Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »7 अक्टूबर से IRCTC करेगा वैष्णो देवी-अमृतसर यात्रा की शुरुआत, जानें टिकट मूल्य...

7 अक्टूबर से IRCTC करेगा वैष्णो देवी-अमृतसर यात्रा की शुरुआत, जानें टिकट मूल्य...

माता वैष्णो देवी के धाम की बात ही निराली है, वहां पहुंचकर एक अलग ही सुकून मिलता है, जिसे शब्दों में बयां करना शायद नामूमकिन है। करीब 12 चढ़ाई करने के बाद माता के दरबार में मत्था टेकना जैसे एक अलौकिक शक्ति भर देता है। उसके बाद करीब 2 किमी. ऊपर बाबा काल भैरव का मंदिर, जहां दर्शन करने पर ही माता का दर्शन पूरा माना जाता है। फिर बर्फीली चोटियों वाला एक खूबसूरत नजारा, जो बेहद आकर्षित करता है।

अधिकतर लोग जब माता वैष्णो देवी के धाम में मत्था टेकने जाते हैं तो वे इसके बाद अमृतर जरूर जाते हैं। जहां जलियांवाला बाग, स्वर्ण मंदिर और करीब 60 किमी. आगे वागा बॉर्डर देखने को मिलती है। जब मैं भी माता के दरबार में गया था तो मैंने भी यही किया था।

irctc package

IRCTC ने निकाला पैकेज

इसके लिए IRCTC की ओर से एक टूर पैकेज निकाला गया है, जो 7 दिन और 6 रात का होगा। इस पैकेज के अंतर्गत एक विशेष स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें माता वैष्णो देवी के दर्शन से लेकर जलियांवाला बाग, स्वर्ण मंदिर और वागा बॉर्डर तक का सैर कराया जाएगा। यह दार्शनिक यात्रा रांची से शुरू होगी।

vaishno devi

वैष्णो देवी-अमृतसर यात्रा रूट

इस ट्रेन की शुरुआत 7 अक्टूबर को रांची स्टेशन से होगी। कटरा रवानगी से पहले यह ट्रेन धनबाद, कुल्टी और जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों के लिए रुकेगी, फिर कटरा के लिए रवाना हो जाएगी। माता के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद ट्रेन अमृतसर के लिए रवाना हो जाएगी। जहां जलियांवाला बाग, स्वर्ण मंदिर और वागा बॉर्डर के लिए रुकेगी। यहां से यात्रा पूरी करने के बाद फिर रांची के लिए रवाना हो जाएगी।

golden temple

टूर पैकेज का टिकट मूल्य

7 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस पैकेज का टिकट मूल्य- 12,330 रुपये, 14,060 रुपये और 28,362 रुपये प्रति व्यक्ति है। इसमें क्रमश: स्लीपर क्लास (बजट), स्लीपर क्लास (स्टैंडर्ड) और 3-एसी (कम्फर्ट) शामिल है।

टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधा

इस टूर पैकेज में यात्रियों को तीन समय का भोजन, शहर में घूमने के लिए बस की सुविधा, जगह के बारे में जानकारी देने और सही से घुमाने के लिए एक टूरिस्ट गाइड की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्रत्येक यात्रियों को ट्रैवेल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X