Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत के इन जगहों पर सर्दी में भी मिलता है गर्म पानी, पर्यटकों की लगी रहती है भीड़

भारत के इन जगहों पर सर्दी में भी मिलता है गर्म पानी, पर्यटकों की लगी रहती है भीड़

भारत में घूमने के लिए यूं तो कई जगहें हैं, लेकिन आज हम आपके लिए एक अनोखी लिस्ट लेकर आए हैं। जहां आपको मिलेगा गर्म पानी का कुंड..। इन सभी का पौराणिक काल से भी गहरा नाता है।

हमारे देश में एक लाइन कही जाती है "हमें भारतीय होने पर गर्व है।" दरअसल, भारत विविधताओं का देश है, जिसका प्रमाण आज भी देखा जा सकता है। यहां के हर राज्य में आपको कुछ न कुछ नया ही देखने मिलेगा, जिनमें किसी का धार्मिक तो किसा का ऐतिहासिक महत्व है। भारत को एक और बात कही जाती है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक यहां पूरा विश्व बसता है तो इसमें हम सभी को संदेह नहीं करना चाहिए।

इसी विविधताओं की लिस्ट में से हम एक अनोखी लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं, जहां के बारे में सुनने के बाद शायद आप से भी रहा न जाए और आप भी अपना बैग पैक इस सर्दी के मौसम में...। ये जगहों उन जगहों की लिस्ट में शामिल है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं और इस सर्दी के मौसम में एक छुट्टी भी बिता सकते हैं। वैसे ये जगहें आध्यात्मिक लोगों के लिए भी काफी खास है। ये जगहें गर्म पानी के कुंड, जहां सर्दी के मौसम में भी आपको गर्म पानी मिलता है और यही कारण है कि ये स्थान पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय भी है।

hot water spring

1. पनामिक कुंड - Panamik Kund Ladakh in Hindi

लद्दाख में स्थित फूलों की घाटी के पास में स्थित एक गांव है। जहां से मात्र 9 किमी. पर सियाचिन का बॉर्डर है। यह स्थान अपने गर्म पानी के कुंड के लिए जाना जाता है, जिसका नाम है - पनामिक कुंड (Panamik Kund)...। इस कुंड का पानी इतना गर्म होता है कि इसे छुने के लिए सख्त मनाही है, इसमें से हमेशा पानी के बुलबुले निकलते रहते हैं।

hot water spring

2. मणिकरण - Manikaran Himachal Pradesh in Hindi

कुल्लू से महज 45 किमी. की दूरी पर स्थित मणिकरण हिंदू व सिक्खों के लिए काफी पवित्र स्थल है। यहां एक कुंड है, जिसका पानी हमेशा गर्म ही रहता है। और तो और इस कुंड में से बुलबुले भी निकलते रहते हैं, जिसे छूने से कोई भी जल सकता है। इस पानी में सल्फर, यूरेनियम के साथ अन्य रेडियोएक्टिव तत्व भी पाए जाते हैं, जो कई रोगों से लड़ने में सहायक होते हैं। इस स्थान को लेकर पौराणिक मान्यताएं भी है।

hot water spring

3. खीरगंगा - Kheerganga Himachal Pradesh in Hindi

हिमाचल में मणिकरण से आगे जाने पर खीरगंगा नेशनल पार्क पड़ता है, जहां पार्क में ही एक गर्म पानी का कुंड है, जहां का पानी साल भर गर्म ही रहता है। इस सर्दी के मौसम में अगर आप वहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये गर्म पानी का कुंड इस सर्द में राहत पाने के लिए सबसे बेस्ट वे है।

4. वशिष्ठ - Vashishtha Himachal Pradesh in Hindi

मनाली में स्थित वशिष्ठ एक छोटा सा गांव है, जो अपने गर्म पानी के लिए जाना जाता है। यहां पर एक मंदिर भी है, जो वशिष्ठ मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह देश का सबसे अधिक गर्म पानी वाला कुंड है, जो अपने पौराणिक महत्व के लिए जाना जाता है।

5. तपोवन - Tapovan Uttarakhand in Hindi

चमोली के तपोवन में खौलते पानी का एक कुंड है, जो आज भी लोगों के लिए मात्र एक रहस्य बना हुआ है। यहां का पानी हमेशा ही खौलता रहता है और बुलबुला छोड़ता रहता है। यहां के लोग कभी इस गर्म पानी में चावल उबालते हैं तो कभी अंडे...। यह चमोली के मुख्य आकर्षण में से एक है।

6. धूनी पानी - Dhuni Pani Madhya Pradesh in Hindi

अमरकंटक में स्थित धूनी पानी भी काफी रहस्यमई स्थानों में से एक है। इस स्थान के आसपास की सुंदरता व शीतल वातावरण दिल को सुकून दिलाता है। इसके विपरीत इसी स्थान पर मौजूद धूनी पानी गर्म पानी का एक कुंड है, जहां साल भर पानी इसी तापमान में मिलेगी। सर्दी के इस मौसम में अगर अमरकंटक के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो इस हरियाली वाले इलाके ये कुंड आपको ठंड से बहुत राहत दिलाएगी।

7. तुलसी श्याम कुंड - Tulsi Shyam Kund Gujarat in Hindi

जूनागढ़ से करीब 65 किमी. की दूरी पर स्थित तुलसी श्याम कुंड का पानी हमेशा गर्म ही रहता है। यहां पास में ही दो और कुंड है, लेकिन तीनों के पानी का तापमान अलग-अलग होता है। यहां पास में रुक्मणि मंदिर भी स्थित है, जो करीब 700 साल पुराना है।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X