
दिल्लीवासी करोलबाग़ स्थित हुनमान की 108 फीट की मूर्ति से तो काफी अच्छे से वाकिफ होंगे, क्यों कि जब भी आपने मेट्रो से सफर किया होगा तो यकीनन इसे देखा ही होगा। लेकिन अब दिल्ली वाले इस मूर्ति को करोल बाग़ में नहीं देख सकेंगे।
देश की राजधानी, दिल्ली से जुड़ी 18 दिलचस्प बातें!
हां, ताजा खबरों की माने तो मूर्ति को बढ़ते जाम के चलते कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है।दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध निर्माणों को लेकर नाराजगी जाहिर की है और अथॉरिटीज से कहा कि वे सेंट्रल दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के लिए करोल बाग में लगी 108 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा को एयरलिफ्ट करके दूसरी जगह लगाने पर विचार करें।