Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »गिरनार पहाड़ियों तले बसा जूनागढ़

गिरनार पहाड़ियों तले बसा जूनागढ़

By Khushnuma

नवाबी ठाठ-बाट और शानोशौकत से खड़ा जूनागढ़ गुजरात के पर्यटन स्थलों में से एक है। जिसकी संस्कृति नवाबों और सम्राट अशोक के काल से जुडी हुई है। गुजरात में बहुत कम स्थान हैं, जो जूनागढ़ की तरह विविधता प्रदान करते हैं। जूनागढ़ शब्‍द का मतलबा "पुराना किले" जो शहर के मुख्य केंद्र में स्थित है। नवघन कुवो और अदी-कडी वव दो प्राचीन कुएं हैं, जिन्‍हें बनाया नहीं गया, बल्कि ठोस चट्टान को काटने पर चट्टान के केंद्र में 170 फीट की गहराई रसातल पर पानी पाया गया।

जूनागढ़ एक प्राचीन शहर है, क्‍योंकि यह चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक के शासन काल के दौरान अस्तित्व में आया। यहां के शिलालेख आपको उस दौर में ले जाते हैं, जब साका शासक महाक्षत्रप रुद्रदमन हुआ करते थे। मोहम्मद बहादुर खानजी के दौरान, जूनागढ़ के वर्तमान शहर की स्थापना की गई थी। तो चलिए सैर करते हैं गुजरात के पुरातन शहर जूनागढ़ की जहाँ आपको बेहद आकर्षक दर्शनीय स्थल मिलेंगे- ऊपरकोट, अशोक शिलालेख, दामोदर कुंड, चोरवाड़ बीच।
गोआईबिबो की तरफ से होटल और फ्लाइट बुकिंग में 65% की छूट

ऊपरकोट

ऊपरकोट

ऊपरकोट किला जूनागढ़ के मुख्य आकर्षणों में से एक है। इस किले में बने पुराने दो कुएं, मस्जिद और गुफाएं दर्शनीय हैं। इस किला में एक विशाल तोप रखी हुई है जो नीलम नाम की है। कहा जाता है कि जूनागढ़ के नवाब ने इस तोप को तुर्किस्तान के सुलतान से ली थी।

Image Courtesy:Bgag

अशोक शिलालेख

अशोक शिलालेख

अशोक शिलालेख सम्राट अशोक के काल की निशानी है। इस शिलालेख के पास आप दामोदर कुंड, चोरवाड़ बीच, सासरगीण, अभ्यारण और तुलसीदास के गर्म पानी के झरने आदि को करीब से देख सकते हैं।

Image Courtesy:Prashantsangani

कैसे जाएँ

कैसे जाएँ

सड़क मार्ग द्वारा- शहर के लिए बसें राज्य में राजकोट जैसे स्थानीय गंतव्य से और महाराष्ट्र के शहरों से उपलब्ध हैं। ऊना, अहमदाबाद, जामनगर और वेरावल जैसी जगहों से स्थानीय परिवहन भी उपलब्ध है।

रेल मार्ग द्वारा- जूनागढ़ में एक रेलवे स्टेशन है। राज्य के साथ आसपास के राज्यों के शहरों से स्थानों के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैं।

वायु मार्ग द्वारा- जूनागढ़ के लिए सबसे निकट हवाई अड्डा राजकोट हवाई अड्डा है, जो 104कि मी दूरी पर स्थित एक घरेलू हवाई अड्डा है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 8डी , राष्ट्रीय राजमार्ग 27 और एसएच 26 से होकर पहुँचा जा सकता है। राजकोट में जेट एयरवेज और एयर इंडिया की सेवाएं उपलब्ध हैं, जो जूनागढ़ को भारत के सभी प्रमुख शहरों से भी जोड़ता है।

Image Courtesy:Bgag

जूनागढ़ का किला

जूनागढ़ का किला

जूनागढ़ का किला नवाबी ठाठ-बाट का बेहद आकर्षक स्थल है। जो जूनागढ़ की शान को और बढ़ाता है।

Image Courtesy:Schwiki

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X