Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर आप बॅालिवुड फिल्मों के शौकिन हैं, तो इन फिल्मों की शूटिंग के बारे में जाने

अगर आप बॅालिवुड फिल्मों के शौकिन हैं, तो इन फिल्मों की शूटिंग के बारे में जाने

By Rupam

बॅालिवुड फिल्मों का मार्केट पूरे देशभर में फैला हुआ है और इनकी शूटिंग भी बहुत बड़े बजट में होती हैं। इसलिए कभी- कभी फिल्मों के गानों के कारण भी कुछ जगहें फेमस हो जाती हैं। ना सिर्फ विदेशों की जगहें बल्कि साउथ के भी कुछ जगहें बहुत फेमस हैं।

कुछ गानों लने साउथ के कुछ जगहों को बहुत ही फेमस टूरिस्ट प्लेस बना दिया है। शोले, कयामत से कयामत तक, चेन्नई एक्सप्रेस और भी बहुत सारे फेमस फिल्मों की शूटिंग साउथ में हुई है। कुछ नए फिल्मों की शूटिंग भी यहां हुई हैं जैसे राउडी राढ़ौर, गुरू और भी बहुत सारी।

मुन्नार- चेन्नई एक्सप्रेस
फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की बहुत ही फेमस गाने "कश्मीर तू मैं कन्याकुमारी" में जिस हरे-भरे दृश्य को आपने देखा, वह साउथ का ही एक जगह है। इस फिल्म में और भी बहुत सारे जगह देखने को मिले हैं जैसे दूधसागर, पोलाची इत्यादि।

साउथ के इन जगहों पर बॅालिवुड फिल्मों की

Photo Courtesy: Bimal K C

अथीरापल्ली फाल्स- गुरू

फिल्म गुरू का गाना "बरसों रे" की शूटिंग अथीरापल्ली फाल्स के पास हुई है। इस गाने के कारण यह फॅाल बहुत ही फेमस हो गया है। इस गाने के अलावा भी और गानों की शूटिंग हुई है साउथ में जैसे "एक लो एक मुफ्त"।

साउथ के इन जगहों पर बॅालिवुड फिल्मों की

Photo Courtesy: User:iriyas


ऊटी- कयामत से कयामत तक
आमिर खान और जूही चावला की यह बहुत ही फेमस फिल्म है और इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उटी के जंगलों और उसकी खूबसूरत वादियों में हुई है। "गज़ब का है दिन" और "अकेले हैं तो क्या गम है", यहां के पाइन फॅारेस्ट की शूटिंग है।

साउथ के इन जगहों पर बॅालिवुड फिल्मों की

Photo Courtesy: Shivrash

रामानगरा- शोले
शोले एक ऐसी फिल्म जिसे बार-बार देखने के बाद भी आप बोर नहीं होंगे। इस फिल्म को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शाउथ के रामानगरा में हुई है। बहुत सारे गाने और गब्बर का फेमस लाइन, यहां के चट्टानों में शूट किया गया है।

रामानगरा- शोले

Photo Courtesy: L. Shyamal

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X