
सुनहरे रेतीले बीच पर टहलते हुए डूबते हुए सूरज को निहारना वाकई एक खूबसूरत पल होता है, लेकिन ये क्या आप अभी खुद को गोवा की रूमानी हवा में खोने ही वाले थे कि, अचानक से आपका पैर एक कांच की बोतल से जा टकराया और आपके पैर से खून बहने लगा।
जी हां, फ़िलहाल गोवा के खूबसूरत समुद्री तटों का कुछ ऐसा ही हाल, यहां आपका बेफिक्रा अंदाज आपको ही हानि पहुंचा सकता है। हम सभी जानते हैं कि, गोवा में शराब के सेवन पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है, जिसके चलते पर्यटक और स्थानीय लोग शराब का सेवन करने के बाद कहीं भी कांच की बोतलों को फेंक देते हैं, जो बाद में सभी के लिए परेशान का सबब बन जाती है।