भुत प्राकृतिक दृश्य के लिए पर्यटकों के बीच प्रसिद्द है। तट पर बैठ मछुआरों की रोज़ाना दिनचर्या को देखना यहाँ का सबसे अलग नज़ारा है। मुख्यतः मछली पकड़ने के लिए प्रसिद्द इस समुद्री तट पर आपको एक अलग ही अनुभव प्राप्त होगा। आप यहाँ अपने मछली पकड़ने के शौक को भी पूरा कर सकते हैं।

Image Courtesy:Akigupta131

 श्रीवर्धन हरिहरेश्वर बीच

श्रीवर्धन हरिहरेश्वर बीच

महाराष्ट्र के सबसे प्रसिद्द बीचों में से एक श्रीवर्धन हरिहरेश्वर बीच, वाटर स्पोर्ट्स और लाजवाब सीफ़ूड के लिए सबसे ज़्यादा प्रसिद्द है। मुम्बई से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस बीच के पास ही कालभैरव शिव मंदिर भी स्थापित है।

Image Courtesy:Abhijit Tembhekar

मार्वे मनोरी बीच

मार्वे मनोरी बीच

अगर आपको पार्टी करना पसंद है तोह इस बीच पर ज़रूर आएं। मुम्बई से लगभग 40 किलोमीटर दूर बसा मार्वे मनोरी बीच बोरीवल के नाम से भी जाना जाता है। यह मछली पकड़ने का भी एक छोटा सा गांव है जहाँ आपको सूर्योदय और सूर्यास्त के खूबसूरत नज़ारों के दर्शन होंगे।

Image Courtesy:Vivo78

 गोराई बीच

गोराई बीच

मार्वे मनोरी से बस 15 मिनट की ही दूरी पर स्थित गोराई बीच रात की बीच पार्टियों के लिए सबसे ज़्यादा प्रसिद्द है। यहाँ आप स्विमिंग के भरपूर मज़े ले सकते हैं।

Image Courtesy:Njanasundaran P T

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X