Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अपने सिबलिंग के साथ भारत की इन जगहों पर ले सकते हैं ट्रिप का मज़ा

अपने सिबलिंग के साथ भारत की इन जगहों पर ले सकते हैं ट्रिप का मज़ा

अगर आप भी अपने भाई या बहन के साथ थोड़ा अच्‍छा समय बिताना चाहते हैं तो उनके साथ एक वेकेशन प्‍लान कर सकते हैं। ट्रिप पर अपने बचपन की यादों को ताज़ा करना और भारत की खूबसूरत जगहों को देखना एक अनोखा अनुभव

By Namrata Shatsri

भाई-बहन का रिश्‍ता बेहद अनोखा होता है। इसमें तकरार के साथ-साथ खूब सारा प्यार भी होता है। मुश्किल वक्‍त में काम आना और एक-दूसरे को चिढ़ाना इस रिश्‍ते की खासियत कही जा सकती है।

फेमिली के साथ जा रहे हैं ट्रिप पर तो ऐसे करें एन्जॉयफेमिली के साथ जा रहे हैं ट्रिप पर तो ऐसे करें एन्जॉय

अपने व्‍यस्‍त लाइफस्‍टाइल में हमारे दिमाग से ये बात बिलकुल निकल जाती है कि हमें अपने भाई-बहनों के साथ भी थोड़ा समय बिताना चाहिए। अगर आप भी अपने भाई या बहन के साथ थोड़ा अच्‍छा समय बिताना चाहते हैं तो उनके साथ एक वेकेशन प्‍लान कर सकते हैं। ट्रिप पर अपने बचपन की यादों को ताज़ा करना और भारत की खूबसूरत जगहों को देखना एक अनोखा अनुभव रहेगा।

शिलॉन्‍ग में म्‍यूजिक फेस्टिवल

शिलॉन्‍ग में म्‍यूजिक फेस्टिवल

मेघालय की राजधानी शिलॉन्‍ग बेहद खूबसूरत हिल स्‍टेशन है जोकि संगीत प्रेमियों से सराबोर है। इस जगह को भारत की रॉक कैपिटल के नाम से भी जाना जाता है। यहां पहाड़ियों,मैदान और खूबसूरत वादियों के बीच संगीत फैला हुआ है। इससे बेहतर वेकेशन और कहीं नहीं हो सकती है। इसी के साथ आप यहां उमियाम झील, शिलॉन्‍ग पीक, एलिफैंट फॉल्‍स आदि देख सकते हैं।PC: Prometheusrun

उत्तराखंड की पहाडियों में ट्रैकिंग

उत्तराखंड की पहाडियों में ट्रैकिंग

उत्तराखंड की पहाड़ियां ट्रैकिंग के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है क्‍योंकि यहां पर पॉपुलर ट्रैक जैसे रूपकुंड ट्रैक, फूलों की घाटी ट्रैक, दोडीतल ट्रैक आदि हैं। दुनिया से दूर प्रकृति की गोद में यहां अपने सिबलिंग के साथ ट्रैकिंग का मज़ा लिया जा सकता है।PC: Abhijeet Rane

गोवा के बीच पर घूमना

गोवा के बीच पर घूमना

लाइफ में एक बार तो गोवा के बीच जरूर घूमने चाहिए। अपने सिबलिंग के साथ गोवा के बीच का मज़ा लेना बिलकुल ना भूलें। गोवा के तटों की लहरों पर आराम कर सकते हैं। यहां कैंडोलिम, अरामबोल और अंजुना बीच आदि देख सकते हैं।

यहां पर आप वॉटर स्‍पोर्ट्स जैसे पैरासेलिंग, स्‍पीड बोट राइडिंग कर सकते हैं। इसके अलावा गोवा के बसालिका ऑफ बोम जीसस, आर्कियोलॉजिकल संग्रहालय आदि जगहों पर गोवा के इतिहास को जानने का मौका मिलेगा।PC:Unknown

बीर में पैराग्‍लाइडिंग का मज़ा

बीर में पैराग्‍लाइडिंग का मज़ा

हिमाचल प्रदेश का छोटा सा गांव है बीर जोकि पैराग्‍लाइडिंग के लिए मशहूर है। ये जगह भारत में पैराग्‍लाइडिंग के लिए सबसे ज्‍यादा बेहतर जगहों में से एक है। भारत में पैराग्‍लाइडिंग के लिए बीर का नाम पहले स्‍थान पर आता है और विश्‍व स्‍तर पर दूसरे नंबर पर इसलिए इसे पैराग्‍लाइडिंग कैपिटल ऑफ इंडिया कहा जाता है। हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत गांव में अपने सिबलिंग के साथ पैराग्‍लाइडिंग का मज़ा ले सकते हैं।PC:Fredi Bach

अंडमान और निकोबार आइलैंड

अंडमान और निकोबार आइलैंड

वॉटर स्‍पोर्ट्स का शौक है तो आप अंडमान निकोबार जा सकते हैं। अंडमान की लहरों के बीच आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। यहां आप कई खूबसूरत आईलैंड जैसे रॉस आईलैंड, नील आईलैंड आदि देख सकते हैं। अंडमान में स्‍कूबा डाइविंग सबसे ज्‍यादा मशूहर है इसलिए इसे करना ना भूलें।PC:Ritiks

दिल्‍ली की सड़कों पर खरीदारी

दिल्‍ली की सड़कों पर खरीदारी

भारत की राजधानी दिल्‍ली कई चीज़ों के लिए लोकप्रिय है। इस शहर पर कई ऐतिहासिक राजाओं का शासन रहा है और यहां पर कई ऐतिहासिक स्‍थल भी हैं जैसे लाल किला, कुतुब मीनार और जामा मस्जिद आदि। अगर आपको खरीदारी करने का शौक है तो वो भी दिल्‍ली में पूरा हो सकता है।

दिल्‍ली में कई मार्केट हैं जहां शॉपिंग कर सकते हैं जैसे सरोजिनी मार्केट, क्‍नॉट प्‍लेस और लाजपत नगर आदि। यहां आपको अपनी हर जरूरत का सामान मिल जाएगा।PC:Bahnfrend

लद्दाख में एडवेंचर

लद्दाख में एडवेंचर

लद्दाख बेहद खूबसूरत जगह है। हिमाचल प्रदेश के इस ठंडे रेगिस्‍तानी क्षेत्र में बहुत कुछ कर सकते हैं। अगर आपको नई जगहों पर घूमने का शौक है और नए एडवेंचर करना आपको पसंद है तो आप अपने सिबलिंग के साथ लद्दाख आ सकते हैं।

लद्दाख में माउंटेन बाइकिंग, हाइकिंग, रिवर राफ्टिंग जैसे एडवेंचर कर सकते हैं। इसके अलावा लद्दाख की पैंगोंग झील, लेह पैलेस और खरदुंग ला पास भी देख सकते हैं।PC: irumge

सिंधुदुर्ग के तटों पर वॉटर स्‍पोर्ट्स का मज़ा

सिंधुदुर्ग के तटों पर वॉटर स्‍पोर्ट्स का मज़ा

महाराष्‍ट्र के जिले सिंधुदुर्ग में कई पॉपुलर और ऑफबीट तट हैं जहां आप वॉटर स्‍पोर्ट्स का मज़ा ले सकते हैं और साथ ही बीच हॉलीडे भी मना सकते हैं। यहां पर तरकर्ली, मोचेमद, कोरलई आदि देख सकते हैं।

यहां वॉटर स्‍पोर्ट्स जैसे पैरासेलिंग, बनाना बोट रोइडिंग, सर्फिंग कर सकते हैं। इसके अलावा यहां कई समुद्रतटों पर डॉल्फिन को भी देख सकते हैं।PC: Dejavuh

मनाली से लेह की बाइकिंग

मनाली से लेह की बाइकिंग

अगर आपके भाई या बहन को बाइक ट्रिप का शौक है तो आप उनके साथ मनाली से लेह के रूट पर बाइकिंग ट्रिप पर भी जा सकते हैं। ये रास्‍ता लगभग 490 किमी लंबा है और बाइक लवर्स को लाइफ में एक बार इस ट्रिप पर जरूर जाना चाहिए।

मनाली में आप सोलांग घाटी, खूसबूरत ब्‍यास नदी, जोगनी झरना, भृगु झील आदि देख सकते हैं। इनके अलावा भी मनाली में अनेक दर्शनीय स्थान हैं।PC: Navaneeth KN

कुन्‍नूर की वादियां

कुन्‍नूर की वादियां

केरल के शानदार हिल स्‍टेशन कुन्‍नूर में भी ट्रिप का मज़ा दोगुना हो जाता है। कुन्‍नूर ऊटी से महज़ 20 किमी की दूरी पर स्थित है। ऊटी में पर्यटक ज्‍यादा आते हैं लेकिन कुन्‍नूर भी बेहद खूबसूरत जगह है। यहां चाय के बागान, बहते झरने और कई दर्शनीय स्‍थल हैं।

यहां लैंब रॉक, डॉल्फिन नोज़ जैसी प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर जगहें देख सकते हैं।PC: Thangaraj Kumaravel

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X