Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मात्र 5000 रुपये में करिए दिल्ली से नैनीताल की सैर और लीजिए इस सर्दी में बर्फबारी का मजा

मात्र 5000 रुपये में करिए दिल्ली से नैनीताल की सैर और लीजिए इस सर्दी में बर्फबारी का मजा

अगर आप दिल्ली से नैनीताल की तैयार कर रहे हैं तो आपके काठगोदाम जाना पड़ेगा, इसके लिए आपको दिल्ली से सीधी ट्रेन मिल जाएगी, जिसका किराया 300 रुपये से लेकर 400 रुपये तक होता है।

सर्दी का मौसम आ गया है.. अधिकतर पर्यटक चाहते हैं वो किसी ऐसी जगह पर सैर करने के लिए निकले, जहां उन्हें ठंडे मौसम के साथ-साथ बर्फबारी का आनंद मिले। इस मौसम को कपल्स ज्यादा एंजॉय करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एक टूर लेकर आए हैं- दिल्ली से नैनीताल की टूर...। ये टूर काफी बजट में होने में वाली है- अगर आप चाहे तो...। कई बार होता है कि जब हम घूमने जाते हैं तो दिल खोलकर पैसा उड़ाने लगते हैं अपनी जरूरतों को पूरा करने में, लेकिन अगर संभलकर खर्च किए जाए तो इसे काफी सीमित पैसों में ही (लगभग 5000 रुपये तक) निपटाया जा सकता है।

इस लेख के माध्यम से आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली से नैनीताल कैसे जाएं और इसमें कितना खर्च आएगा? जब आप वहां जाएंगे तो आपको कितने तक में होटल मिलेगा? तो आइए इन सभी प्रश्नों के बारे में जानते हैं और करते हैं दिल्ली से नैनीताल का एक सफर... । पहले तो जान लीजिए कि नैनीताल में न ही कोई एयरपोर्ट है और न ही कोई रेलवे स्टेशन। ऐसे में अगर आप दिल्ली से नैनीताल की तैयार कर रहे हैं तो आपके काठगोदाम जाना पड़ेगा, इसके लिए आपको दिल्ली से सीधी ट्रेन मिल जाएगी, जिसका किराया 300 रुपये से लेकर 400 रुपये तक होता है।

nainital mall road

5000 रुपये में करिए दिल्ली से नैनीताल की सैर

फिर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप नैनीताल के लिए बस पकड़िए, जो लगभग 100-150 रुपये लेते हैं। अगर आप टैक्सी पकड़ने की सोच रहे हैं तो फिर 5000 रुपये में नैनीताल घूमने का सपना छोड़ दीजिए, क्योंकि टैक्सी का किराया उनके मूड पर है, जो 1000-2000 रुपये तक होता है। नैनीताल पहुंचने के बाद आप होटल की जांच पड़ताल कर लें, सर्दी के मौसम में आपको 500- 2000 रुपये तक होटल आसानी से मिल जाएगा। या कोशिश करें कि ऑनलाइन बुकिंग (होटल की) करें, शायद आपको कुछ छूट मिल जाए।

naina devi temple

2 दिन में घूमने की करें प्लानिंग

नैनीताल घूमने के लिए दो दिन का समय पर्याप्त है, क्योंकि जब मैं नैनीताल गया था तब दो दिन में मैंने वहां के लगभग सभी टूरिस्ट प्लेस कवर कर लिए थे। ऐसे में अगर आप होटल 1000 रुपये वाला भी कमरा लेते हैं तो 2000 रुपये का खर्च आएगा। यहां घूमने के लिए आप नैनी झील, सात ताल, नैनी मंदिर, नैनीताल चिड़ियाघर, केव गार्डन, स्नो व्यू प्वॉइंट, सनसेट प्वॉइंट व माल रोड जैसी जगहों पर जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप इन जगहों पर घूमने के लिए टैक्सी भी बुक करेंगे तो आपसे वो 2000 रुपये के आसपास लेंगे और अगर आपने होटल वाले से टैक्सी बुक कराई तो आप बिक जाएंगे, क्योंकि होटल वालों से बुकिंग कराने पर ये 3000-3500 रुपये तक हो जाता है। ठंड के मौसम में पर्यटक ज्यादा नहीं जाते तो आपको कम पैसों में टैक्सी मिल जाएगी।

nainital lake

नैनीताल में एडवेंचर एक्टिविटी

इसके अलावा अगर एडवेंचर के शौकिन हैं तो आप यहां ट्रेकिंग, घुड़सवारी, रोप-वे, बोटिंग, पैराग्लाइडिंग व रॉक-क्लाइंबिंग जैसी गतिविधियां कर सकते हैं। तो निकल जाइए अपने दोस्तों या पार्टनर के संग या एंजॉय करिए इस विंटर सीजन को..। दिसम्बर के मौसम में नैनीताल में बर्फबारी का आनंद बखूबी ले सकते हैं, जो आपकी इस बजट वाली ट्रिप को और भी यादगार बना सकता है। ऐसे में अगर आप इस ट्रिप को लेकर एक औसतन बजट देखेंगे तो करीब 5000 रुपये के आसपास ही आएगा। ऐसे में मात्र 5000 रुपये में आप नैनीताल की सैर कर पाएंगे तो दिल्ली के आसपास रहने वालों के लिए ये एक बेस्ट डेस्टिनेशन ट्रिप बन सकती हैं।

नैनीताल का मुख्य आकर्षण

नैनीताल की बात की जाए तो ये उत्तराखंड के सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक है। नैनीताल मुख्य रूप से अपनी झीलों के लिए जाना जाता है। वैसे तो यहां आपको कई झील देखने को मिल जाएंगे, जो प्रकृति की गोद में बसे नैनीताल की शोभा बढ़ाते हैं और उसकी सुंदरता में चार-चाद लगाने का भी काम करते हैं। यहां के मुख्य झीलों में नैनी झील सबसे प्रमुख है, जो शहर के बीचों-बीच स्थित है। यहां बोटिंग करने के लिए व यहां की प्राकृतिक खूबसूरती निहारने के लिए हजारों पर्यटक आते हैं, इस झील में अब तक कई फिल्मों के सीन भी शूट किए जा चुके हैं।

टिप्स

  • दिल्ली से काठगोदाम के लिए ट्रेन में स्लीपर क्लास या थर्ड एसी की टिकट लें, जितना ज्यादा सुविधा लेंगे उतना ही पैसा भी लगेगा।
  • काठगोदाम से नैनीताल जाने के लिए बस लीजिए, टैक्सी नहीं...। नहीं तो शुरुआत में ही लूट जाएंगे...।
  • नैनी झील फेसिंग कमरा लेने पर होटल वाले पैसा ज्यादा चार्ज करते हैं, ऐसे में कोशिश करें कि इससे बचें। हालांकि, सर्दियों के मौसम में पर्यटक ज्यादा न आने के चलते इसका ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलता।
  • होटल से कहकर टैक्सी कभी बुक न करें, खुद से बुक करने पर आप कम पैसों में बुक कर लेंगे या फिर अगर लोकल ट्रांसपोर्ट (शेयरिंग टैक्सी) आपको दिखाई दें तो वही बुक करें। हालांकि, जब मैं गया था तो ऐसा कुछ नहीं था।
  • पहाड़ी कपड़े पहनाकर फोटो खींचने वाले पहली बार में पैसे ज्यादा मांगते हैं तो ऐसे में आप उनसे बात करें और पैसे कम करने को बोले।
  • ज्यादा महंगे जगहों पर खाना खाने से बचें और स्ट्रीट फूड का आनंद लें। कोशिश करें कि होटल में भी न खाए, होटल में भी खाने का मूल्य ज्यादा ही होता है।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X