
अक्सर हम खबरों में देखते हैं, कि फलां स्टार ने विदेश में छुट्टियां मनायी , आदि, लेकिन क्या आप भारतीय सितारों की भारत में पसंदीदा डेस्टिनेशन के बारे में जानते हैं? जी हां, जरूरी नहीं कि, हमेशा छुट्टी मनाने के लिए हमारे स्टार्स विदेशों का ही रुख करें, हमारी तरह वह भी भारत की अद्भुत सुन्दरता के दीवाने है, जहां अक्सर वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं।
खासकर मुंबई के आसपास कई ऐसे हिलस्टेशन मौजूद हैं, जहां अक्सर स्टार्स छुट्टियां मनाते हुए मिल जायेंगे , जैसे, खंडाला ,लोनावाला आदि। जिन्हें वह एक दिन में घूमकर वापस आकर आप काम शुरू कर देते हैं। इसके अलावा कई और जगह है, जो हमारे फ़िल्मी और टीवी सितारों को खूब भाती है। खास बात यह है कि, आप भी इन जगहों पर घूमते हुए अपने पसंदीदा सितारों को देख सकते हैं उनके साथ तस्वीरें क्लिक करा सकते हैं।आइये आज के लेख में हम जानते हैं कि, हमारे फ़िल्मी और टीवी सितारे अपने व्यस्त स्केड्यूल और प्रमोशन से वक्त निकालकर भारत की किन खास जगहों पर छुट्टियां मनाना पसंद करते हैं।

लोनावाला
छुट्टियों को बनाना है यादगार तो चले आयें...लोनावाला
यहां आप एडवेंचर से लेकर प्रकृति की खूबसूरती आदि सब का मजा उठा सकते हैं। आपको बताते चलें कि ये स्थान जहां एक तरफ अपनी सर्वोत्तम प्रकृति के लिए जाना जाता है तो वहीं दूसरी तरफ खान पान की दृष्टि से भी यहां बहुत कुछ है। आपको बताते चले, यहां बॉलीवुड स्टार सलमान खान का फार्म हाउस है, जिसपर अक्सर बॉलीवुड के पार्टियां आयोजित की जाती हैं। Pc:Arjun Singh Kulkarni

आगरा
सात अजूबों में से एक अजूबा यानी ताजमहल के लिए प्रसिद्ध आगरा, बॉलीवुड को खूब भाता है, यहां अक्सर फ़िल्मी सितारों को ताज का दीदार करते हुए देखा जा सकता है।
जब समय हो कम, तो कुछ इस तरह घूमे ताज-नगरी आगरा
बता दें , आगरा में स्थित ताज महल, मुग़ल शासक शाह जहाँ द्वारा उनकी पत्नी मुमताज़ महल की मृत्यु के बाद बनवाया गया था। Pc:Jankit

जयपुर
24 घंटों में जयपुर की यादगार यात्रा!

उदयपुर
'झीलों का शहर' के रूप में विख्यात उदयपुर अपने शानदार किलों, मंदिरों, खूबसूरत झीलों, महलों, संग्रहालयों, और वन्यजीव अभयारण्यों के लिए प्रसिद्ध है। यह जगह भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा के लिए विख्यात है।
Pc:Taj Hotels, Resorts and Palaces
48 घंटे में करें उदयपुर दर्शन!

मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन है, जहां वह अक्सर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं।
खूबसूरत वादियों से घिरी है पर्वतों की रानी मसूरी
यहां हिमालय की ऊंचाइयों से टकराते बादल, चारों और हरी दुशाला ओढ़े घाटियां, रंग बिरंगे फूल, विशाल वृक्ष और उन वृक्षों की सायं सायं करती ठंडी हवाएँ जो किसी भी प्राकृतिक प्रेमी को दीवाना बना सकती है। Pc:Swati Vyas

गोवा
राजस्थान के उदयपुर के बाद अक्सर सितारे डेस्टिनेशन वेडिंग और छुट्टियां मनाने के लिए गोवा की और रुख करते हैं। यहां आप किसी भी मौसम में आयें कोई ना कोई स्टार आपको यहां छुट्टियां मनाता हुए नजर आ ही जायेगा। आप यहां अपने पसंदीदा सितारों को अंजुना बीच , बटरफ्लाई बीच,कोलवा बीच, बाघा बीच आदि समुद्री तटों पर देख सकते हैं। Pc:Nileshbhagat2314
गोवा के अनसुने बीच, जहां जाकर आप बस वहीं के होकर रह जायेंगे

हैदराबाद

दिल्ली
भारत की राजधानी दिल्ली भी फिल्मों सितारों को खूब भाती है, यहां के पर्यटन स्थल के अलावा फ़िल्मी सितारे यहां के लजीज खाने को चखने के खिंचे चले आते हैं। दिल्ली में पर्यटक फ़िल्मी सितारों को दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास, चांदनी चौक, लाल किला आदि जगह देख सकते हैं। Pc:wikimedia.org