Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अब बिंदास होकर बिना पैसे के घूम डालिए पूरा भारत, फिर शायद जिन्दगी ना मिले दुबारा

अब बिंदास होकर बिना पैसे के घूम डालिए पूरा भारत, फिर शायद जिन्दगी ना मिले दुबारा

By Goldi

हेडलाइन पढ़कर आप सोच रहें होंगे कि, भला ये कैसे मुमकिन है, तो हम कहेंगे कि ये बिल्कुल मुमकिन है, और 100% मुमकिन है। घूमने के लिए पहले दिल में जज्बा होना बेहद ही जरूरी है, दूसरा एक बार अगर घूमने की ठान ली, तो पीछे नहीं हटना है।

कुछ इसी जज्बे के साथ यूपी के इलाहाबाद के अंश मिश्रा ने करीबन 24 राज्यों की सैर बिना पैसों के पूरी है, यकीनन आप इस खबर पर भरोसा नहीं कर पा रहे होंगे, लेकिन ये सच है। एमबीए पासआउट अंश ने बिना पैसे खर्च किये करीबन 24 राज्यों की सैर की। अपने 24 राज्यों की यात्रा के दौरान उन्होंने करीबन 1800 ड्राइवर्स के साथ यात्रा करते हुए कई अनुभव हासिक किये।

आपको बता दें, अंश ने अपनी इस यात्रा के दौरान एक भी बार बस या ट्रेन से यात्रा नहीं की, और ना ही उन्होंने कभी किसी से खाना मांगा। अगर आप इस अंश की यात्रा से प्रेरित होकर भारत की यात्रा करना चाहते हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ खास टिप्स, कि आखिर कैसे बिना पैसे के मौज मस्ती की जाये

हिच-हाईकिंग

हिच-हाईकिंग

अब आप सोच रहे होंगे कि, ये हिच-हाईकिंग क्या होता है? तो जनाब हिच-हाईकिंग मतलब किसी भी ट्रक, या बाइक वाले से लिफ्ट लेकर अपनी मंजिल तक पहुँचाना इसे हिच-हाईकिंग कहते हैं। जिससे आप भारत के किसी भी कोने में क्यों ना रहते हो, आप आराम से इस ट्रिक को अपना कर आप बेहद सस्ते में यात्रा कर सकते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

कम सामान लेकर चले

कम सामान लेकर चले

आपने कभी विदेशियों को यात्रा करते हुए देखा है, वे लोग कभी भी हम भारतीयों की तरह दस बैग लेकर नहीं चलते हैं, तो बेहतर होगा की कम सामान लेकर ही यात्रा करें। यकीन सामान का बोझ कम होगा तो घूमने में भी मजा आयेगा।

घूमते हुए कहां रुके?

घूमते हुए कहां रुके?

जब अकेले बिंदास होकर घूमने की ठान लेते हैं, तो कोई भी परेशानी आपका रास्ता नहीं रोक सकती हैं। रात में रुकने के लिए आप किसी धर्मशाला में शरण ले सकते हैं, रात भर चलने वाले ढाबा पर रात गुजार सकते हैं।

अगर आप किसी धर्मिक स्थान की यात्रा कर रहे हैं, तो इन खास जगहों पर पर्यटकों के रुकने की खास इंतजाम किये जाते हैं।

कहां खायें

कहां खायें

जैसा की हमने पहले ही बताया कि, अगर आप किसी धर्मिक स्थान की यात्रा कर रहे हैं, तो धर्मशाला की कैंटीन से खाना खा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अमृतसर आदि जगहें पर है, तो लंगर खा सकते हैं।

 कैसे घूमे

कैसे घूमे

अगर आप किसी भी जगहें घूमने निकलें हैं, तो लिफ्ट लेते हुए आसपस की कई खूबसूरत जगहों को निहार सकते हैं। अगर शहर में घूमने की जगहें ज्यादा हैं, तो आप घूमने के लिए साईकिल किराये पर ले सकते हैं। ये एनवायरनमेंट फ्रेंडली भी होती है, और पेट्रोल का कोई कोई खर्चा भी नहीं। ऐसे में आप कई जगहों को आसानी से घूम सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X