Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कर्नाटक में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट हिल स्टेशंस, यहां लें सुकून के साथ एडवेंचर का भी मजा

कर्नाटक में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट हिल स्टेशंस, यहां लें सुकून के साथ एडवेंचर का भी मजा

कर्नाटक राज्य़ में वैसे तो घूमने के लिए काफी कुछ है, लेकिन जब घूमने की बात आती हैं तो लोगों को समझ नहीं आता कि कहां जाए। यहां राज्य के 10 बेहतरीन हिल स्टेशनों के नाम दिए गए हैं, जहां आप अपनों के साथ समय बिता सकते हैं।

कर्नाटक, दक्षिण का एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है, जहां ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक तीनों ही पर्यटन स्थल आपको आसानी से मिल जाएंगे, जहां जाकर आप सुकून के साथ अपनों के साथ समय बिता सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपके साथ राज्य के 10 बड़े ही खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में साझा करने जा रहे हैं, जहां आपको सुकून के साथ-साथ एडवेंचर का भी मजा लेने का एक मौका मिलेगा।

इन हिल स्टेशनों पर आपको हरियाली भरे पहाड़ों की सुंदरता देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आप यहां के बागान, झरनें, खूबसूरत नदियों को भी देख सकेंगे। इतना ही इन खास स्थानों पर आपको वन्यजीव अभयारण्य भी देखने को मिलेगा, जहां आप ट्रेकिंग व सफारी का भी आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यहां आम अपने रोमांच से भरे इस ट्रिप में एडवेंचर का भी मजा उठा सकते हैं, जो आपकी यात्रा को कभी न भूलने वाला बना देगा।

कर्नाटक के टॉप 10 हिल स्टेशन

चिकमगलूर हिल स्टेशन

चिकमगलूर हिल स्टेशन

कॉफी की खेती के प्रसिद्ध कर्नाटक का चिकमगलूर बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी पर्वतीय श्रृंखला के लिए जाना जाता है। यहां घूमने के लिए आपको काफी दर्शनीय स्थल मिल जाएंगे, जिनमें - हेब्बे फॉल्स, भद्रा वन्यजीव अभयारण्य। यहां आने वाले पर्यटक बाबा बुदनगिरी या केम्मनगुंडी तक ट्रेकिंग भी करते हैं, जो यहां की प्रसिद्ध पर्वत श्रृंखलाएं हैं।

कैसे पहुंचें - यहां का नजदीकी एयरपोर्ट मैंगलोर (150 किमी.) में स्थित है और नजदीकी रेलवे स्टेशन बिरूर (50 किमी.), कदुर (40 किमी.) और तारिकेरे (60 किमी.) है।

केम्मनगुंडी हिल स्टेशन (केआर हिल्स)

केम्मनगुंडी हिल स्टेशन (केआर हिल्स)

केम्मनगुंडी, चिकमंगलूर जिले का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन है का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है। ये खास स्थान अपने खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां आपको घूमने के लिए कई सारे झरने, पहाड़, उद्यान मिलेंगे। यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त देखना भी काफी पसंद किया जाता है। इस हिल स्टेशन की सबसे खास बात यह है कि यहां तक पहुंचने के लिए करीब 3 से 5 किमी. की ट्रेकिंग भी करनी पड़ती है।

कैसे पहुंचें - यहां का नजदीकी एयरपोर्ट मैंगलोर (80 किमी.) में स्थित है और नजदीकी रेलवे स्टेशन बिरूर रेलवे स्टेशन (34 किमी.) है।

कोडाचद्री हिल स्टेशन

कोडाचद्री हिल स्टेशन

कर्नाटक के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में शामिल कोडाचाद्री अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। झरनों और नदियों से भरा ये स्वर्ग सा स्थान किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। यहां ट्रेकिंग के लिए हर साल हजारों पर्यटक आते हैं और यहां की खूबसूरती के साथ अपना खास पल बिताते हैं। यह हिल स्टेशन अपने सूर्योदय और सूर्यास्त के खूबसूरत व बेहतरीन दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। यहां आपको किले, वन्यजीव अभयारण्य और मंदिर (कोल्लूर मूकाम्बिका मंदिर) भी देखने को मिलेगा, जो आपकी यात्रा को और भी शानदार बना देता है।

कैसे पहुंचें - यहां का नजदीकी एयरपोर्ट मैंगलोर (164 किमी.) में स्थित है और नजदीकी रेलवे स्टेशन कुंदपुरा (68 किमी.) में स्थित है।

सकलेशपुर हिल स्टेशन

सकलेशपुर हिल स्टेशन

हासन जिले में स्थित सकलेशपुर कर्नाटक के चर्चित हिल स्टेशनों में से एक है, जो पश्चिमी घाट में स्थित चाय, कॉफी और मसालों के बागानों के लिए जाना जाता है। यहां आपको कई ऐतिहासिक स्मारक और पुराने व रहस्य से भरे मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे। ट्रेकिंग करने वाले पर्यटकों के लिए ये हिल स्टेशन एक स्वर्ग की तरह है। यहां का सबसे लम्बा ट्रेक 50 किमी. के आसपास का है, इस बीच आपको कम से कम 25 झरने देखने को मिलेंगे, जो आपकी ट्रिप को एक रोमांचकारी ट्रिप में बदल देंगे।

कैसे पहुंचें - यहां का नजदीकी एयरपोर्ट मैंगलोर (132 किमी.) में स्थित है और नजदीकी रेलवे स्टेशन सकलेशपुर में ही स्थित है।

दांदेली हिल स्टेशन

दांदेली हिल स्टेशन

उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित दांदेली नदियों, झरनों और गुफाओं से भरा एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। हरियाली से भरे दृश्यों के साथ पर्वत श्रृंखलाएं देखने को मिलेगी, जहां की ताजी हवाएं आपकी ट्रिप को और भी शानदार बना देंगी। आसपास के लोग यहां अपनी साप्ताहिक छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं। यहां आपको कई बांध और मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे, जो पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यहां एक वन्यजीव अभयारण्य भी है।

कैसे पहुंचें - यहां का नजदीकी एयरपोर्ट हुबली (67 किमी.) में स्थित है और नजदीकी रेलवे स्टेशन धरवाड रेलवे स्टेशन (60 किमी.) के आसपास है।

सिरसी हिल स्टेशन

सिरसी हिल स्टेशन

दांदेली हिल स्टेशन के पास में ही स्थित सिरसी है, जो यहां का बेहद ही आकर्षक हिल स्टेशन है। उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित यह पर्यटन स्थल वन्यजीव प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिए खास महत्व रखता है। यहां आपको वनस्पति की कई दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी। इसके अलावा यहां आपको पक्षियों और कीड़ों की भी कई प्रजातियां देखने को मिलेगी, जो आपकी इस ट्रिप को और भी रोमांचकारी बना देगी। यहां आप ट्रेकिंग, कैंपिंग, राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर के भी मजे ले सकते हैं। इसके अलावा यहां आपको कई मंदिर और चर्च भी देखने को मिल जाएंगे।

कैसे पहुंचें - यहां का नजदीकी एयरपोर्ट हुबली (115 किमी.) में स्थित है और नजदीकी रेलवे स्टेशन गोकर्ण (73 किमी.) में स्थित है।

अगुम्बे हिल स्टेशन

अगुम्बे हिल स्टेशन

अगुम्बे हिल स्टेशन, कर्नाटक के शिमोगा और दक्षिण कन्नड़ जिले के बीच बसा एक छोटा और बहुत ही खूबसूरत गांव है। पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटियों में से एक अगुम्बे अपने हरियाली भरे पर्वतों के लिए जाना जाता है, जो किसी भी पर्यटक को एक पल में दीवाना बना सकता है। यहां के झरने और ट्रेकिंग भरे रास्ते प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

कैसे पहुंचें - यहां का नजदीकी एयरपोर्ट मैंगलोर (100 किमी.) में स्थित है और नजदीकी रेलवे स्टेशन उडुपी रेलवे स्टेशन (55 किमी.) है।

कुंदादरी हिल स्टेशन

कुंदादरी हिल स्टेशन

अगुम्बे हिल स्टेशन के पास में ही स्थित कुंदादरी एक पहाड़ी श्रृंखला है, जो काफी कम ही पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है। यही कारण है कि शहर के भीड़-भाड़ से दूर यहां लोग शांति के पल बिताने के लिए आते हैं। यहां की पहाड़ियों पर चलना एक रोमांच भरा अनुभव होता है, जिसे यहां आने वाला हर पर्यटक लेना चाहता है। यहां एक प्राचीन जैन मंदिर है, जिसको लेकर कहा जाता है कि यहां महान दिगंबर जैन भिक्षु आचार्य कुंडकुंड ने आश्रय लिया था। यहां घने जंगलों के बीच ट्रेकिंग करने का अपना अलग ही मजा है।

कैसे पहुंचें - यहां का नजदीकी एयरपोर्ट मैंगलोर (110 किमी.) में स्थित है और नजदीकी रेलवे स्टेशन शिमोगा (96 किमी.) में है।

बिलिगिरिरंगा हिल्स (बीआर हिल्स)

बिलिगिरिरंगा हिल्स (बीआर हिल्स)

बिलिगिरिरंगा हिल्स, कर्नाटक के जाने माने हिल स्टेशनों में से एक है, जिसे शॉर्ट में बीआर हिल्स भी कहा जाता है। यहां का सबसे प्रसिद्ध बिलिगिरी रंगास्वामी मंदिर और बिलिगिरी वन्यजीव अभयारण्य है, जिसे देखने के लिए हजारों लोग आते हैं। यहां आपको विभिन्न प्रजातियों की वनस्पतियां और जीवों को देखने का मौका मिलेगा, जो काफी रोमांच भरा भी होने वाला है। वन्यजीव प्रेमियों के यह स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं है। कावेरी और कपिला नदियां भी इसी पहाड़ी से होकर गुजरती हैं। यहां ट्रेकिंग के साथ-साथ पर्यटक रिवर राफ्टिंग का भी आनंद ले सकते हैं, जो बेहद रोमांचकारी होता है।

कैसे पहुंचें - यहां का नजदीकी एयरपोर्ट व नजदीकी रेलवे स्टेशन दोनों ही मैसूर में है, जो यहां से करीब 85 किमी. की दूरी पर स्थित है।

अंतरगंगे हिल स्टेशन

अंतरगंगे हिल स्टेशन

बैंगलोर के समीप स्थित अंतरगंगे हिल स्टेशन कोलार जिले में स्थित है। इस प्राकृतिक स्थान को इसकी हरियाली, पहाड़ों और गुफाओं के लिए जाना जाता है। यहां जो भी पर्यटक आते हैं, वो ट्रेकिंग करना काफी पसंद करते हैं। इस खास स्थान पर आपको काफी गुफाएं भी देखने को मिल जाएगी, जो कई सौ वर्ष पुरानी है। अंतरगंगे में स्थित काशी विश्वेश्वर मंदिर भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।

कैसे पहुंचें - यहां का नजदीकी एयरपोर्ट बैंगलोर (70 किमी.) में स्थित है और यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन कोलार (5 किमी.) में ही है।

अपनी यात्रा को और भी दिलचस्प व रोचक बनाने के लिए हमारे Facebook और Instagram से जुड़े...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X