
निजामों का शहर हैदराबाद की बिरयानी और ऐतिहासिक इमारत चारमीनार दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इसके अलावा हैदराबाद एक और खास चीज के लिए विख्यात है और वह है, स्ट्रीट शॉपिंग...यहां के बाजारों से मोतियों की खरीददारी के साथ साथ आभूषणों और कढ़े हुए कपड़े आदि की शॉपिंग अच्छे से की जा सकती है।