Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Auto Expo 2023: कहां आयोजित होगी? कितना होगा टिकट मूल्य? जानिए पूरी जानकारी

Auto Expo 2023: कहां आयोजित होगी? कितना होगा टिकट मूल्य? जानिए पूरी जानकारी

देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ऑटोमोबाइल प्रेमी लोगों के लिए ऑटो एक्सपो 2023 का 16वां संस्करण अगले सप्ताह से शुरू होने वाला है. यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय ऑटो शो में से एक है। इसमें कॉन्सेप्ट्स, प्रोडक्ट्स और प्रौद्योगिकियों की एक प्रदर्शनी लगाई जाती है, ऐसे में ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए यह सबसे बेहतरीन व सबसे बड़ी प्रदर्शनी मानी जाती है।

Auto Expo 2023

ऑटो एक्सपो की शुरुआत

ऑटो एक्सपो की शुरुआत 1986 ईस्वी में प्रगति मैदान (नई दिल्ली) में हुई थी, लेकिन पिछले कुछ संस्करणों से यह दो स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। इस बार (16वां संस्करण) भी यह आयोजन दो जगहों पर आयोजित किया जा रहा है- नई दिल्ली (ऑटो एक्सपो 2023 कंपोनेंट्स) और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में (ऑटो एक्सपो 2023 मोटर शो)..।

ऐसे में अगर देखा जाए तो नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाला 'ऑटो एक्सपो 2023 मोटर शो' इस बार का प्रमुख आकर्षण होने वाला है। अगर आप भी इस आयोजन का हिस्सा बनना चाह रहे हैं और इसे और गहराई से जानना चाह रहे हैं तो यहां नीचे इसके बारे में जानकारी दी गई है....

ऑटो एक्सपो 2023 की तारीख

यह आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 18 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान पहले दिन (13 जनवरी) को केवल बिजनेस टिकट धारकों के लिए ही प्रवेश मान्य होगा, जो सुबह 11:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक मोटर शो का आनंद ले सकते हैं। वहीं, आम जनता के लिए 14 व 15 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से शाम 08:00 बजे तक, 16 व 17 जनवरी को 11:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक और 18 जनवरी को 11:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक प्रदर्शनी का समय तय किया गया है।

इसके अलावा, हर दिन प्रदर्शनी स्थल में समय से एक घंटे पहले, जबकि प्रदर्शनी हॉल में 30 मिनट पहले लोगों की एंट्री बंद करा दी जाएगी। वहीं, ऑटो एक्सपो 2023 लॉन्च इवेंट्स के लिए 11 व 12 जनवरी को मीडिया के लिए विशेष रूप से खुला रहेगा।

Auto Expo 2023

ऑटो एक्सपो 2023 का टिकट कहां मिलेगा?

अगर आप भी ऑटो एक्सपो 2023 का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप BookMyShow से टिकट बुक कर सकते हैं। 13 जनवरी के लिए बिजनेस टिकट मूल्य 750 रुपये रखा गया है, जबकि 14 व 15 जनवरी (वीकेंड) को 475 रुपये व बाकी दिन (16, 17 व 18 जनवरी) 350 रुपये टिकट मूल्य रखा गया है।

वहीं, अगर आपके साथ कोई बच्चा है और उसकी उम्र 5 साल तक है तो उसका टिकट नहीं लगेगा। इसके अलावा, व्हीलचेयर वाले व्यक्तियों और उनके साथ वाले सहायकों में से किसी एक का ही टिकट लगेगा।

ऑटो एक्सपो 2023 का रूट क्या है?

इंडिया एक्सपो मार्ट (ग्रेटर नोएडा) में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 मोटर शो देखने के लिए आप मेट्रो, बस या प्राइवेट गाड़ी से आ सकते हैं। यह महामाया फ्लाईओवर से करीब 25 किमी. दूर है, जहां से आप करीब 20 मिनट में आयोजन स्थल तक पहुंच सकते हैं। वहीं, यहां का निकटतम मेट्रो स्टेशन 'नॉलेज पार्क- II, ग्रेटर नोएडा' है, जो आयोजन स्थल से करीब 5 की पैदल दूरी पर है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X