Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »प्रकृति के प्रकोपों को सहने वाला एमपी के मांडू के कुछ प्रमुख अट्रैक्शंस

प्रकृति के प्रकोपों को सहने वाला एमपी के मांडू के कुछ प्रमुख अट्रैक्शंस

By Syedbelal

मांडू, मांडवगढ़ या शादियाबाद, एक ऐसी खुशियों से भरी भूमि है जिसने समय और प्रकृति के प्रकोपों को सहा है। आज, मांडू पर्यटन की दृष्टि से पीछे नहीं है। मालवा की पारंपरिक दाल , दाल - बाटी और मालपुआ व अन्‍य मालवा भोजन के साथ मध्‍यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मालवा उत्‍सव का आयोजन किया जाता है जो पर्यटकों को यहां आने का सबसे अच्‍छा मौका प्रदान करता है।

मांडू का पर्यटन, इतिहास की दृष्टि से काफी पुराना है और यहां पर्यटक पिछले कई साल से सैर के लिए आते है। इस शहर में वास्‍तुकला के कई अद्भुत नमूने जैसे - दरवाजा, मस्जिद और महल, किलो के दरवाजे और स्‍मारकों के प्रदेश द्वार आदि स्थित है। भारत की पहली संगमरमर संरचना होसांग मकबरा भी मांडू में ही स्थित है, इसके बारे में कहा जाता है कि ताजमहल को बनाने के लिए इसी मकबरे से प्रेरणा ली गई थी।

Read : देवी के मासिक धर्म से लाल होता ब्रह्मपुत्र, तांत्रिक, बलि सच में, बड़ा विचित्र है कामाख्या देवी मंदिर

यह मकबरा, मांडू के पर्यटक स्‍थलों की सैर का विनम्र हिस्‍सा है। तो आइये आज अपने इस आर्टिकल के जरिये हम आपको ले चलते हैं मध्य प्रदेश के इस गौरवशाली शहर मांडू कि सैर पर। आज हम आपको बताएँगे मांडू के उन अट्रैक्शनों के बारे में जिनकी यात्रा आपको अवश्य करनी चाहिए।

कैसे जाएं मांडू

कैसे जाएं मांडू

मांडू तक पहुंचने के लिए एयर, रेल और सड़क तीनों ही साधन उपलब्‍ध है। मांडू एक छोटा सा शहर है लेकिन फिर भी यहां तक वायु मार्ग के द्वारा इंदौर के रास्‍ते से आसानी से पहुंचा जा सकता है। मांडू का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर हवाई अड्डा है जो मांडू से 100 किमी. की दूरी पर स्थित है। इस एयरपोर्ट से भारत के प्रमुख शहरों के लिए नियमित उड़ाने भरी जाती है जिनमें दिल्‍ली, मुम्‍बई, ग्‍वालियर और भोपाल शामिल है। इसके अलावा आप ट्रेन से भी यहां आ सकते हैं।मांडू का निकटतम रेलवे स्‍टेशन रतलाम है जो मांडू से सड़क मार्ग द्वारा 105 किमी. की दूरी पर स्थित है। देश के सभी शहरों से ,मांडू सड़क मार्ग द्वारा जुड़ाहुआ है अतः आप बस या टैक्‍सी के माध्यम से भी यहां पहुँच सकते हैं।
फोटो कर्टसी - nevil zaveri

बाज बहादुर महल

बाज बहादुर महल

बाज बहादुर महल, 16 वीं सदी की एक इमारत है जिसमें बड़ा सा आंगन, बड़ा सा हॉल और एक छत शामिल है, यहां से पर्यटकों को सांस को थाम लेने वाला दृश्‍य देखने को मिलता है। इस महल को देखने के लिए दूर - देश से यानि सारी दुनिया से पर्यटक आते है। यह महल, रूपमती और बाज बहादुर के बीच की प्रेम कहानी के दूसरे पहलू को दिखाता है जो धर्म और दुनियादारी से परे थी।
फोटो कर्टसी - Bernard Gagnon

जामी मस्जिद

जामी मस्जिद

जामी मस्जिद का निर्माण, 1454 में गौरी राजवंश के शासकों के द्वारा करवाया गया है जो आज भी इतिहास का एक मूक दर्शक बनकर खड़ा है। यह स्‍थल, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्‍व रखती है। यहां के खंभे और रास्‍ते, मसिजद के बारे में आत्‍मविश्‍लेषण करने का समय प्रदान करते है और जीवन के व्‍यस्‍त समय के बीच में आपको शांति प्रदान करते है। इस इमारत की भव्‍यता दमिश्‍क की महान मस्जिद की याद ताजा करती है।
फोटो कर्टसी - Bernard Gagnon

जहाज़ महल

जहाज़ महल

जहाज महल, मांडू का एक खूबसूरत, अच्‍छी तरह से रखी गई, ऐतिहासिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है। यह महल दो झीलों कापुर तालाब और मुंज तालाब के बीच बना हुआ है जो देखने में जहाज के जैसा दिखता है। इस महल को खिजली राजवंश के घिया - उद - दीन खिजली के द्वारा बनवाया गया था। यह महल व्‍याभिचारी राजा की कई बीबियों का निवास स्‍थान था।
फोटो कर्टसी - Bernard Gagnon

बाघ गुफाएं

बाघ गुफाएं

बाघ गुफाएं, मांडू के पास में ही स्थित है जो नौ गुफाओं के समूह है और बौद्ध धर्म से जुड़ी हुई है। इन गुफाओं की भीतरी दीवारों पर सुंदर अलंकरण बना हुआ है जो मांडू में देखने लायक स्‍थल है। इन गुफाओं को सही से दिनांकित नहीं किया जा सकता है लेकिन फिर भी यह लगभग 400 से 700 ई.पू की होगी। सबसे खास बात यह है कि यह गुफाएं आज तक प्रकृति की मार से बची हुई है और इतने लम्‍बे समय होने के बावजूद भी उल्‍लेखनीय है।
फोटो कर्टसी - Nikhil2789

रूपमती पॉवेलियन

रूपमती पॉवेलियन

रूपमती पॉवेलियन, उस काल की सबसे प्रचलित प्रेम गाथा की गवाह है। इस मंडप में अभी भी रानी रूपमती और बाज बहादुर की प्रेम गाथा एक गवाही के रूप में विख्‍यात है। यह प्रेम कहानी, धर्म और दुनिया के कई बंधनों से दूर एक प्रेम गाथा है जो मांडू की धरती से जुड़ी हुई है।
फोटो कर्टसी - Bernard Gagnon

दाई का महल

दाई का महल

दाई का महल एक महत्‍वपूर्ण पर्यटन स्‍थल है। मांडू एक समृद्ध राज्‍य था, यहां के स्‍मारक, महल और इमारतें, प्रकृति के कई प्रकोपों से बच गए और आज भी मांडू के इतिहास की समृद्ध गाथा गाते है। दाई का महल, मांडू शहर के बीचों - बीच स्थित है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है नर्स यानी सेवा करने वाली। गौरतलब है कि नर्स को सारी दुनिया में विभिन्‍न कारणों के लिए हर संस्‍कृति में रॉयल्‍टी द्वारा नियोजित किया जाता था।
फोटो कर्टसी - Zishaan

दरिया खान का मकबरा

दरिया खान का मकबरा

दरिया खान का मकबरा, मांडू का एक महत्‍वपूर्ण कलाकृति है। इस मकबरे की सैर करने का मतलब है कि आप किसी और युग की सैर कर रहे है, यहां आकर पर्यटक कलाकृति और बारीक नक्‍काशी को देख सकते है जो बेहद अद्भुत है। जैसा कि इसके नाम से ही स्‍पष्‍ट है कि यह दरिया खान की कब्र और उनके विश्राम का अंतिम स्‍थल है। यह मकबरा, होसाई गांव और रेवा कुंड के बीच में स्थित है, यह लोकेशन पर्यटकों के बीच आसपास स्थित अन्‍य स्‍थानों की अपेक्षा काफी रोचक है।
फोटो कर्टसी - Varun Shiv Kapur

हिंडोला महल

हिंडोला महल

हिंडोला महल, मांडू की शाही इमारतों में से एक है। इसे होसांग शाह के शासनकाल के दौरान बनाया गया था। इस महल का उपयोग मुख्‍य रूप से दरबार के रूप में किया जाता था जहां राजा बैठकर अपनी प्रजा की समस्‍याओं को सुनते थे। हिंडोला महल का शाब्दिक अर्थ होता है - झूलती जगह। यह महल पुराने समय के राज्‍यों और शासन की भव्‍यता का प्रतीक है।
फोटो कर्टसी - Bernard Gagnon

होसांग मकबरा

होसांग मकबरा

होसांग मकबरा, भारत की पहली संगमरमर संरचना है और यह अफगान स्‍थापत्‍य कला का बेहतरीन उदाहरण है। इस मकबरे की अविश्‍सनीय गुंबदें और मेहराबें, ताजमहल के लिए प्रेरणा रही थी। इस मकबरे के द्वार पर नीले तामचीनी सितारें और दक्षिण द्वार पर कमल के फूल यहां की संरचना को आकर्षक बनाते है।
फोटो कर्टसी - Bernard Gagnon

रेवा कुंड

रेवा कुंड

रेवा कुंड एक अन्‍य स्‍मारक है जो बाज बहादुर और रूपमती की प्रेम कहानियों को समर्पित है। रेवा कुंड एक कृत्रिम झील है जिसे बाज बहादुर ने रूपमती मंडप में पानी की आपूर्ति के लिए बनवाया था। इस झील में प्राकृतिक प्रसिद्धि के अलावा धार्मिक प्रकृति भी है। इस क्षेत्र की अन्‍य झीलों की तरह, यह झील भी वर्तमान में अस्तित्‍व में है जिसे यहां के हिंदूओं के द्वारा संरक्षण में रखा गया है।
फोटो कर्टसी - Bernard Gagnon

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X