Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »यूं ही निकल पड़िए दिल्ली की खास गलियों की सैर करने, जहां मिलेगा सुकून, शांति और ढेर सारा फन

यूं ही निकल पड़िए दिल्ली की खास गलियों की सैर करने, जहां मिलेगा सुकून, शांति और ढेर सारा फन

अगर कभी आप खुद को अकेला महसूस करती है, या खुद के साथ ही कुछ जबरदस्त एडवेंचर का मन है,तो दिल्ली की कुछ खास जगहों की सैर करें

दिलवालों की दिल्ली सिर्फ देश की राजधानी के नाम से ही नहीं जानी जाती, बल्कि कई ये खूबसूरत शहर कई खूबसूरत पर्यटन स्थलों का घर है। यहां आप दोस्तों के साथ हैंगआउट भी कर सकते हैं, और कभी कभी अकेले भी।

जी हां अकेले, कभी कभी मन करता है ना, भाग दौड़ भरी जिन्दगी से दो पल चुराकर कहीं ऐसी जगह भाग जाने का जहां सिर्फ आप हो और आपकी तन्हाई। खैर दिल्ली में तन्हाई से मुलाकात होना तो मुमकिन नहीं, लेकिन यहां कुछ ऐसी जगहें जरुर हैं, जहां आप अपने साथ अकेले कुछ टाइम जरुर स्पेंड कर सकते हैं। अगर कभी आप खुद को अकेला महसूस करती है, या खुद के साथ ही कुछ जबरदस्त एडवेंचर का मन है,तो दिल्ली की कुछ खास जगहों की सैर आपको अवश्य करनी चाहिए, तो आइये जानते हैं-

निजामुद्दीन दरगाह

निजामुद्दीन दरगाह

आपने इसे फिल्म रॉकस्टार में तो देखा ही होगा ना, अगर आप दिन में दो पल सुकून के चाहते हैं, तो निजामुद्दीन दरगाह की सैर अवश्य करें। यहां पहुँचने के बाद अगरबत्तियों, इत्रों, फूलों और मुग़लई खाने की खुश्बू तबीयत बदलने लगती है।Pc:Prateek Rungta

हौज खास

हौज खास

अगर दिल्ली शहर में एक ही जगह आपको वन्य जीवों को देखने का, इतिहास के बारे में जानने का, छोटी-छोटी गलियों का... अलग अलग व्यंजनों का... लाइट्स और म्यूजिक में थिरकते पबों का मज़ा लेना है तो हौज़खास विलेज चले जाइए। यह एक पूरा मॉडिफाइड गांव है, जहां आप अकेले और अपने परिवार के साथ सुबह में हिरन पार्क और किले में घूम कर मज़े ले सकते हैं तो रात में दोस्तों के साथ पकवान गली और पब में नाइट आउट कर मज़े ले सकते हैं।Pc:SanjayPandey

ग़ालिब की हवेली

ग़ालिब की हवेली

चांदनी चौक चांदनी चौक

चंपा गली

चंपा गली

किताबें पढ़ने का शौककिताबें पढ़ने का शौक

मजनू का टीला

मजनू का टीला

मजनू का टीला, दिल्ली का मिनी तिब्बत है , जहां आप मौजूद मठ में जाकर शांति सुकून के पल पा सकते हैं, तो वहीं आप यहां अच्छी शॉपिंग का भी मजा के सकते हैं।Pc:Ashudas563

<strong></strong>जाने पूर्वोत्तर भारत के प्रसिद्ध मठजाने पूर्वोत्तर भारत के प्रसिद्ध मठ

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X