Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »हिमाचल की गोद में बसा ये गांव बेहद खूबसूरत, किसी हिल स्टेशन से कम नहीं

हिमाचल की गोद में बसा ये गांव बेहद खूबसूरत, किसी हिल स्टेशन से कम नहीं

हिमाचल की खूबसूरती को देखना हर भारतीय पर्यटकों का एक सपना होता है। यहां स्पीती वैली की बात की जाए या शिमला जैसे हिल स्टेशनों की, सभी अपने आप में लाजवाब है। हिमाचल में बसे इस स्वर्ग में कई ऐसे अनछुएं डेस्टिनेशंस भी हैं, जो बेहद खूबसूरत है, जहां तक काफी कम ही लोग पहुंच पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं और एडवेंचर करना काफी पसंद है तो आप भी हिमाचल की इस अनोखी जगह पर जा सकते हैं।

ये स्थान हिमाचल का एक छोटा सा गांव है, जो काफी सुकूनदायक है। कुदरत के इस अनोखे गांव में आज भी लोग भागम-भाग वाली जिंदगी से कोसो दूर हैं। यह सुंदर गांव कसोल के पास में स्थित है, जिसका नाम है - ग्रहण। यह कोई हिल स्टेशन तो नहीं लेकिन किसी हिल स्टेशन से कम भी नहीं है।

बेहद खूबसूरत है नजारें

बेहद खूबसूरत है नजारें

हिमाचल की पर्वतों की घाटी में बसा ये गांव खूबसूरत नजारों से भरा पड़ा है। यहां पर आने वाला टूरिस्ट ग्रहण की खुली हवा और शांत महौल से खो सा जाता है और कभी वापस नहीं जाना चाहता है। लेकिन यहां तक पहुंचना भी कोई आसान काम नहीं है। यहां पहुंचने के लिए काफी ट्रेकिंग भी करनी पड़ती है। कसोल से करीब 8 किमी. की दूरी पर बसा यह गांव हर एडवेंचर करने वाले पर्यटक के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकती है।

ट्रेकिंग भी किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन से कम नहीं

ट्रेकिंग भी किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन से कम नहीं

कसोल से इस गांव तक पहुंचने में जो ट्रेकिंग का रास्ता है, वो भी काफी खूबसूरत नजारों से भरा पड़ा है। रास्ते में पड़ने वाली नदियों का पानी काफी साफ है, जिसे आप पीने के लिए भी यूज सकते हैं और अपनी बोतल में भरकर साथ कैरी कर सकते हैं। थोड़ा सा आगे जाने के बाद आपको ग्रहण तक जाने के लिए दो रास्ते दिखाई देंगे- इसमें एक खड़ी चढ़ाई वाला रास्ता है और दूसरा घने चीड़ के पेड़ों के बीच से होता हुआ गांव की ओर जाता है। इस बीच आपको काफी खूबसूरत और रोमांचक स्थान दिखाई देंगे, जिसे आप अपने कैमरों में भी कैद कर सकते हैं।

मादक पदार्थों की जाती है खेती

मादक पदार्थों की जाती है खेती

यूं तो हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में सेब की पैदावार की जाती है। लेकिन यह गांव अपनी खेती के लिए काफी जाना जाता है। यहां पर चरस - गांजा जैसे- मादक पदार्थों की खेती की जाती है लेकिन आप जब भी यहां घूमने जाए तो भूलकर भी ऐसे पदार्थों को ना खरीदें। अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो आपको जेल भी हो सकती है। और एक खास बात.. इस गांव में किसी प्रकार का नशा करना सख्त मना है, ऐसा करने में भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है।

शहद के लिए काफी फेमस है ग्रहण

शहद के लिए काफी फेमस है ग्रहण

हिमाचल का ग्रहण गांव एक और चीज के लिए फेमस है, जिसकी जरूरत शायद हर इंसान को पड़ती है। दरअसल, यहां पर शहद भी मिलता है, जो बाकी जगहों से बेहद खास होता है और इसमें किसी प्रकार की कोई मिलावट नहीं होती। अगर आप चाहे तो यहां से शहद की खरीददारी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आप हिमाचली खाने का भी स्वाद ले सकते हैं, इसके लिए आपको यहां पर कुछ छोटे-मोटे रेस्तरां भी मिल जाएंगे।

जाने का सही समय - मार्च से लेकर सितम्बर तक।

Read more about: himachal kasol hill station
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X