Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मालदीव से कम खूबसूरत नहीं है किशनगढ़ डम्पयार्ड, एक बार जरूर घूमें

मालदीव से कम खूबसूरत नहीं है किशनगढ़ डम्पयार्ड, एक बार जरूर घूमें

राजाओं की भूमि कहे जाने वाली राजस्थान, भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। यहां के ऐतिहासिक धरोहर, शानदार इमारतें और धार्मिक स्थलों के बारे में तो सभी जानते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में एक ऐसा भी जगह है जो आज के समय में पर्यटकों का खास आकर्षण बन गया है। ये स्थान बिल्कुल मालदीव का एहसास दिलाता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अजमेर सेे कुछ दूर पर स्थित किशनगढ़ डम्पयार्ड की, जहां की सुंदरता देख मानो ऐसा लगता है कि बर्फ की चादरों से यह स्थान ढका हुआ हो।

किशनगढ़ डम्पयार्ड, अपनी सुंदरता और मनोरम दृश्य के लिए खासा प्रसिद्ध है। यहां की खूबसूरती देखने के लिए हजारों पर्यटक आते हैं। इस डम्पिंग यार्ड को बर्फ की खान के रूप में भी जाना जाता है। लेकिन आपको बता दें कि यहां बर्फ की तरह दिखने वाले टीले असल में बर्फ नहीं होते। बल्कि ये संगरमरमर के काटने पर उससे निकला हुआ पाउडर होता है, जो काफी सुंदर दिखता है। आज के समय में ये स्थान राजस्थान का सबसे ज्यादा पिकनिक मनाने वाला स्थान बन चुका है और फोटोग्राफी के लिए काफी मशहूर है।

kishangarh dumping yard

किशनगढ़ डम्पिंग यार्ड को राजस्थान का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। मानसून के समय में यहां का नजारा स्विट्जरलैंड के बर्फीली वादियों से लगता है। यहां पर फिल्मों और गानों की शूटिंग भी की जाती है। फिल्मस्टार अनिल कपूर की मूवी 'थार' की शूटिंग भी यहां की जा चुकी है। इतना ही नहीं, यहां पर भारत के जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा की मूवी 'किस किस से प्यार करूं' की शूटिंग भी किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में हो चुकी है। इस डम्पिंग यार्ड में जब पानी भर जाता है तो वो पानी नीले रंग का दिखाई पड़ता है, जो बेहद आकर्षक दिखाई पड़ता है।

घूमने का सही समय

प्रीवेडिंग फोटोशूट के लिए मशहूर किशनगढ़ डम्पिंग यार्ड घूमने का सही सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक का है। अगर आप गर्मियों के समय में जा रहे हैं तो सुबह 11 बजे से पहले और शाम को 4 बजे के बाद जाएं। यहां शाम के समय में सूर्यास्त देखना काफी मनोरम दृश्य सा लगता है, जिसे देखने के लिए पर्यटक काफी दूर-दूर से आते हैं।

कैसे पहुंचे किशनगढ़ डम्पिंग यार्ड

यहां आप वायु, रेल या सड़क तीनों मार्गों से पहुंच सकते हैं। यहां का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा है, जो अजमेर से 135 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन अजमेर जंक्शन है, देश के तमाम बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X