Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पूरे भारत से हमारे रीडर्स ने भेजी हैं हमें ये तस्वीरें

पूरे भारत से हमारे रीडर्स ने भेजी हैं हमें ये तस्वीरें

By Staff

ट्रेवल या यात्रा का उद्देश्य महज घूमना फिरना और टहलना नहीं है बल्कि एक सम्पूर्ण ट्रेवल तभी है जब आप अपनी यादों में उस जगह को संजोये हों जहां आप कभी गए थे। प्रायः ये देखा गया है कि हर एक व्यक्ति की अपने द्वारा घूमी गयी जगह के बारे में विशेष प्रतिक्रिया होती है, और वो अपने साथी संगियों को अपने द्वारा घूमी गयी जगह के सम्बन्ध में ज्यादा से ज्यादा बताना चाहता है।

कुल मिला के ये कहा जा सकता है कि एक सच्ची और सार्थक यात्रा तब है जब आपके पास उस डेस्टिनेशन की तस्वीरें होंजहां आप घूम के आये हैं।। कहते हैं तस्वीरें बहुत कुछ कहती हैं, तो इसी क्रम में आज हम आपको उन फोटोज से रू ब रू कराने जा रहे हैं जो हमें हमारे पाठकों ने भेजी हैं और हमसे अपनी यात्रा की डिटेल शेयर की है। तो आइये देखें उन चुनिंदा तस्वीरों को।

यदि आप भी अपने ट्रेवल मोमेंट्स हमसे शेयर करना चाहते हैं तो अपनी फ़ोटो इस पते पर मेल करें। [email protected]

पढ़ें : OMG ! भारत में इस ट्रेन का किराया 1 लाख रुपए

चेराई बीच - बसवराज हुबली

चेराई बीच - बसवराज हुबली

उड़ती हुई पतंगों की ये तस्वीर है केरल के कोच्ची की जिसे हमारे पाठक बसवराज हुबली ने हमें भेजी है।

कोलवा बीच, गोवा - देबरघय दत्ता

कोलवा बीच, गोवा - देबरघय दत्ता

गोवा के सबसे खूबसूरत बीचों में शुमार कोलवा बीच की ये फ़ोटो हमें हमारे पाठक देबरघय दत्ता ने दी है।

मैसूर ज़ू - प्रदीप पीएस

मैसूर ज़ू - प्रदीप पीएस

मैसूर ज़ू से हमारे पाठक प्रदीप पीएस द्वारा भेजी गयी इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कैसे ये नन्हा हाथी अपनी मां के बगल में खड़ा है।

मैसूर ज़ू - पंकज शॉ

मैसूर ज़ू - पंकज शॉ

मां की ममता दिखती पंकज शॉ की ये खूबसूरत तस्वीर।

कूडल अल्ज़गर मंदिर, मदुरई - प्रिया राधाकृष्णन

कूडल अल्ज़गर मंदिर, मदुरई - प्रिया राधाकृष्णन

कूडल अल्ज़गर मंदिर का शुमार दक्षिण भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में होता है। मंदिर के दर्शन कराती प्रिया राधाकृष्णन द्वारा ली गयी ये तस्वीर।

हैंगिंग ब्रिज - इट्स लाइफ डॉट कॉम

हैंगिंग ब्रिज - इट्स लाइफ डॉट कॉम

कर्नाटक के कूर्ग में आपको इस पुल के दर्शन हो जाएंगे। आप देख सकते हैं कि कैसे इस पुल को रस्सियों से बांधा गया है।

डल झील, श्रीनगर - सुदेश नायक

डल झील, श्रीनगर - सुदेश नायक

डल नदी पर रोज़ कैसे किया जाता है व्यापार दर्शाती सुदेश नायक द्वारा भेजी गयी ये तस्वीर।

बड़ा इमामबाड़ा, लखनऊ

बड़ा इमामबाड़ा, लखनऊ

लखनऊ की नज़ाकत और नफासत दिखाती ये तस्वीर।

दूबारे एलीफेंट ट्रेनिंग कैम्‍प - शॉविक चक्रवर्ती

दूबारे एलीफेंट ट्रेनिंग कैम्‍प - शॉविक चक्रवर्ती

शॉविक चक्रवर्ती के कैप्चर की है हाथियों की ये खूबसूरत तस्वीर।

मरीन ड्राइव कोच्ची - प्रशांत गुलफु

मरीन ड्राइव कोच्ची - प्रशांत गुलफु

कोच्ची के मरीन ड्राइव की इस रंगीन शाम को अपने कैमरे में कैद किया है प्रशांत गुलफु ने।

महा बोधी सोसाइटी - श्रुति एसयू

महा बोधी सोसाइटी - श्रुति एसयू

बैंगलोर स्थित महा बोधी सोसाइटी की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर।

हम्पी श्री कृष्णा मन्दिर - दिनेशकांनम्बाडी

हम्पी श्री कृष्णा मन्दिर - दिनेशकांनम्बाडी

हंपी के इतिहास को बताती दिनेशकांनम्बाडी की ये तस्वीर।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X