Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत की इन खूबसूरत जगहों को घूमिये सिर्फ अपनी पॉकेट मनी में

भारत की इन खूबसूरत जगहों को घूमिये सिर्फ अपनी पॉकेट मनी में

अगर आप घूमने के शौक़ीन है..लेकिन जेब इसकी इजाजत नहीं देती तो जनाब परेशान मत होइए..क्योंकि भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें मौजूद है..जिन्हें आप एक आप अपनी पॉकेट मनी में ही घूम सकते हैं।

By Goldi

अगर आप घूमने के शौक़ीन है..लेकिन जेब इसकी इजाजत नहीं देती तो जनाब परेशान मत होइए..क्योंकि भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें मौजूद है..जिन्हें आप एक आप अपनी पॉकेट मनी में ही घूम सकते हैं।

इस मंदिर में शादी करने से सात जन्मों तक नहीं टूटती शादी..औरइस मंदिर में शादी करने से सात जन्मों तक नहीं टूटती शादी..और

जी हां, जैसे दिल्ली..आप दिल्ली को महज 1500 रूपये में घूम सकते हैं..सिर्फ दिल्ली ही क्यों मुंबई भी आप सिर्फ 600 रूपये में घूम सकते हैं...आइये स्लाइड्स में जानते हैं भारत की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में, जो बेहद ही किफायती है।

दिल्ली दर्शन

दिल्ली दर्शन

भारत की राजधानी दिल्ली एक महंगा शहर है..यकीनन लेकिन फिर भी हम आपसे कह रहे हैं कि आप दिल्ली सिर्फ पन्द्रहसौ रूपये में घूम सकते हैं।

PC:Joel Godwin

मुंबई दर्शन

मुंबई दर्शन

मुम्बई दर्शन भी आप महज 600 रूपये में कर सकते हैं...खाने पीने को जोड़कर आप मुंबई आराम से 1500 रूपये में घूम सकते है।

PC: QuartierLatin1968

कसोल, हिमाचल प्रदेश

कसोल, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में बसा एक छोटा सा शहर कसोल, लोगों की भीड़-भाड़ से अलग है। यहां विदेशी पर्यटकों की तादाद ज्यादा है। खूबसूरत पर्वत और पार्वती नदी यहां की जान है। आप यहां पर अपनी छुट्टियां शांतिपूर्ण ढंग से सिर्फ पांच हजार रुपए में मना सकते हैं।PC:Gshashidhar125

ऋषिकेश

ऋषिकेश

उत्तराखंड का पवित्र स्थल ऋषिकेश को आप 3 हजार के बीच घूम सकते हैं।साथ ही आप यहां गंगा नदी में राफ्टिंग के साथ साथ बंजी जम्पिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं।यहां बहुत से आश्रम हैं जहां आप 150 रुपए प्रतिदिन में भी ठहर सकते हैं।PC:meg and rahul

लैंसडाउन, उत्तराखंड

लैंसडाउन, उत्तराखंड

अगर आप पहाड़ देखना चाहते हैं तो लैंसडाउन उत्तराखंड चे जाइए...इस जगह की खास बात यह है कि..यहां आपको पर्यटकों की भीड़ भाड़ अन्य जगहों के मुकाबले काफी कम मिलेगी....यहां रहना और खाना बेहद ही सस्ता है...आप यहां आरामसे 3 से 4 हजार के बीच अपनी छुट्टियाँ मना सकते हैं ।PC:Priyambada Nath

अमृतसर

अमृतसर

सिखों का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अमृतसर घूमने के लिए आपको महज 3 से 4 हजार रूपये खर्च करने होगें..यहां आपको रहने के लिए 600 से लेकर 1000 रूपये में होटल मिल जायेगा..आप गुरूद्वारे में लंगर चख सकते हैं। साथ ही स्वर्ण मंदिर घूमने के अलावा आप जलियांवाला बाग़ और वाघा बॉर्डर भी घूम सकते हैं।PC: wikimedia.org

त्रिउंड ट्रेक

त्रिउंड ट्रेक

अगर आप काफी समय से ट्रैकिंग का प्लान बना रहे हैंलेकिन कारणवश सफल नहीं हो रहा, तो नो टेंशन बॉस क्योंकी त्रिउंड ट्रेक ना सिर्फ सस्ता है बल्कि आप इस ट्रेक को सिर्फ एक दिन में पूरा कर सकता हैं। दोस्तों के साथ कैम्पिंग का मजा ले और खुले आसमान के नीचे डिनर और उसके जमकर मस्ती।PC:Travelling Slacker

जयपुर

जयपुर

दिल्ली से जयपुर जाना अब बेहद आसान हो गया है इसका एक कारण है एक्सप्रेसवे। यहां आपको होटल 1000 रुपए तक में मिल जाएगा। खाना यहां काफी सस्ता है और घूमने के लिए और देखने के लिए यहां बहुत कुछ है। जयपुर की खूबसूरती का लुत्फ आप अपने बजट में उठा सकते हैं।

PC:Firoze Edassery

कुर्ग

कुर्ग

कूर्ग को भारत का स्‍कॉटलैंड कहा जाता है और इसे कर्नाटक का कश्‍मीर भी कहा जाता है। यह स्‍थान यहां पाई जाने वाली हरियाली के कारण के प्रसिद्ध है, यहां की सुंदर घाटियां, रहस्‍यमयी पहाडि़यां, बड़े - बड़े कॉफी के बागान, चाय के बागान, संतरे के पेड़, बुलंद चोटियां और तेजी से बहने वाली नदियां, पर्यटकों का मन मोह लेती है। यहां आपको होटल 1200 रुपए तक में मिल जाएगा। खाना यहां काफी सस्ता है और घूमने के लिए और देखने के लिए यहां बहुत कुछ है।

PC: Anupam Manur

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X