Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों ने बनाया असल जिंदगी के भूतहा घरों को फेमस

बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों ने बनाया असल जिंदगी के भूतहा घरों को फेमस

फिल्में तो आप सभी देखते होंगे, लेकिन क्या आपने हॉरर फिल्में देखी है या देखने का शौक रखते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपकी उन फेवरेट हॉरर फिल्मों के बारे में और उनकी शूटिंग कहां हुई है। इनमें से कुछ तो हमारे देश के हिस्सों में फिल्माए गए हैं। इन फिल्मों को जिन घरों में फिल्माया गया है, ये पहले से ही भूतहा माने जाते थे लेकिन इन फिल्मों ने इन्हें फेमस बना दिया। इन जगहों को आप अपनी बकेट लिस्ट में रख सकते हैं।

फर्न हिल होटल, ऊटी

बॉलीवुड की सबसे फेमस हॉरर फिल्मों में से एक 'राज' ऊटी के फर्न हिल होटल में शूट किया गया है, जिसके बाद से ये स्थान काफी फेमस हो गया। इस फिल्म के शूटिंग के पहले से ही इस होटल को लेकर कई डरावनी बातें कही जाती है। यह डरावना अनुभव कोरियोग्राफर सरोज खान (दिवंगत) और उनके टीम के साथ भी हो चुका है। दल का घातक अनुभव है। कहा जाता है कि पूरी टीम को होटल के पहले फ्लोर पर फर्नीचर के हिलने जैसी डरावनी आवाजें सुनाई देती थी, जबकि होटल में पहला फ्लोर था ही नहीं।

raaz movie

वास विला, बैंगलोर

फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर द्वारा अभिनीत हॉरर फिल्म 'अलोन' की शूटिंग के लिए बैंगलोर में स्थित वास विला का उपयोग नहीं किया गया था। लेकिन फिर भी इस विला से जुड़ी एक कहानी बताई जाती है, जो इस फिल्म से मिलती-जुलती है। कहा जाता है कि इस विला में दो जुड़वा बहनें रहा करती थीं। लेकिन एक दिन एक बहन ने अपनी दूसरी बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद कई बार इस स्थान से डरावनी गतिविधियां देखने और सुनने को मिली।

ट्यूलिप स्टार होटल, जुहू (मुंबई)

हॉरर फिल्म 'पिज्जा' तो आप सभी ने देखी ही होगी। जाहिर है कि आपको पसंद भी आई होगी तो क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग कहां हुई थी? कोई नहीं...आइए हम आपको बताते हैं... इस फिल्म की शूटिंग जुहू के ट्यूलिप स्टार होटल में हुई थी, जिसके बाद से यह होटल काफी फेमस हो गया।

pizza movie

राजकमल कलामंदिर, मुंबई

हॉरर फिल्म 'कोहरा' दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रही थी। इसके क्लासिक ओपनिंग शॉट में ऑल व्हाइट सेट को राजकमल कलामंदिर के उसी कॉम्प्लेक्स में शूट किया गया था, जो मुंबई में स्थित है। ये एक भयानक और डरावना स्थान की भांति ही दिखाई देता है। यह मुंबई के उन स्थानों से है, जहां जाने से लोग कतराते हैं। शूटिंग के बाद से ही यह स्थान और भी ज्यादा फेमस हो गया।

एलर्टन कैसल, इंग्लैंड

बॉलीवुड की सबसे अच्छी हॉरर फिल्मों में से एक '1920' की शूटिंग इंग्लैंड के एलर्टन कैसल में हुई थी। यह घर देखने में काफी बड़ा है और इसकी बनावट भी बेहतरीन है। विक्टोरियन शैली में बना यह घर दुनिया के सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है। इस आलीशान महल की चहारदीवारी, इसका अकेलापन इसके डरावने होने का एहसास दिलाता है। यहां कई सारी डरावनी गतिविधियों का आभास मिलता है।

1920 movie

बोगेन विला, मध द्वीप

अब तक की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्म कही जाने वाली 'फूंक' के बारे में सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग कहां हुई है? इस फिल्म की शूटिंग मध द्वीप में स्थित बौगेन विला में हुई थी, जिसके ऑनर प्रसिद्ध अभिनेत्री मंदिरा बेदी और उनके निर्माता पति राज कौशल हैं। इस मशहूर भूतिया फिल्म की शूटिंग इसी विला में की गई थी, जिसके बाद यह लोगों के बीच काफी मशहूर हो गई। इस विला की बनावट ही डरावनी दिखती है, यही कारण है कि इसके ऑनर भी यहां रहने से डरते हैं और यहां आने वाले किराए पर देते हैं।

Read more about: bangalore ooty mumbai
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X