Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »नैनीताल की एक खूबसूरत सफर, जो देगी आपके मन को शांति और शुकून

नैनीताल की एक खूबसूरत सफर, जो देगी आपके मन को शांति और शुकून

By Rupam

नैनीताल, उत्तराखंड का एक बहुत ही फेमस टूरिस्ट प्लेस है। 'नैनी' शब्द का अर्थ है आँखें और 'ताल' का अर्थ है झील। नैनीताल को झीलों के शहर के नाम से भी जाना जाता है। बर्फ़ से ढ़के पहाड़ों के बीच बसा यह स्‍थान झीलों से घिरा हुआ है।

इनमें से सबसे प्रमुख झील नैनी झील है जिसके नाम पर इस जगह का नाम नैनीताल पड़ा है। अगर आपको मन की शांति चाहिए तो नैनीताल की हसीन वादियों में रोमांचक समय बिता सकते हैं। यहाँ आप रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, रोपवे और बोटिंग का भरपूर मज़ा उठा सकते हैं।

नैनी झील

नैनी झील

नैनी झील यहां के बहुत ही आकर्षक और फेमस जगहों में से एक है। इस झील में आप बोटिंग का भरपूर मज़ा उठा सकते हैं। यहां का खूबसूरत दृश्य आपको बहुत ही शांति पहुचाएगा।

Photo Courtesy: Ankur Gulati

 नैना देवी मंदिर

नैना देवी मंदिर

यह मंदिर नैना झील के उत्तरी दिशा में पड़ता है। यहां सती के शक्ती रूप की पूजा कि जाती है। इस मंदिर के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यह माना जाता है कि नैना देवी के नाम पर ही नैनीताल रखा गया।

Photo Courtesy: Vipin8169

रामनगर

रामनगर

रामनगर, जिम कार्बेट नेशनल पार्क के लिए फेमस है। राजधानी दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर है। आसपास के अन्य प्रसिद्ध स्थल हैं गर्जिया देवी मंदिर और सीता बनी मन्दिर। यहाँ आप आकर भगवान के दर्शन के साथ साथ यहाँ की हसीन वादियों के खूबसूरत नज़ारों का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

Photo Courtesy: krishewitt

हनुमान गढ़ी

हनुमान गढ़ी

हनुमान गढ़ी फेमस हिंदु टेंपल है हनुमान भक्तों के लिए जो नैनीताल बस स्टैंड से लगभग 3.5 किलोमीटर की दूरी पर है। 1950 में इसे नीम करोली बाबा नाम के संत ने बनवाया था। यह मंदिर बहुत ही ऊँचाई पर है जहां से आपको उगता सूरज और डूबता सूरज बहुत ही आसानी से दिख जाएगा।

Photo Courtesy: Manoj Khurana

रामगढ़

रामगढ़

रामगढ़ औरकिड के मामले में बहुत ही धनी है। रामगढ़, मुक्तेश्वर के पास स्थित है, जिसे देखने बहुत कम लोग जाते हैं। यह टूरिस्ट प्लेस सेबों के बागों के लिए सारे लोगों के बीच खास लोकप्रिय है।

Photo Courtesy: psmahar

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X