Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दिल्ली का एक ऐसा गुरुद्वारा.. जहां का पानी बनता है श्रद्धालुओं के हर मर्ज की दवा

दिल्ली का एक ऐसा गुरुद्वारा.. जहां का पानी बनता है श्रद्धालुओं के हर मर्ज की दवा

दिल्ली में स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब राज्य के सबसे प्रसिद्ध गुरुद्वारों में से एक है, जिसको लेकर कहा जाता है कि यहां का पानी श्रद्धालुओं के बड़े-से-बड़े रोगों को दूर कर देता है।

दिल्ली को यूं ही नहीं दिलवालों का शहर कहा जाता, यहां कई ऐतिहासिक व तीर्थस्थल है, जिसका अपना एक इतिहास है, जिसकी अपनी एक कहानी है, जो इसे औरों से बेहद खास बनाता है। कुछ ऐसा ही है दिल्ली का गुरुद्वारा बंगला साहिब। यह देश के सबसे बड़े सिख तीर्थस्थलों में से एक है, जहां न सिर्फ दिल्ली के लोग बल्कि विदेशों से भी शीष झुकाने के लिए यहां लोग आते हैं। यह दिल्ली के पर्यटन स्थलों की लिस्ट में से सबसे ऊपर आता है।

हर मर्ज की दवा है गुरुद्वारा बंगला साहिब का पानी

इस पवित्र तीर्थस्थल को लेकर कहा जाता है कि करीब 350 साल पहले यह राजा जय सिंह का बंगला हुआ करता था, जिसे जयसिंहपुरा पैलेस के नाम से जाना जाता था। उस समय सिख धर्म के आठवें गुरु 'गुरु हर कृष्ण' इसी महल में रहा करते थे और तब काफी लोगों को चेचक व अन्य बीमारियां हो गई थी। इस दौरान महल में मौजूद एक कुएं से उन्होंने जल निकालकर बीमार लोगों को दी, जो उनके इलाज में भी कारगर साबित हुई। तब से ही यहां का पानी सिख धर्म के लोगों के लिए काफी मायने रखने लगा।

Gurudwara Bangla Sahib

1783 ईस्वी में बना था गुरुद्वारा बंगला साहिब

इस गुरुद्वारे का निर्माण 1783 ईस्वी में सिख जनरल सरदार भगेल सिंह ने करवाया था। इस परिसर में प्रार्थना कक्ष, अस्‍पताल, स्‍कूल और संग्रहालय मौजूद है। इस गुरुद्वारे में लंगर की भी व्यवस्था की जाती है, जो हर रोज हजारों लोगों का पेट भरती है। परिसर में बना तालाब कुएं के ऊपर ही बनवाया गया है, जिसे अमृत की तरह पूजा जाता है। गुरुद्वारे परिसर में कई कमरे भी बनाए गए हैं, जहां बाहर से आने वाले यात्री विश्राम कर सकते हैं।

Gurudwara Bangla Sahib

चांदनी रात में बेहद खूबसूरत दिखता है गुरुद्वारा

सफेद संगरमरमर से बना यह गुरुद्वारा सभी धर्मों के आस्था का केंद्र है, जिसके ऊपरी हिस्से पर बना गुम्बद इसकी सुंदरता में चार-चांद लगा देता है। रात के समय में परिसर में की गई लाइटिंग बेहद आकर्षक लगती है, जो किसी भी पर्यटक को अपना दीवाना बना सकती है। परिसर में जाने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है, क्योंकि यह एक पवित्र तीर्थस्थल है। वहीं, गुरुद्वारा भी 24 घंटे खुला रहता है। यहां चलने वाला गुरुद्वारा भी सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक और शाम 7:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक चलता है।

Gurudwara Bangla Sahib

गुरुद्वारा बंगला साहिब कैसे पहुंचें?

गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचने के लिए यहां का नजदीकी एयरपोर्ट दिल्ली में ही स्थित है। वहीं, यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन आनंद विहार या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन है और यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन है। इसके अलावा देश के किसी भी बड़े शहर से आप यहां बस से भी पहुंच सकते हैं।

Gurudwara Bangla Sahib

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X