Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जंगल सफारी के दौरान न करें ये गलतियां, इन बातों का रखें ध्यान

जंगल सफारी के दौरान न करें ये गलतियां, इन बातों का रखें ध्यान

जंगल सफारी के दौरान हम सभी जल्दी जल्दी में बहुत सारी बातों का भूल जाते हैं और ध्यान नहीं देते। इससे हम खतरे में भी पड़ सकते हैं। ऐसे में जंगल सफारी के दौरान कुछ जरूरी टिप्स का ध्यान रखना चाहिए..

एडवेंचर के दीवानों की कमी नहीं है.., पर्यटक एडवेंचर के लिए क्या नहीं करते? चाहे वो स्कीइंग हो या पैराग्लाइडिंग हो, ट्रेकिंग हो या फिर जंगल सफारी, इन सभी के लिए कुछ टिप्स की जरूरत पड़ती है और टिप्स को अनदेखा कर कोई भी गलती नहीं करनी चाहिए, इससे पर्यटक खतरे में पड़ सकते हैं। वैसे आज हम बात करने जा रहे हैं जंगल सफारी के बारे में...और इसके लिए क्या जरूरी टिप्स है? जंगल सफारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में जानने से पहले उसके बारे में ही जान लिया जाए तो इसे समझने में और भी आसानी होगी। आइए जानते हैं...

क्या है जंगल सफारी?

भारत जैव विविधता का देश है, इसे जानने के लिए जंगल सफारी से बेहतर और कुछ भी नहीं है। इस दौरान जीप या हाथी वगैरहा से पर्यटक जंगल की भ्रमण करते हैं और जंगल मनमोहक दृश्यों का आनंद उठाते हैं। लेकिन जंगल सफारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए तो आइए जानते हैं जंगल सफारी के दौरान अपनाए जाने वाले टिप्स...

jungle safari

जंगल सफारी के लिए टिप्स

1. ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े ना पहनें

अगर आप जंगल सफारी के लिए जाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले आपके कपड़ों को देखा जाता है। नियम के अनुसार, सफारी के दौरान यात्रियों को वातावरण के अनुसार यानी ग्रीन, ब्राउन जैसे कलर के कपड़े पहनकर जाना ही सही माना जाता है। इसके विपरीत सफारी के दौरान आपके कपड़े ज्यादा तड़क-भड़क वाले नहीं होने चाहिए। नहीं तो आपको सफारी के लिए रोका जा सकता है।

2. सफारी सफारी में उपयोग किए जाने वाले गाड़ी को लेकर नियम

जंगल सफारी के दौरान आप अपनी पर्सनल या प्राइवेट गाड़ी लेकर नहीं जा सकते हैं। इसके लिए आपको नेशनल पार्क में ही गाड़ी उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा सफारी के दौरान गाड़ी से उतरने की परमिशन किसी की नहीं होती। सफारी के दौरान अधिकतर खुली गाड़ी का ही इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में कुछ लोग फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के लिए बिना परमिशन ही गाड़ी से नीचे उतर जाते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और बिना पूछे नीचे नहीं उतरना चाहिए।

jungle safari

3. फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी को लेकर नियम

जंगल सफारी पर जाने वाले लोगों के हाथों में कैमरे जरूर नजर आते हैं, ऐसे में जब भी आप फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के लिए कैमरे का यूज करें तो उसकी फ्लैश लाइट बंद रखें, क्योंकि फ्लैश लाइट जलाने की अनुमति नहीं होती।

4. हथियार ले जाना वर्जित

जंगल सफारी के दौरान किसी प्रकार का कोई हथियार नहीं ले जाना चाहिए, ऐसा करने से आप पर जुर्माना भी लग सकता है।

5. ID Proof ले जाना जरूरी

जंगल सफारी पर जाने से पहले ID Proof (पहचान पत्र) जरूर रख लें, अगर आपके पास ID Proof नहीं होगा तो आपके सफारी के लिए जाने से रोका जा सकता है।

jungle safari

6. हूटिंग या नकल करने की कोशिश न करें

जंगल सफारी के दौरान चिल्लाने की अनुमति नहीं होती, ऐसे में किसी जानवर को देख ऐसा बिल्कुल न करें, इससे जानवर डर जाते हैं और हमला भी कर देते हैं। इसके अलावा किसी जानवर को देख उसे उंगली न दिखाए और न हीं उसकी नकल उतारें, ऐसा करने से जानवर बौखला जाते हैं।

7. बच्चों को साथ रखें और सतर्क रहें

जंगल सफारी के दौरान अगर आपके साथ बच्चे हैं तो उनका ध्यान अधिक रखें और हमेशा अपने साथ रखें। इस दौरान काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X