Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस बार शिमला-मनाली नहीं बल्कि हिमाचल के धरमपुर की करिए सैर

इस बार शिमला-मनाली नहीं बल्कि हिमाचल के धरमपुर की करिए सैर

हिमाचल में घूमने वाली जगहों की कमी नहीं है। पर्यटन के लिहाज से इसे एक अच्छा राज्य भी माना जाता है। हिमालय की खूबसूरती का दीदार करना हो, या फिर पहाड़ी सभ्यता का सीख लेनी हो, बर्फबारी में पार्टनर के साथ मस्ती करना हो, या दोस्तों संग पहाड़ों की ट्रेकिंग... यहां सबकुछ है। लेकिन आज भी हिमाचल की कई ऐसी जगहें है, जो पर्यटकों के बीच अनसुनी है।

सोलन जिले में स्थित है धरमपुर

शायद इसीलिए ये जगहें आज भी अपनी खूबसूरती को बरकरार रखी है और खूबसूरती के मामले में शिमला-मनाली को भी टक्कर देती हैं। इनमें से ही एक है- धरमपुर... ये सोलन जिले में स्थित एक प्यारा सा गांव है, जो पर्यटकों का खुले मन से स्वागत करता है। यहां एक बार सैर करने वाले पर्यटक इसे अपनी ट्रैवल लिस्ट में हमेशा के लिए सुनहरे अक्षरों में लिख लेते हैं और यहां बार-बार आना पसंद करते हैं।

dharampur

सुकून व शांति से भरा है धरमपुर

धरमपुर अपनी हसीन वादियों, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ यहां आने वाले पर्यटकों को सुकून व शांति पल देती है। जंगलों से घिरा ये इलाका अपनी हरियाली से पर्यटकों को रंग-बिरंगी यादें देता है। यहां पर घूमने के लिए कई सारे पर्यटन स्थल है, जो आपको ये एहसास नहीं होने देंगे कि आपका पैसा बर्बाद हो रहा है। दोस्तों के साथ ट्रेकिंग करना हो, पार्टनर के साथ पहाड़ी खूबसूरती निहारना हो.. धरमपुर इसके लिए बिल्कुल परफैक्ट डेस्टिनेशन है।

धरमपुर में घूमने वाली जगहें

1. गिल्बर्ट ट्रेल - Gilbert Trail Dharampur in Hindi
2. मंकी प्वॉइंट - Monkey Point Dharampur in Hindi
3. पाइन हिल्स - Pine Hills Dharampur in Hindi
4. चरिंग क्रॉस - Charring Cross Dharampur in Hindi
5. लेडी विल्सन म्यूजियम - Lady Wilson Museum Dharampur in Hindi

dharampur

धरमपुर कैसे पहुंचें?

धरमपुर शिमला से 65 किमी. और कसौली से 15 किमी. की दूरी पर स्थित बेहद ही खूबसूरत सा गांव है। ऐसे में अगर आप शिमला या कसौली की यात्रा पर निकल रहे हैं या फिर इन दोनों जगहों पर जाकर आप धरमपुर के लिए सीधी बस ले सकते हैं। इसके रास्ते में भी आपको फोटोग्राफी वाली कई सीन देखने को मिलेगी।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X