
पथरीले रास्तों पर ट्रैकिंग के लिए कुछ सॉलिड टिप्स ,जो बनाये चलना आसान
चोटी पर पहुंचकर ट्रेक को खत्म करने के बाद जब आप नीचे झांकते हैं तो वह एकदम भौचक्का करने वाला होता है। ट्रैकिंग खत्म करने के बाद गर्म चाय जो थकान को मिटाती है, वो एक अलग ही एहसास होता है, फिर वहां के स्थानीय लोगो के साथ खाना इस ट्रैकिंग को और यादगार बना देता है। हालांकि, इस दौरान संघर्ष तो काफी होता है, जैसे पसीना, जोड़ों और पैर में दर्द लेकिन ट्रेक खत्म करने की ख़ुशी इन सब को भुला देती है।
एडवेंचर के शौकीनों के लिए किसी तीर्थ से कम नहीं हैं भारत के ये शहर
खूबसूरत रोमांटिक परिदृश्य से लेकर उबड़खाबड़ मैदान आदि देख सकते हैं..तो आइये जानते हैं भारत के कुछ बेहद ही खूबसूरत ट्रैकिंग रूट्स,